हर-हर महादेव के जयघोष से गूंजे शिवालय

ब्रह्ममुहूर्त से ही श्रद्धालुओं ने शुरू कर दिया जलाभिषेक,लगी रही भीड़

शिव मंदिरों के बाहर लगा रहा मेला

खुर्शीद आलम सिद्दीकी,पडरौना /कुशीनगर। महाशिवरात्रि के अवसर बुधवार को शिवालयों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। आस्था की लगी भीड़ में सुरक्षा में तैनात पुलिस वाले के भी पसीने छूट गए। मंदिरों के गर्भगृह से लेकर बाहर सड़क तक श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। प्रमुख मंदिरों में भीड़ अधिक रही। श्रद्धालुओं ने भांग, धतूर, बेल पत्र, पुष्प, बेर, दूध और जल से भरे कलश से भगवान शिव का जलाभिषेक कर परिवार की सुख-समृद्धि और खुशहाली की प्रार्थना की।

यह भी पढ़ें :उत्तर प्रदेश बार काउंसिल के निर्देश पर कल पूर्ण रूप से बंद रहेगा तहसील में न्यायिक कार्य

पडरौना नगर के शिवाला मंदिर, बुढ़िया माई मंदिर, लखरांव मंदिर, अंबे मंदिर, खिरकिया मंदिर स्थित शिवालयों सहित छावनी के महादेव मंदिर एवं भन्नुनाथ मंदिर, लमुहा शिवमंदिर, करहिया शिवमंदिर, रामपुर मटिहनिया स्थित प्राचीन शिवमंदिर सहित सभी शिवालयों में पूजा-अर्चना और जलाभिषेक के लिए सुबह से ही श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा।

श्रद्धालुओं ने शिवालयों में जलाभिषेक कर जयकारे लगाए। महाशिवरात्रि के अवसर पर इन मंदिरों के परिसर में मेला लगा रहा। सिद्घनाथ सिधुआ बाबा मंदिर में भी जलाभिषेक के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ दिन भर लगी रही।

इस दौरान सिधुआ स्थान मदिर के मंहत योगेश्वर नाथ त्रिपाठी,शैलेश मिश्रा,सुरेश दास साधु बाबा, अजीत कुमार आशीष त्रिपाठी सहित सरदारों की सुरक्षा व्यवस्था में चौकी प्रभारी आकाश सिंह अन्य लोग मौजूद थे।

यह भी पढ़ें :भारत सरकार द्वारा अधिवक्ता एक्ट में किया जा रहे हैं संशोधन के विरोध में अधिवक्ता संघ ने किया धरना प्रदर्शन

भारत सरकार द्वारा अधिवक्ता एक्ट में किया जा रहे हैं संशोधन के विरोध में अधिवक्ता संघ ने किया धरना प्रदर्शन

भारत सरकार द्वारा अधिवक्ता एक्ट में किया जा रहे हैं संशोधन के विरोध में अधिवक्ता संघ ने किया धरना प्रदर्शन 

सम्पादक,संजय श्रीवास्तव,तमकुही राज /कुशीनगर । उत्तर प्रदेश के वकीलों ने अधिवक्ता संशोधन विधेयक 2025 के खिलाफ राज्यव्यापी विरोध प्रदर्शन किया। इस विधेयक के माध्यम से केंद्र सरकार अधिवक्ता अधिनियम 1961 में संशोधन करने की योजना बना रही है, जिससे बार काउंसिल की स्वायत्तता प्रभावित हो सकती है।

यह भी पढ़ें :उत्तर प्रदेश बार काउंसिल के निर्देश पर कल पूर्ण रूप से बंद रहेगा तहसील में न्यायिक कार्य

वकीलों का मानना है कि प्रस्तावित संशोधन से बार काउंसिल की स्वायत्तता कमजोर होगी, क्योंकि इससे केंद्र सरकार बार काउंसिल को अनिवार्य निर्देश जारी कर सकेगी, और भविष्य में समितियों का नेतृत्व जजों द्वारा किया जाएगा, न कि काउंसिल के सदस्यों द्वारा।

