अज्ञात वाहनों की ठोकर से मार्ग दुर्घटनाओं में दो लोगों की मौत, परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल

खुर्शीद आलम सिद्धकी,पडरौना/कुशीनगर। शहर के अंबे चौक के निकट से होकर जंगल चौरिया गाव जाने वाले मार्ग और सुखपुरा गांव स्थित मुख्य पश्चिमी बडी गंडक नहर से होकर खिरकिया बाजार की तरफ जाने वाली झरही नदी के किनारे बने रोड पर हुई अलग-अलग मार्ग दुर्घटनाओं में दो व्यक्तियों की मौके पर ही मौत हो गई। लोगों की मदद से दोनों को पुलिस ने दोनो शवो को कब्जे में लेकर पोस्टमाडम के लिए भिजवा दिया है,मृतक के परिजनों ने इनका अंतिम संस्कार कर भी दी है।

यह भी पढ़ें :आगामी त्योहारों को सकुशल सम्पन्न कराने के दृष्टिगत की गयी पीस कमेटी मीटिंग

इसमें कसया थाना क्षेत्र के मठिया माधोपुर निवासी शिवकुमार सिंह अपने घर से बाइक से रिश्तेदारी में जा रहे थे, कि पडरौना शहर के अंबे चौक से जंगल चौरिया गांव जाने वाले मार्ग मोड पर इनकी बाइक को किसी अज्ञात वाहन ने जोरदार ठोकर मार दी,इसके वे घटनास्थल पर लहुलुहान होकर गिर गए।

यहां अगल-बगल से झूठ दुकानदारों और ग्रामीणों के मदद से इन्हें जिला अस्पताल भिजवाया गया जहां चिकित्सकों ने शिव कुमार सिंह को चिकित्सा उपचार के बाद मृत घोषित कर दिया,मौके पर पहुंची कोतवाली पुलुस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

अगले दिन देर शाम पोस्टमार्टम के बाद मृतक के परिजनों ने मृतक शिव कुमार सिंह के शव को अंतिम संस्कार कर दिया है। उधर दूसरी ओर कोतवाली पडरौना थाना क्षेत्र के सुखपुरा गांव के मुख्य पश्चिमी बड़ी गंडक नहर के पास से होकर गुजरी झरई नदी के किनारे से होकर जाने वाली खिरकिया बाजार की तरफ हाईवे सड़क मार्ग पर देर शाम को सुखपुरा गांव के ही बंगाली पट्टी टोला निवासी नित्यानंद पुत्र गोपाल शर्मा अपने बाइक लेकर घर से सिधुआ बाजार मे गेहूं पिसवाने गए हुए थे। नित्यानंद देर शाम को सिधवा बाजार से अपने घर को आ रहे थे कि सुखपुरा मुख्य पश्चिमी बडी गंडक नहर के पास से होकर खिरकिया बाजार की तरफ जाने वाली झरई नदी से अभी हाल ही में बनी हाईवे सड़क से होकर अपने खेत से चारा लाने के लिए जा रहे थे कि इसी बीच किसी अज्ञात ठोकर ने भी उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी।इस दौरान नृत्यानंद शर्मा की मौके पर ही मौत हो गई।

घटना की सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी थी,सुचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस भिजवा दिए थे,अगले दिन शव का पोस्टमार्टम होने के बाद मृतक के परिजनों ने मृतक नृत्यानंद का भी अंतिम संस्कार कर दिया है। बाइक सवार दोनों लोगों की मौत के बाद मृतक के परिजनों में चीख चीत्कार मच गई थी,इतना ही नही पोस्टमार्टम हाउस से लेकर इनके घरो के महिलाएं पुरुष बच्चे रो-रो कर अपनी बुरी हाल बना ली थी।

ब्लैक स्पॉट,डिवाइडर बना होता तो बच गई होती नित्यानंद शर्मा की जान

कोतवाली पडरौना थाना क्षेत्र के सुखपुरा गांव के बंगाली पट्टी निवासी नित्यानंद शर्मा की सड़क हादसे में हुई मौत पर लोगो ने मुख्य पश्चिमी बड़ी गंडक नहर झरई नदी के किनारे बने सड़क के बीच एक भी सीसी कैमरा नही होने पर लोगो ने खडा किया सवाल

