क्षत्रिय समाज ने अखिलेश प्रताप सिंह की अध्यक्षता मे किया भव्य होली मिलन समारोह

मुख्य अतिथि संग खेली फूलों की होली

कृष्णा यादव,तमकुहीराज /कुशीनगर। नगर पंचायत सेवरही ब्रह्म देवगीरी वार्ड में स्थित आर एन सिंह जी एस एकाडमी स्कूल के परिसर में क्षत्रिय समाज के लोगों ने रविवार को होली मिलन समारोह का आयोजन किया।

यह भी पढ़ें :गांव वाला वेलफेयर फाउंडेशन के द्वारा होली मिलन एवं पत्रकार सम्मान समारोह संपन्न

जिसमें मुख्य अतिथि पूर्व विधायक व राष्ट्रीय प्रवक्ता अखिलेश प्रताप सिंह, अध्यक्षता शिक्षक बृजनरायण सिंह व कार्यक्रम का सफल संचालन शिक्षक अशोक कुमार सिंह ने किया।लोगों ने एक-दूसरे को अबीर व गुलाल लगाकर होली की बधाई दी एवं फूलों की वर्षा कर मुख्य अतिथि संग खेली फूलों की होली।

इस दौरान मुख्य अतिथि अखिलेश प्रताप सिंह ने कहा कि क्षत्रिय समाज के रक्षक होते हैं।आज के दौर में संगठित होकर रहने पर किसी की रक्षा की जा सकती है. उन्होंने समाज की कुरीतियों को दूर करने व अपने बच्चों को उच्च शिक्षा दिलाने के लिए पहल करने का आह्वान किया।

कार्यक्रम को करणी सेना के युवा जिलाध्यक्ष अनुराग सिंह,राम प्रताप सिंह, आनन्देश्वर सिंह,राणा प्रताप सिंह, निर्भय सिंह, मुकेश सिंह राघव, ओमप्रकाश सिंह, अविनाश प्रताप सिंह, संतोष सिंह उर्फ खोखा सिंह,परमहंस सिंह,आदि ने सम्बोधित किया। आयोजक अमित कुमार सिंह व मनोज सिंह ने सभी का संयुक्त रूप से सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।

इस अवसर पर एडवोकेट नवल-किशोर सिंह, ओमप्रकाश सिंह, विशाल सिंह, बीर बहादुर सिंह, अंकुश सिंह, राहुल सिंह, आशुतोष सिंह,तपन सिंह,विजय सिंह,लंकेश सिंह,वृजेश सिंह आदि शामिल रहे। सभी ने रंग गुलाल लगाकर गले मिल कर एक दुसरे को शुभकामनाएं दी।

यह भी पढ़ें :पुलिस अधीक्षक देवरिया द्वारा होली मिलन समारोह का आयोजन, पुलिस बल को दी बधाई

पुलिस अधीक्षक देवरिया द्वारा होली मिलन समारोह का आयोजन, पुलिस बल को दी बधाई

घनश्याम मणि,देवरिया। जनपद देवरिया में होली व रमजान पर्व को शांतिपूर्ण एवं सकुशल सम्पन्न कराने हेतु पुलिस अधीक्षक देवरिया विक्रांत वीर द्वारा पुलिस आवास परिसर में एक भव्य होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया।

यह भी पढ़ें :जनपद में शांति और सौहाद्रपूर्ण वातावरण में मनाया गया होली का त्यौहार

इस अवसर पर जनपद के समस्त राजपत्रित अधिकारी, थाना प्रभारी तथा जनपदीय पुलिस बल की उपस्थिति रही। कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक ने सभी पुलिसकर्मियों को बधाई देते हुए उनके अथक प्रयासों और समर्पण की सराहना की।

होली व रमजान महीने के दूसरे जुम्मे की नमाज पर उत्कृष्ट पुलिस व्यवस्था

देवरिया पुलिस प्रशासन द्वारा होली एवं रमजान महीने के दूसरे जुम्मे की नमाज के दौरान जनपद में कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए व्यापक सुरक्षा प्रबंध किए गए थे। जनपद के समस्त थाना प्रभारियों, पुलिस बल एवं प्रशासनिक अधिकारियों ने पूरी तत्परता से कार्य किया, जिससे जनपद में दोनों पर्व शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हुए। पुलिस अधीक्षक श्री विक्रांत वीर ने इस सफलता का श्रेय जनपद पुलिस की सतर्कता, कुशल रणनीति और कर्तव्यपरायणता को दिया।

होली मिलन समारोह एवं सुंदरकांड पाठ का आयोजन

होली मिलन समारोह के अवसर पर पुलिस आवास परिसर में सुंदरकांड पाठ का भी आयोजन किया गया। इस आध्यात्मिक आयोजन में जनपद के समस्त पुलिस अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहे। सुंदरकांड पाठ के दौरान शांति, सौहार्द और एकजुटता का संदेश दिया गया। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक, क्षेत्राधिकारीगण, थाना प्रभारीगण, पुलिस लाइन के अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे । सभी ने आपस में अबीर-गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दीं और सौहार्दपूर्ण वातावरण में पर्व का आनंद लिया ।

पुलिस अधीक्षक ने अपने संबोधन में कहा कि –

“जनपद की शांति एवं सौहार्द को बनाए रखना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। होली व रमजान के दौरान समस्त पुलिस बल ने अत्यंत समर्पण और अनुशासन के साथ कार्य किया, जिसके कारण किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना नहीं हुई। मैं सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को इस सफलता के लिए बधाई देता हूँ।”

सार्वजनिक सुरक्षा के प्रति पुलिस की प्रतिबद्धता

देवरिया पुलिस की ओर से यह आश्वासन दिया गया कि आगामी त्योहारों एवं महत्वपूर्ण आयोजनों में भी पूरी मुस्तैदी से कार्य किया जाएगा। पुलिस बल का मुख्य उद्देश्य जनसुरक्षा, शांति और सौहार्द को बनाए रखना है। इस कार्यक्रम के माध्यम से पुलिस प्रशासन ने समाज को सांप्रदायिक सौहार्द, समरसता और कर्तव्यनिष्ठा का संदेश दिया।

यह भी पढ़ें :पुलिस कार्रवाई के खिलाफ एबीपीएसएस का कड़ा ऐतराज