कुशीनगर में, अधिवक्ताओं ने बस गांधी चौक चौराहे पर धरना दिया, जिससे एक घंटे तक यातायात बाधित रहा। तमकुहीराज तहसील बार एसोसिएशन के बार सध के अध्यक्ष विनोद सिंह पटेल की अध्यक्षता में भारत सरकार द्वारा अधिवक्ता एक्ट में किया जा रहे हैं संशोधन के विरोध में संघ ने जुलूस निकाल कर विरोध प्रदर्शन करते हुए न्यायिक कार्यों से विरत रहे

इस विरोध के दौरान, वकीलों ने अधिवक्ता संरक्षण अधिनियम लागू करने, 10 लाख रुपये का मेडिक्लेम और मृत्यु पर 10 लाख रुपये का बीमा क्लेम देने की मांग की।

यह भी पढ़ें :मनोकामना पूर्ण करने वाले स्वयंभू बाबा पथलेश्वरनाथ की महिमा और बाबा से जुड़े चमत्कार का वर्णन

तमकुही राज से वाराणसी पूर्वांचल एक्सप्रेसवे मे अधिग्रहित भूमि के मुआवजा का तहसील सभागार में एडीएम प्रशासन ने की समीक्षा बैठक

किसानों को अगर मुआवजे में किसी प्रकार की आपत्ति है तो कानूनी तरीके से अपनी लड़ाई लड़ सकते हैं- एडीएम कुशीनगर

कृष्णा यादव,तमकुहीराज/ कुशीनगर। एन एच 727 बी तमकुही राज से वाराणसी को जोड़ने वाली पूर्वांचल एक्सप्रेसवे सड़क में किसानों की भूमि का अधिग्रहण के बाद मुआवजा की राशि का भुगतान के लिए प्रशासन स्तर पर करवाई जा रही है। जिसकी समीक्षा के लिए सोमवार को एडीएम प्रशासन ने तमकुहीराज तहसील सभागार में समीक्षा बैठक की।

यह भी पढ़े :सामूहिक कन्या विवाह के अवसर पर 21 जोड़ों ने अग्नि को साक्षी मानकर गृहस्थ जीवन में प्रवेश किया

जिसमें किसानों की भूमिका प्रपत्र जमा कराने के लिए तथा उनको मुआवजा का तत्काल भुगतान करने की कार्रवाई की जांच में कानूनगो गाजीपुर में बताया कि तमकुही राज तहसील के 7 गांव से 1527 किसानों को अधिग्रहित की गई है। अब तक 48 प्रतिशत यानी 700 किसान को मुआवजा का भुगतान किया जा चुका है। आवासीय भूखंडों के मामले में 208 में से 162 लोगों का सहमति पत्र मिल गया है।

शेष किसान अभी अपना सहमति पत्र नहीं जमा किए हैं ।उन किसानों का आरोप है कि राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के द्वारा अभिग्रहण के दौरान तमकुही राज सर्किल रेट से बहुत कम मुआजा दिया जा रहा है। साथ ही भूखंडों का मुआवजा आवासीय रेट सेभी काम लगाया गया है। वर्तमान मानक से बहुत कम दर पर आवासीय भूखंडों में बने पक्का मकान का मेजरमेंट रेट सर्किल रेट से बहुत कम दर्शाया गया है।

जिसको इस समस्या के समाधान के लिए प्रशासन से किसानों में नाराजगी जाहिर है बहुत से किसान अपना प्रपत्र जमा नहीं कर रहे हैं मौके पर नाराजगी व्यक्त कर रहे हैं। इस समस्या के समाधान के लिए एडीएम प्रशासन ने कहा कि किसान जो मुआवजा मिल रहा है उसे स्वीकार करें। अगर किसी किसान को आपत्ति है तो न्यायिक प्रक्रिया के तहद अपनी बात को न्यायालय में कह सकते हैं तथा बाद भी दाखिल कर सकते हैं।