खुर्शीद आलम सिद्दीकी, पडरौना /कुशीनगर। कोतवाली पडरौना थाना क्षेत्र के सुखपुरा गांव के बंगाली पट्टी निवासी नृत्यानंद शर्मा की जान बच गई होती ? अगर यातायात और परिवहन विभाग के तरफ से हादसे वाले सड़क मार्ग के बीच ब्लैक स्पॉट बनवा दिया होता तो यह घटना नहीं घटी होती ? इतना ही नहीं विभाग ने अपनी लापरवाही इस तरके यहां बर्ती है कि न तो इस सड़क मार्ग पर कोई डिवाइडर है,और न ही कहीं ब्रेकर बनवाया गया है?

इसके अलावा पुलिस विभाग के तरफ से भी इतने संवेदनशील क्षेत्र होने के बावजूद भी इस सड़क पर एक भी जगह सीसी कैमरे तक नहीं लगे है ? मृतक नृत्यानंद शर्मा के अंतिम संस्कार में जुटे लोगों के ओर से बस एक ही दर्द ब्याय कर रही थी,मृतक नृत्यानंद बहुत ही मिलनसार और सीधा-साधा युवक था,और अपने मां-बाप का एकलौता पुत्र होने के नाते उसके घर के साथ-साथ क्षेत्र के लोगों में भी काफी मिलनसार भी था।

इतना ही नहीं वैवाहिक जीवन होने के बाद नित्यानंद की पत्नी से उसके दो बेटे और एक बेटी भी है। अपने परिवार के खातिर जीतोड़ मेहनत करने वाले नित्यानंद शर्मा उम्र 35 मंगलवार को देर शाम अपने घर से बाइक से सिधवा बाजार गेहूं पिसवाने के लिए आया हुआ था।

सिधुआ बाजार से अपने बाइक से घर निकले नृत्यानंद की सुखपुरा मुख्य पश्चिमी बड़ी गंडक नहर से झरई नदी के किनारे खिरकिया बाजार तक जाने वाले मार्ग सड़क पर अज्ञात ठोकर से हुई नित्यानंद शर्मा की मौत से पुरे क्षेत्र में मातम की लहर है।

यह भी पढ़ें :एएनएम सेंटर बना चारा घर सुचना के बाद भी अधिकारी बेपरवाह

एएनएम सेंटर बना चारा घर सुचना के बाद भी अधिकारी बेपरवाह

खुर्शीद आलम सिद्धकी,छितौनी / कुशीनगर। नेबुआ नौरंगिया क्षेत्र के ग्राम देवगांव स्थित मातृ शिशु कल्याण केंद्र (एएनम सेंटर) रखरखाव के अभाव में चारा गाह बन चुका है। वही खन्डहर मे तब्दील होने की संभावना से इनकार नही किया जा सकता है। क्षेत्र के अमवा टोला, मल्ल टोला, तिवारी टोला, कुशवाहा टोला, देवगांव ,सेखुई समेत अन्य टोलों के शिशुओं तथा गर्भवती महिलाओ के उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नेबुआ नौरंगिया, पडरौना जाना या रामकोला जाना पड़ता है।

यह भी पढ़ें :आगामी त्योहारों को सकुशल सम्पन्न कराने के दृष्टिगत की गयी पीस कमेटी मीटिंग

फोटो कैप्शन -रखरखाव के अभाव में चारा गाह बना मातृ शिशु कल्याण केंद्र

इस संबन्ध मे लोगों का कहना है कि शिकायत के बाद भी विभाग के अधिकारी लापरवाह बने हुए हैं। वही गांव के अरविंद राजभर ,नन्दलाल ,सुमंत, खुबलाल ,जावेद, किशुन राजू,आदि का कहना है कि वर्ष 1995मे एएनम सेंटर का निर्माण हुआ। लगभग दो दशक तक यहां प्रसाद व टीकाकरण की सुविधा मिली 2015 में चहारदीवारी गिरा। उसके बाद अब भवन गिरने के कगार पर है। भवन की बदहाली को देखते हुये यहां एएनएम नही रहती।