उन्होंने तहसील प्रभारी राजस्व निरीक्षक वेद प्रकाश उपाध्याय को सहमति पत्र लेने में आ रही दिक्कतों को दूर करने का निर्देश दिया। समीक्षा बैठक के दौरान अधिग्रहित भूमि से कोई किसान उपस्थित नहीं रहा।

समीक्षा के दौरान नायब तहसीलदार लक्ष्मी वर्मा प्रभारी राजस्व निरीक्षक वेद प्रकाश उपाध्याय अश्वनी राय वार संघ के महामंत्री अजय राय आदि लोग उपस्थित रहे।

यह भी पढ़े :कुशीनगर में 11 सौभाग्यशाली कन्याओं का सामाजिक विवाह 7 मार्च को 

जनता के खोए हुए 117 मोबाइल फोन बरामद

मोबाइल फोन स्वामियों को किया गया सुपुर्द, मोबाइल पाकर खिले चेहरे

मनीष ठकुराई,कुशीनगर। जिले में सर्विलांस टीम ने सराहनीय कार्य करते हुए जनता के खोए हुए मोबाइल फोन को बरामद कर उनके स्वामियों को वापस दिलाया है।कुशीनगर एसपी संतोष कुमार मिश्रा द्वारा जनता के खोये हुए मोबाइल के संबंध में प्राप्त शिकायत के आधार पर सर्विलांस सेल को गुमशुदा मोबाइल फोन की बरामदगी हेतु निर्देशित किया गया था।

यह भी पढ़े :अपर जिला अधिकारी कुशीनगर की अध्यक्षता में थाना समाधान दिवस आयोजित

जिसके क्रम में सर्विलांस सेल की टीम ने कुल 117 अदद विभिन्न कम्पनियों के मल्टी मीडिया मोबाइल सेटों को बरामद करने में सफलता प्राप्त की गई। इनमें विभिन्न कंपनियों के मोबाइल शामिल थे। बरामद किए गए मोबाइल सेटों की कुल कीमत लगभग 27 लाख रुपए है।

शनिवार को बरामद मोबाइल सेटों को पुलिस कार्यालय के सभागार में उनके स्वामियों को सुपुर्द किया गया। खोए हुए अपने मोबाइल फोन वापस पकड़ लोगों के चेहरे खिल उठे। उन्होंने एसपी व सर्विलांस टीम को आभार व्यक्त किया।

इस सराहनीय कार्य करने वाली सर्विलांस टीम को पुलिस अधीक्षक ने 25 हजार रुपये के नकद पुरस्कार से पुरस्कृत कर उनका मनोबल बढ़ाया।

यह भी पढ़े :21वर वधू जोड़ों को श्री कृष्ण गौशाला में आशीर्वाद देगें गणमान्य महानुभाव

अपर जिला अधिकारी कुशीनगर की अध्यक्षता में थाना समाधान दिवस आयोजित

एसडीएम तमकुहीराज अपर पुलिस अधीक्षक कुशीनगर ने सुनी फरियादियों की फरियाद तथा किया समाधान

कृष्णा यादव,तमकुहीराज/ कुशीनगर। स्थानीय थाना पर आयोजित थाना समाधान दिवस अपर जिलाधिकारी वैभव मिश्रा अपर पुलिस अधीक्षक रितेश कुमार सिंह की उपस्थिति में संपूर्ण थाना समाधान दिवस का आयोजन शनिवार के दिन आयोजित हुआ।

यह भी पढ़े :जनसंख्या के आधार पर सबको भागीदारी देने का कार्य करेगी जन अधिकार पार्टी-शिवकन्या कुशवाहा

एसडीएम तमकुही राज ऋषभदेव राज पुंडीर तमकुही राज थाना अध्यक्ष अमित शर्मा दिनेश कुमार साहनी चंद्रशेखर राम पुलिस चौकी इंचार्ज संदीप सिंह चौकी इंचार्ज डिवनी चौकी इंचार्ज समउर राहुल सिंह महिला थाना अध्यक्ष अंजली सिंह तथा राजस्व विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

थाना दिवस पर क्षेत्र के काफी लोगों ने अपनी अपनी शिकायती पत्र लेकर शिकायत दर्ज करायी। जिसमें कुछ लोग निराशा पूर्ण वापस चले गए। थाना समाधान दिवस में कुल 11 मामले आए जिसमें से राजस्व विभाग के 9 तथा पुलिस विभाग से संबंधित 02 मामले थे। पुलिस विभाग से संबंधित एक मामले को संज्ञान में लेते हुए अपर पुलिस अधीक्षक रितेश कुमार सिंह ने तुरंत एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई करने का आदेश दिया। राजस्व विभाग के दो मामलों का मौके पर निस्तारण किया गया 07 मामलों को संबंधित विभाग के अधिकारियों को देकर के एसडीएम ने समाधान समय से करने का आदेश दिया। तथा राजस्व संबंधी दो मामलों का निस्तारण अपर जिला अधिकारी के द्वारा किया गया।

समाधान दिवस पर अपर जिलाधिकारी वैभव मिश्रा ने कहा कि जनता की समस्याओं का समाधान के लिए सरकार द्वारा चलाए जा रहे संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर शिकायतों को सुनने के बाद उसका निस्तारण किया जाता है जिससे जनता को त्वरित लाभ तथा समस्याओं का समाधान हो जाता है। इस अवसर पर कानूनगो वेद प्रकाश उपाध्याय अशोक कुमार वर्मा अश्वनी राय इत्यादि लेखपाल मौजूद रहे।

भारत सरकार द्वारा संशोधित अधिवक्ता एक्ट के विरोध में तमकुही राज में अधिवक्ताओं ने काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन किया

संशोधित कानून की प्रतियां जलायी तथा न्यायिक कार्य से विरत रहते हुए महामहिम राज्यपाल को उप जिलाधिकारी के माध्यम से ज्ञापन भेजा

कृष्णा यादव,तमकुही राज /कुशीनगर। बार एसोसिएशन तमकुही राज कुशीनगर के अधिवक्ताओं ने भारत सरकार द्वारा लाए गए काला कानून के विरोध में शुक्रवार के दिन काली पट्टी बांधकर तहसील परिषद में प्रदर्शन करते हुए विरोध प्रगट किया तथा उप जिला अधिकारी तमकुही राज ऋषभ देवराज पुंडीर के माध्यम से पत्रक महामहिम राज्यपाल को भेज कर काले कानून को वापस लेने की मांग किया है।

यह भी पढ़े :जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती शिव कन्या कुशवाहा का तमकुही राज में समाजवादियों ने किया भव्य स्वागत

बुधवार के दिन अधिवक्ता बार एसोसिएशन के अध्यक्ष विनोद सिंह पटेल के नेतृत्व में तहसील मुख्यालय की सड़कों पर प्रदर्शन करते हुए कानून के विरोध में नारेबाजी की तथा इस कानून को भारत सरकार से वापस लेने का मांग पत्र महामहिम राज्यपाल को भेजा।

इस अवसर पर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष विनोद सिंह पटेल ने कहा कि पूरे भारतवर्ष में अधिवक्ता समाज भारत सरकार के द्वारा लाए गए कानून धारा 35 (1) अधिवक्ता हित में नहीं है अधिवक्ता इस कानून का पूरे भारतवर्ष के अंदर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। बार काउंसिल उत्तर प्रदेश के आह्वान पर तमकुही राज तहसील में भी इस काले कानून के विरोध में विरोध प्रदर्शन जारी है।