जबकि ललीता, मीरा, रूबी,नर्वदा विगनी,किरन आशा, प्रभावती, अनीता, रंभा आदि ने बताया कि अगर रात में किसी महिला को प्रसव पीड़ा होती तो परिजनो को बड़ी परेशानी झेलनी पड़ती है।अगर भवन की मरम्मत हो जाती तो यहा तैनात एएनएम राधिका रात्रि में विश्राम करती स्थानीय लोगों को सुविधा हो जाती।अब पंचायत भवन मे टीकाकरण करती हैं।

इस संबन्ध मे ग्राम प्रधान संदीप कुशवाहा ने बताया कि सीएमओ से कई बार लिखित तथा मौखिक कह चूका हूं। लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रहीं हैं। सीएचसी प्रभारी डॉ रजनीश श्रीवास्तव ने बताया कि देवगांव एएनएम सेंटर बदहाली की रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को भेजी गई है।

यह भी पढ़ें :महाबोधि महाविहार का संचालन बौद्ध समुदाय को सौंपने की मांग

आगामी त्योहारों को सकुशल सम्पन्न कराने के दृष्टिगत की गयी पीस कमेटी मीटिंग

पुलिस अधीक्षक कुशीनगर के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी सदर द्वारा थाना तुर्कपट्टी पर “आगामी त्योहारों को सकुशल सम्पन्न कराने के दृष्टिगत की गयी पीस कमेटी मीटिंग”

प्रवीण कुमार शाही,तुर्कपट्टी/कुशीनगर। पुलिस अधीक्षक कुशीनगर संतोष कुमार मिश्रा के निर्देशन में आज दिनांक 05.03.2025 को क्षेत्राधिकारी सदर श्री अभिषेक प्रताप अजेय द्वारा आगामी त्योहारों को सकुशल सम्पन्न कराने के दृष्टिगत थाना तुर्कपट्टी पर पीस कमेटी मीटिंग की गयी।

यह भी पढ़ें :हीरक जयंती समारोह : महामहिम राज्यपाल महोदया ने छात्रों को मेडल एवं प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित 

मीटिंग में उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों, धर्मगुरुओं, जनप्रतिनिधियों, समाजसेवियों व आमजन से अपील की गयी कि सभी लोग एक दूसरे की भावनाओं का सम्मान करें, जनपद में शांति व्यवस्था बनाये रखें, सामप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश करने वालों/असामाजिक तत्वों/किसी भी प्रकार की आपराधिक अवांछित गतिविधियों दिखाई देने पर इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दे।

किसी प्रकार की अफवाह पर ध्यान न दें बल्कि अफवाह की पुष्टि उच्चाधिकारियों से करें तथा जिले में सौहार्दपूर्ण वातावरण का माहौल बनाये रखने में पुलिस व प्रशासन का सहयोग करें साथ ही सोशल मीडिया पर ऐसे कमेंट न करें ।

जिससे किसी की धार्मिक भावनाएं आहत हों तथा किसी भी प्रकार की भडकाऊ/गलत/अशोभनीय पोस्ट शेयर न करें, जनपदीय पुलिस द्वारा कड़ी निगरानी की जा रही है। इसी क्रम में समस्त क्षेत्राधिकारीगण/थाना प्रभारियों/हल्का प्रभारियों द्वारा संबंधित थानों पर व गांवों/कस्बों/चौराहों पर आगामी त्यौहारों होली,रमाजान को जनपद में सकुशल सम्पन्न कराने, सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था सुदृढ रखने तथा शांति एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाये रखने हेतु लगातार भ्रमणशील रहकर पीस कमेटी मीटिंग की जा रही है।