अधिवक्ता समाज के साथ अगर सरकार अन्याय करती है तो अधिवक्ता समाज इसका पुरजोर विरोध करेगा साथ ही कहा कि अधिवक्ताओं के विरोध को सरकार नजर अंदाज नहीं सकती है क्योंकि पाकिस्तान के अंदर अधिवक्ताओं के विरोध के चलते ही पाकिस्तान की सरकार चली गई थी कानून के साथ सोच विचार कर ही सरकार को कोई निर्णायक कदम बढाना चाहिए भारतवर्ष के अंदर अधिवक्ता समाज इस कानून का विरोध कर रहा है।

भारत सरकार के कानून मंत्री को पुनः विचार करने की जरूरत है अगर यह कानून वापस नहीं लिया गया तो अधिवक्ता संघ आंदोलित होगा जिसकी सारी जिम्मेदारी सरकार की होगी। इस अवसर पर अध्यक्ष विनोद सिंह पटेल महामंत्री अजय राय पूर्व अध्यक्ष अशोक कुमार राय अमरनाथ सिंह घनश्याम कुशवाहा दीपक पांडे आर्यन पांडे पुष्कर ना श्रीवास्तव एच एन सिंह प्रदीप श्रीवास्तव जमील अहमद मतीउल्लाह अंसारी आदि समस्त अधिवक्ता गण उपस्थित रहे।

क्या है धारा 35

 राजस्व संहिता की धारा 35

तहसीलदार को धारा 33 या 34 के तहत किसी रिपोर्ट या तथ्य के आधार पर उद्घोषणा जारी करने और जांच करने का अधिकार देती है इसके तहत तहसीलदार अधिकार अभिलेख (खतौनी ) में बदलाव कर सकता है। यदि मामला विवादित है तो तहसीलदार विवाद का निपटारा करेगा और जरूरी होने पर अधिकार अभिलेख (खतौनी) में बदलाव का आदेश देगा।

तहसीलदार के आदेश से असंतुष्ट कोई व्यक्ति आदेश के खिलाफ 30 दिनों के अंदर उप जिलाधिकारी के न्यायालय में आपत्ति प्रस्तुत कर सकता है। उत्तर प्रदेश राजस्व संगीता 2006 की धारा 35(1) के तहत तहसीलदार किसी रिपोर्ट या तथ्य की जानकारी मिलने पर खुद घोषणा जारी करता है इसके बाद यह जरूरी जांच करता है और जरूरी होने पर अधिकार अभिलेख में संशोधन का आदेश देता है।

यह भी पढ़े :धनहा चौराहा से त्रिमुहानी मोड तक सड़क निर्माण के लिए ग्रामीणों का प्रदर्शन

देश की महिलाओं के लिए गौरव का क्षण है 27 साल बाद मिली है जिम्मेदारी- नवागत मुख्यमंत्री दिल्ली

कृष्णा यादव, तमकुहीराज/ कुशीनगर। महिला सशक्तिकरण महिलाओं के कंधे पर जिम्मेदारी मिलने से देश की महिलाओं का गौरव समाज में बढ़ता हुआ एक नजीर कायम कर रहा है, देश के राष्ट्रपति , महामहिम तथा प्रदेशों के मुख्यमंत्री पद पर सुशोभित महिलाएं आज भारत की भविष्य के रूप में कार्यरत हैं जिससे ग्रामीण क्षेत्र सहित शहरों की महिलाओं का मर्यादा बड़ा है।

यह भी पढ़े :दुबौली बाजार में पी डी ए चौपाल का आयोजन

इस गौरव कि क्षण में दिल्ली विधानसभा के अंदर 27 साल बाद भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनी है,जिसके मुख्यमंत्री के रूप में पार्टी के शिर्ष नेताओं के आशीर्वाद से श्रीमती रेखा गुप्ता पदभार संभालने जा रहे हैं।

इस अवसर पर मीडिया के माध्यम से नवनिर्वाचित विधायक व नवागत मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने भारतीय जनता पार्टी के शिष्य नेताओं को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए दिल्ली की जनता सहित देश की महिलाओं को नया संदेश दिया है कि जिम्मेदारियां का निर्वहन संविधान की अनुरूप कर्तव्य पथ पर चलकर निर्वाहन करूंगी। दिल्ली की जनता को नया मुख्यमंत्री मिलने के साथ ही नई सरकार का गठन हो गया है।

यह भी पढ़े :अधिवक्ता कानून में संशोधन के खिलाफ अधिवक्ताओं ने उप जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन 

यूपी बोर्ड परीक्षा को नकलविहीन और पारदर्शी संचालन के लिए डीएम ने अधिकारियों संग की समीक्षा बैठक

घनश्याम मणि, देवरिया। यूपी बोर्ड परीक्षा को नकलविहीन और पारदर्शी तरीके से संपन्न कराने के लिए सोमवार को जिलाधिकारी श्रीमती दिव्या मित्तल ने देवरिया क्लब में केंद्र व्यवस्थापकों, जोनल, सेक्टर, स्टेटिक मजिस्ट्रेट सहित पुलिस अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। उन्होंने सभी अधिकारियों को पूरी संवेदनशीलता और जिम्मेदारी के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करने के निर्देश दिए।

यह भी पढ़ें :मोटरसाइकिल दुर्घटना में दो युवकों का पैर टूटा एक की हालत गंभीर दूसरा मोटरसाइकिल चालक फरार

जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से सतत निगरानी रखी जाए। परीक्षा कक्षों में सीसीटीवी कैमरे, वॉयस रिकॉर्डर और राउटर की व्यवस्था पूरी तरह दुरुस्त होनी चाहिए। परीक्षा केंद्रों पर स्वच्छता, पर्याप्त प्रकाश, परीक्षार्थियों के बैठने की उचित व्यवस्था, पेयजल एवं शौचालय जैसी मूलभूत सुविधाएं सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए।

उन्होंने बताया कि जिले में 179 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इन परीक्षाओं में हाईस्कूल के 65,120 और इंटरमीडिएट के 64,055 परीक्षार्थी शामिल होंगे। परीक्षा पूरी तरह सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में संपन्न कराई जाएगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि यदि किसी परीक्षा केंद्र का सीसीटीवी कैमरा बंद पाया जाता है, तो संबंधित अधिकारी को जिम्मेदार माना जाएगा।

पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर ने कहा कि परीक्षा में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। शासन द्वारा जारी सभी निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन किया जाए, तभी परीक्षा को सुचारु रूप से संपन्न कराया जा सकता है। एलआईयू और एसटीएफ की टीम पूरी तरह सक्रिय रहेगी। सभी अधिकारी शासन की मंशा के अनुरूप अपने दायित्वों का ईमानदारी से निर्वहन सुनिश्चित करें।

समीक्षा बैठक के बाद जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में स्थापित जनपद स्तरीय कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया। उन्होंने सीसीटीवी कैमरों की गुणवत्ता जांची और निर्देश दिए कि सभी कैमरे स्पष्ट दृश्य प्रदान करें। अगर किसी स्थान पर कोई संदिग्ध गतिविधि दिखाई दे, तो तुरंत सूचित किया।

यह भी पढ़ें :मोटरसाइकिल दुर्घटना में दो युवकों का पैर टूटा एक की हालत गंभीर दूसरा मोटरसाइकिल चालक फरार

ऑपरेशन संचार फेज 2 के अंतर्गत पुलिस अधीक्षक देवरिया द्वारा आवंटित किये गये सीयूजी मोबाइल नंबर