यह भी पढ़ें :महाबोधि महाविहार का संचालन बौद्ध समुदाय को सौंपने की मांग

मण्डलायुक्त,पुलिस उप महानिरीक्षक गोरखपुर परिक्षेत्र गोरखपुर द्वारा जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक कुशीनगर की उपस्थिति में जनपद के समस्त प्रशासनिक एवं राजपत्रित पुलिस अधिकारी समस्त प्रभारी निरीक्षक थानाध्यक्ष एवं शाखा प्रभारीयों के साथ की गई समीक्षा बैठक

सम्पादक गौतम बुद्धा टाइम्स संजय कुमार श्रीवास्तव,पडरौना /कुशीनगर। मण्डलायुक्त गोरखपुर अनिल ढिंगरा एवं पुलिस उपमहानिरीक्षक गोरखपुर परिक्षेत्र गोरखपुर आनन्द कुलकर्णी की अध्यक्षता में मंगलवार को जनपद में अपराध नियंत्रण/कानून व्यवस्था, होलिका दहन, होली त्यौहार (रंगोत्सव), ईद-उल-फितर, रमजान एवं आगामी त्यौहारों के दृष्टिगत जिलाधिकारी कुशीनगर विशाल भारद्वाज व पुलिस अधीक्षक कुशीनगर संतोष कुमार मिश्रा सहित अपर पुलिस अधीक्षक रितेश कुमार सिंह एवं समस्त क्षेत्राधिकारियों, प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष एवं समस्त शाखा प्रभारी के साथ अपराध एवं कानून व्यवस्था के सम्बंध में समीक्षा गोष्ठी की गई।

यह भी पढ़ें :हीरक जयंती समारोह : महामहिम राज्यपाल महोदया ने छात्रों को मेडल एवं प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित 

गोष्ठी के दौरान होलिका दहन, होली त्यौहार (रंगोत्सव), ईद-उल-फितर, रमजान एवं आगामी त्यौहारों को निर्विघ्न, शांतिपूर्ण एवं संप्रदायिक सद्भाव के वातावरण में मनाये जाने हेतु शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु निर्देशित किया गया। जनपद के अंतर्गत गठित शांति समितियों, संभ्रांत नागरिकों, डिजिटल वॉलिंटियर्स, शांति समितियों, नागरिक सुरक्षा संगठन के सदस्यों का सक्रिय सहयोग प्राप्त किया जाए।

थाने पर आने वाले फरियादियों की समस्याओं को ध्यान से सुनने, सौम्य व्यवहार करने तथा शिकायत/समस्या का समाधान अविलम्ब करने एवं महिला सम्बन्धी अपराधों पर अंकुश लगाने तथा महिलाओं की सुरक्षा व सहायता पर विशेष ध्यान देने, मिशन शक्ति/ एंटी रोमियो स्क्वाड को सक्रिय करने, सभी मुख्य बाजार/मार्गों, चौराहों एवं हाइवे पर रात्रि गश्त एवं प्रभावी चेकिंग करने,सोशल मीडिया पर भ्रामक व गलत संदेश/सूचना को किसी भी प्लेटफार्म पर प्रसारित करने वाले के विरुद्ध कठोर कार्रवाई करने को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।

यातायात नियमों का पालन न करने वालों के विरुद्ध आवश्यक कार्यवाही करने तथा थानों पर महिला हेल्पडेस्क, डॉयल 1090, 112, 108, UPCOP इत्यादि से जनता को लगातार जागरूक करते हुए प्राप्त निर्देशों के अनुरूप कार्रवाई करने के सम्बन्ध में समस्त राजपत्रित अधिकारियों, प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष एवं समस्त शाखा प्रभारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।

यह भी पढ़ें :महाबोधि महाविहार का संचालन बौद्ध समुदाय को सौंपने की मांग

महाबोधि महाविहार का संचालन बौद्ध समुदाय को सौंपने की मांग

सम्राट अशोक सोशल वेलफेयर सोसाइटी के तरफ से मंगलवार को बौद्ध भिक्षु संघ के संरक्षक डॉक्टर भिक्षु नन्दरतन

नेतृत्व में बौद्ध समुदाय ने अपर जिला कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

खुर्शीद आलम सिद्धिकी,पडरौना/कुशीनगर। सम्राट अशोक सोशल वेलफेयर सोसाइटी के तरफ से मंगलवार को बौद्ध भिक्षु संघ के नेतृत्व में बौद्ध समुदाय ने महाबोधि महाविहार, बोधगया का संचालन बौद्ध समुदाय को सौंपने की मांग को लेकर कुशीनगर में जिला मुख्यालय पर पैदल मार्च कर अपने विभिन्न मांगो का पत्र जिलाधिकारी के माध्यम से महामहिम भारत के राष्ट्रपति महोदया और बिहार के राज्यपाल के नाम से अपर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा।

यह भी पढ़ें :हीरक जयंती समारोह : महामहिम राज्यपाल महोदया ने छात्रों को मेडल एवं प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित 

मंगलवार को सम्राट अशोक सोशल वेलफेयर सोसाइटी के बैनर तले बौद्ध भिक्षु संघ के संरक्षक के डॉक्टर भिक्षु नन्दरतन के अगुवाई में सैकड़ो की संख्या में बौद्ध भिक्षु और बौद्ध धर्म से जुड़े अनुवाई जिला मुख्यालय स्थित विकास भवन के सामने एकत्रित हुए। इसके बाद हाथों में सम्राट अशोक की तख्ती के साथ बुद्ध की प्रतिमा वाली शक्ति व स्लोगन को लेकर प्रदर्शन करते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचे। यहां जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज के गैर मौजूदगी में अपर जिला अधिकारी को ज्ञापन सौंपा ।

सम्राट अशोक सोशल वेलफेयर सोसाइटी व बौद्ध भिक्षु संघ के संरक्षक के डॉक्टर भिक्षु नन्दरतन ने बोधगया और महाबोधि महाविहार के प्रबंधन पर चिंता जताई गई। कहा महाबोधि महाविहार वह स्थान है,जहां भगवान बुद्ध ने ज्ञान प्राप्त किया था। यह स्थान करोड़ों बौद्ध अनुयायियों के लिए श्रद्धा का केंद्र है। आगे कहा की बोधगया में स्थित इस मंदिर का ऐतिहासिक और धार्मिक महत्व अत्यधिक है। 1949 के महाबोधि मंदिर अधिनियम के तहत इस मंदिर का संचालन 9 सदस्यीय एक समिति द्वारा किया जाता है, जिसमें 4 हिन्दू, 4 बौद्ध और गया जिले के कलेक्टर शामिल होते हैं। बौद्ध समुदाय का आरोप है कि समिति में बौद्धों की संख्या बहुत कम है, जिससे बौद्ध संस्कृति और परंपराओं के खिलाफ गतिविधियाँ बढ़ रही हैं। उनका यह भी कहना है कि बौद्ध धर्म विरोधी गतिविधियां भी बढ़ गई हैं और दोषियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है।

बौद्ध समुदाय ने यह तर्क दिया है कि भारत के अन्य प्रमुख धार्मिक स्थलों का संचालन उनके अनुयायी करते हैं, जैसे कि हिन्दू मंदिरों का संचालन हिन्दू, मस्जिदों का संचालन मुसलमान, गुरुद्वारों का संचालन सिख और चर्चों का संचालन ईसाई करते हैं। उन्होंने अपने तरफ से सौपे गए ज्ञापन में महाबोधि मंदिर अधिनियम 1949 को रद्द कर महाबोधि महाविहार का संचालन पूरी तरह से बौद्ध समुदाय को सौंपने की मांग की है।

उनका कहना था कि बौद्ध धर्म का यह महत्वपूर्ण स्थल बौद्ध अनुयायियों के नियंत्रण में होना चाहिए,ताकि यहां की धार्मिक परंपराओं और संस्कृति का सही तरीके से पालन किया जा सके। इसके बाद अपनी मांगों का ज्ञापन जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज की गैर मौजूदगी में अपर जिलाधिकारी को सौंपा ।