घनश्याम मणि, देवरिया। पुलिस अधीक्षक, देवरिया विक्रान्त वीर द्वारा “ऑपरेशन संचार फेज-2” के तहत जनपद देवरिया के समस्त थानान्तर्गत पुलिस चौकियों/ हल्कों के प्रभारियों के लिए सीयूजी मोबाइल नंबर आवंटित किये गए हैं ।

यह भी पढ़ें :गबन के मामले का पर्दाफाश कुल चालीस लाख रूपये तक की सम्पत्ति बरामद 5 आरोपी गिरफ्तार

जनहित एवं कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाये रखने एवं लोगों की सुविधा के लिए ये सीयूजी मोबाइल नंबर आवंटित किये गये हैं, जिसकी सूची निम्नवत् है-

कोतवाली सदर

जेल रोड चौकी- 7839857671

भुजौली चौकी- 7839857672

सेन्टर चौकी- 7839857673

गरुणपार चौकी- 7839857674

निर्भया चौकी- 7839857675

सिविल लाइन चौकी- 7839857678

मेडिकल कालेज चौकी- 7839857679

रेल रोड चौकी- 7839857680

हल्का 01 पिपरपाती- 7839699749

हल्का 02 पूरवा- 7839856708

रामपुर कारखाना

हल्का 01 पाण्डेचक चौराहा- 7839856713

हल्का 02 डुमरी तिराहा- 7839856715

हल्का 03 डुमरी तिराहा – 7839856716

हल्का 04 गौरा- 7839856719

हल्का 05 पटनवा पुल- 7839856723

हल्का 06 बैजनाथपुर- 7839856726

हल्का 07 बरवामीर छापर- 7839856727

तरकुलवा

पथरदेवा चौकी- 7839857682

गढ़रामपुर चौकी- 7839857683

हल्का 01 बंजरिया बाजार – 7839856728

हल्का 02 महुआपाटन बाजार – 7839856730

हल्का 03 कंचनपुर बाजार – 7839856732

बघौचघाट

हल्का 01 मलसी बाजार – 7839856801

हल्का 02 विन्दही बाजार – 7839856805

हल्का 03 बसडीला जद्दूधुरी– 7839856816

हल्का 04 विशुनपुरा बाजार – 7839860443

हल्का 05 पकहॉ बाजार – 7839860446

महुआडीह

महुआडीह चौकी – 7839857684

हेतिमपुर चौकी– 7839857686

हल्का 01 बेलवा बाजार – 7839860451

हल्का 02 जंगल बेलवा– 7839860469

महिला थाना

महिला रिपोर्टिंग सलेमपुर– 7839857687

वन स्टाप सेन्टर – 7839857688

रुद्रपुर

कस्बा रुद्रपुर चौकी – 7839857689

रामलक्षन चौकी– 7839857690

हल्का 01 सतुआभार – 7839860474

हल्का 02 छपौली – 7839860477

हल्का 03 फतेहपुर/कोरवा – 7839860490

हल्का 04 बिट्ठलपुर – 7839860499

गौरीबाजार

बैतालपुर चौकी – 7839857692

हल्का 01 बखरा – 7839860501

हल्का 02 सिरजम चौराहा – 7839860514

हल्का 03 इन्दूपुर चौराहा– 7839860516

हल्का 04 रामपुर चौराहा – 7839860518

मदनपुर

हल्का 01 कस्बा मदनपुर – 7839860526

हल्का 02 बरॉव चौराहा – 7839860527

हल्का 03 महेन बाजार – 7839860528

हल्का 04 बलरामचक चौराहा – 7839860529

हल्का 05 करायलशुक्ल चौराहा– 7839860530

हल्का 06 नकईल चौराहा – 7839860536

एकौना

हल्का 01 सरॉव बाजार – 7839860538

हल्का 02 बरॉव चौराह – 7839860547

हल्का 03 पचलड़ी चौराहा – 7839860549

हल्का 04 करहकोल चौराहा – 7839860561