इस दौरान बृजेश कुशवाहा,डॉ राघवेंद्र सिंह पटेल,श्याम बदन कुशवाहा,भिक्षु विनय,भंते संदीप भंते,दीक्षानंद भंते,धर्मवीर,भिक्षु सूर्या,डॉ करुणा भंते,स्वरू प्रसाद बौद्ध,रमाशंकर बौद्ध,कन्हैया कुशवाहा,कन्हैया मौर्य,सुभाष कुशवाहा,सोहन गुप्ता,कुंडल बाबा,उदय नारायण कुशवाहा, रामचंद्र कुशवाहा,अशोक कुमार, प्रेम कुशवाहा,लक्ष्मी चंद्र वर्मा, प्रभु कुशवाहा,बीके कुशवाहा,राम उग्रह कुशवाहा, विजेंद्र कुमार विश्वकर्मा,लाल बिहारी,जितेंद्र कुशवाहा,विजय गौतम,गुड्डी शर्मा,संगीता कुशवाहा,अधिवक्ता कुमारी अंजली आदि लोग मौजूद रहे।

मंदिर अधिनियम के तहत बुद्ध मंदिर के संचालन को बौद्ध समुदाय मिले -केदारनाथ कुशवाहा

पडरौना /कुशीनगर । कुशवाहा शाक्य सैनी मौर्य महाभारत इकाई से जुड़े नवनियुक्त जिला अध्यक्ष केदारनाथ कुशवाहा ने भी महाबोधि मंदिर अधिनियम के तहत उक्त बुद्ध मंदिर के संचालन को बौद्ध समुदाय के हित में बौद्ध धर्म से लोगो को सौंपने की मांग की। इसमें महासभा से प्रदेश अध्यक्ष परशुराम कुशवाहा,जिला महासचिव पारसनाथ,कुशवाहा, प्रमुख महासचिव अमित कुशवाहा,ब्लाक महासचिव मुरारी कुशवाहा,श्यामबदन कुशवाहा,उदयभान कुशवाहा, अवधेश कुशवाहा आदि लोग मौजूद रहे।

अपनी जनता पार्टी ने भी प्रदर्शनकारियों कियी समर्थन 

पडरौना,कुशीनगर। अपनी जनता पार्टी के तरफ से भी प्रदर्शनकारियों समर्थन में शामिल रहे महाबोधि महाविहार के खिलाफ चल जा अभियान में अपनी जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष रामेश्वर कुशवाहा के नेतृत्व में कार्यकर्ता उन्हें हुंकार भरी। कहा की यहा वैदिक ब्राह्मणों द्वारा “ब्राह्मणीकृत” किया जा रहा है, जिसे वे भगवान बुद्ध की शिक्षाओं का अपमान मानते हैं।

बौद्ध धर्म को सही अपने के लिए बवासियों के सही प्रदर्शनकारियों को ब्राह्मणवादी तत्वों और बिहार राज्य अधिकारियों पर लगातार उत्पीड़न कर रहा है । जिसे यहां धरना और भूख हड़ताल कर रहे हैं भिक्षुओं को डराया जा रहा है, उनकी शांतिपूर्ण सभा को बाधित करने के लिए जानबूझकर तेज आवाजें निकाली जा रही हैं और सरकारी अधिकारियों ने बातचीत में शामिल होने से इनकार कर दिया है।

इस दौरान अपनी जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष रामेश्वर कुशवाहा,जनार्दन कुशवाहा,महेंद्र कुशवाहा, वीरेंद्र कुशवाहा,अनिल कुशवाहा आदि लोग मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें :सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव अरविंद राजभर को राजनीतिक प्रवेश से बार-बार जान से मारने की मिल रही है धमकी – जिलाध्यक्ष गुड्डू राजभर 

हीरक जयंती समारोह : महामहिम राज्यपाल महोदया ने छात्रों को मेडल एवं प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित 

विद्यावती देवी महाविद्यालय तमकुही राज के बच्चे महामहिम तथा कुलपति के हाथों मेडल पाकर गौरवान्वित हुए

मनीष ठकुराई,तमकुहीराज/ कुशीनगर। गोरखपुर विश्वविद्यालय की तरफ से अधीनस्थ महाविद्यालय में खेलकूद एवं संस्कृतिक प्रतियोगिता का आयोजन में विश्वविद्यालय द्वारा संचालित समस्त महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने प्रतियोगिता में भाग लिया। उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा प्रतिभागी विजयी प्रत्याशियों को हीरक जयंती समारोह के दौरान मुख्य अतिथि महामहिम राज्यपाल आनंदीबेन पटेल मेडल शील्ड व सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया।

यह भी पढ़ें :सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव अरविंद राजभर को राजनीतिक प्रवेश से बार-बार जान से मारने की मिल रही है धमकी – जिलाध्यक्ष गुड्डू राजभर 

फोटो कैप्शन -विद्यावती देवी महाविद्यालय के छात्रों को प्रशस्ति पत्र मेडल व फील्ड देते हुए महामहिम राज्यपाल महोदया श्रीमती आनंदीबेन पटेल व कुलपति महोदया प्रोफेसर पूनम टंडन

इस प्रतियोगिता में विद्यावती देवी महाविद्यालय तमकुही राज कुशीनगर के छात्र छात्राओं द्वारा अन्यात्र प्रतियोगिताओं में प्रथम स्थान प्राप्त होने पर सोमवार के दिन महामहिम राज्यपाल महोदया श्रीमती आनंदीबेन पटेल व कुलपति महोदया प्रोफेसर पूनम टंडन के द्वारा विद्यावती देवी महाविद्यालय को प्रशस्ति पत्र मेडल व फील्ड दिया गया। यह सभी प्रतियोगिताएं नोडल केंद्र विद्यावती महिला महाविद्यालय रामपुर राजा तमकुही राज व जिला मंडल कुशीनगर होते हुए फाइनल प्रतियोगिता विश्वविद्यालय में संपन्न हुई।

जिसमें विद्यावती देवी महाविद्यालय की छात्र-छात्राएं प्रतियोगिता में भाग लेते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया।जिनको महामहिम व कुलपति महोदया के हाथों सम्मान पाकर विद्यावती देवी महाविद्यालय के छात्र-छात्राएं गौरवान्वित हुए तथा महामहिम की भूरिभूरि प्रशंसा की है।

माननीया महामहिम राज्यपाल महोदय के हाथों मेडल पाकर खिल उठा महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं का चेहरा । हीरक जयंती समारोह में प्रतिभा किया छात्र-छात्राओं को राज्यपाल एवं कुलपति महोदय द्वारा दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय गोरखपुर के दीक्षांत भवन में मेडल पुरस्कार वितरण किया गया।

विद्यावती देवी महाविद्यालय द्वारा निम्न स्थान प्राप्त किया छात्रों मे नित्य तिवारी गोल्ड मेडल हरी लाल गोल्ड मेडल बिट्टू गुप्ता गोल्ड मेडल आंचल यादव गोल्ड मेडल दुर्गेश आनंद गोल्ड मेडल संदीप कुमार कांस्य मेडल तथा अनूप गुप्ता और मोहम्मद कैफ जुगल जोड़ी को सिल्वर मेडल से सम्मानित किया गया है।

प्रबंधक बबलू राय ने प्रतिभागी छात्र-छात्राओं को तथा उनके अभिभावक सहित कुलपति महोदया महामहिम के प्रति आभार प्रकट करते हुए बधाई दी है।

यह भी पढ़ें :होम्योपैथिक चिकित्सा शिविर में लगभग 500 मरीज का हुआ चेकअप और दवा वितरण

सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव अरविंद राजभर को राजनीतिक प्रवेश से बार-बार जान से मारने की मिल रही है धमकी – जिलाध्यक्ष गुड्डू राजभर 

खुर्शीद आलम सिद्दीकी,कुशीनगर। कुशीनगर के जिलाधिकारी को शिकायत पत्र देते हुए प्रतिष्ठा में मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार लखनऊ प्रार्थना पत्र द्वारा अवगत कराया गया है कि उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री एवं सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव डॉक्टर अरविंद राजभर को राजनीतिक द्वेष बस,बार-बार जान मारने की घुड़की /धमकी की मिल रही है।