सलेमपुर

नवलपुर चौकी – 7839857693

मझौलीराज चौकी – 7839857694

हल्का 01 गॉधी चौक – 7839860568

हल्का 02 हरनही – 7839860569

हल्का 03 सोहनाग – 7839860576

हल्का 04 चेरो – 7839860581

लार

कस्बा लार चौकी – 7839857695

खरवनिया चौकी – 7839857696

मेहरौना चौकी – 7839857698

हल्का 01 रावतपार रघेन – 7839860584

हल्का 02 सहजौर – 7839860585

हल्का 03 रेवली – 7839860592

हल्का 04 पिपड़ी – 7839860598

खुखुन्दू

हल्का 01 बैरौना – 7839860611

हल्का 02 नूनखार – 7839860619

हल्का 03 सिसई – 7839860625

हल्का 04 खुखुन्दू – 7839858998

हल्का 05 पड़री बाजार – 7839862059

हल्का 06 मगहरा – 7839862061

हल्का 07 महुवी श्रीकान्त – 7839862062

बरियारपुर

करौदी चौकी – 7839857699

हल्का 01 विशुनपुर कला – 7839862063

हल्का 02 लाहिलपार – 7839862064

हल्का 03 बरियारपुर – 7839862065

हल्का 04 बैकुण्ठपुर – 7839862066

भाटपार रानी

हल्का 01 कस्बा भाटपार रानी – 7839862067

हल्का 02 टीकमपार – 7839862068

हल्का 03 महुजा – 7839862069

हल्का 04 चनुकी – 7839862070

हल्का 05 महुआबारी – 7839862071

भटनी

कस्बा भटनी चौकी – 7839856880

घाटी चौकी – 7839856897

हल्का 01 खोरीबारी – 7839862072

हल्का 02 एकलाम – 7839862073

हल्का 03 पाण्डेय चौराहा – 7839862074

खामपार

भिंगारी बाजार चौकी – 7839856911

हल्का 01 कस्बा खामपार – 7839862075

हल्का 02 बंगरा बाजार – 7839862076

हल्का 03 बखरी बाजार – 7839862077

बनकटा

हल्का 01 बंजरिया – 7839862078

हल्का 02 फफेलिया – 7839862079

हल्का 03 रामपुर बुजुर्ग – 7839862080

हल्का 04 सोहनपुर – 7839862081

श्रीरामपुर

भवानी छापर चौकी – 7839856917

प्रतापपुर चौकी – 7839856936

हल्का 01 पड़री – 7839862082

हल्का 02 सिकटिया – 7839862083

बरहज

कस्बा बरहज चौकी – 7839856940

गौरा चौकी – 7839856941

कपरवारघाट चौकी – 7839856942

सतराव चौकी – 7839856943

हल्का 01 करुअना – 7839862084

हल्का 02 भैदवॉ – 7839862086

हल्का 03 पैना – 7839862087

मईल

भागलपुर चौकी – 7839856945

चकरा गोसाई – 7839856946

देवरहा बाबा चौकी – 7839856989

हल्का 01 मईल चौराहा – 7839862088

हल्का 02 लार रोड – 7839862089

भलुअनी

हल्का 01 कस्बा भलुअनी – 7839862090

हल्का 02 बरौली – 7839862091

हल्का 03 टेकुआ – 7839862143

हल्का 04 गड़ेर – 7839862092

सुरौली

पकड़ी बाजार चौकी – 7839857017

उसरा बाजार चौकी – 7839857018

हल्का 01 पैकौली – 7839862093

हल्का 02 मझगॉवा – 7839862094

हल्का 03 फुलवरिया – 7839862095

प्रभारी साइबर थाना – 7839862096

प्रभारी ए0एच0टी0यू0 थाना – 7839862097

यह भी पढ़ें :बालक बालिका कबड्डी बैडमिंटन शतरंज खो खो का हुआ आयोजन