यह भी पढ़े :आगामी त्योहारों को सकुशल सम्पन्न कराने के दृष्टिगत लगातार भ्रमणशील रहकर पुलिस अधिकारियो द्वारा की जा रही बैठक

जिलाध्यक्ष गुड्डू राजभर ने बताया कि सुरक्षा के दृष्टिकोण से z प्लस तथा y प्लस सुरक्षा प्रदान करना अति आवश्यक है तथा धमकी देने वाले के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही करने का भी मांग की है तथा डॉक्टर अरविंद राजभर जी को z प्लस की सुरक्षा प्रदान करने मांग करते हुए जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र भी सौंपा।

जिसमें पूर्व जिला अध्यक्ष संतोष राजभर ,प्रिंस फाजिलनगर ,चंदन तमकुही राज, राकेश युवा जिला अध्यक्ष राजभर प्रदीप, मंत्री,जितेंद्र राजभर,शिव पूजन राजभर,जिला महासचिव सुरेंद्र राजभर, पूर्व विधायक रामकोला रामानंद बौद्ध आदि लोग मौजूद रहे।

यह भी पढ़े :होम्योपैथिक चिकित्सा शिविर में लगभग 500 मरीज का हुआ चेकअप और दवा वितरण

होम्योपैथिक चिकित्सा शिविर में लगभग 500 मरीज का हुआ चेकअप और दवा वितरण

दुर्गा प्रसाद गुप्त,महाराजगंज। जनपद के ठूठीबारी में विंध्यवासिनी होमियो हॉल पर रविवार को होम्योपैथिक लगाए गए शिविर में ठूठीबारी क्षेत्र के लगभग 500 मारियो का चेकअप कुशल डॉक्टरों द्वारा किया गया और उन्हें निशुल्क दवा का वितरण किया गया।

यह भी पढ़े :आगामी त्योहारों को सकुशल सम्पन्न कराने के दृष्टिगत लगातार भ्रमणशील रहकर पुलिस अधिकारियो द्वारा की जा रही बैठक

बताते चले की ग्राम सभा ठूठीबारी में विंध्यवासिनी होमियो हॉल के संचालक डॉक्टर अभिषेक निगम ने रविवार को निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जिसमें होम्योपैथिक से डॉक्टर हरिकेश कुमार,डॉक्टर वी एस सिंह और डॉक्टर मुकेश प्रजापति ने सेवा दी सभी ने क्षेत्र से आए हुए मरीजो का चेकअप किया और उनको निशुल्क में दवा का भी वितरण किया।

विंध्यवासिनी होमियो हॉल के संचालक डॉक्टर अभिषेक ने बताया कि होम्योपैथ में सभी बीमारियों के इलाज का सबसे महत्वपूर्ण औषधि है और इसका शरीर पर कोई भी साइड इफेक्ट नहीं होता। आज चिकित्सा शिविर में पथरी, बीपी,शुगर,चर्म रोग,सफेद दाग, खुजली,मस्सा,जोड़ों की समस्या,महिला संबंधित समस्या,पुरुष संबंधी समस्या,बालों की समस्या,पेट की समस्या और खांसी इत्यादि के मरीज को डॉक्टरो की टीम ने देखा और सभी को निशुल्क दवा भी दी गई।

श्री निगम ने बताया कि आने वाले दिनों में भी ऐसे ही चिकित्सा शिविर लगाया जाएगा और लोगों को होम्योपैथिक के लिए जागरूक किया जाएगा क्योंकि बीमारियों का इलाज होम्योपैथ जड़ से करती है।इस लिए सभी लोग होम्यो पैथ को अपनाए।

यह भी पढ़े :जनपद के 7 अभियुक्तों को एडीएम ने किया जिला बदर

आगामी त्योहारों को सकुशल सम्पन्न कराने के दृष्टिगत लगातार भ्रमणशील रहकर पुलिस अधिकारियो द्वारा की जा रही बैठक

दलन प्रसाद, कुशीनगर। पुलिस अधीक्षक कुशीनगर के निर्देशन में जनपद के समस्त थाना प्रभारियों व हल्का प्रभारियों एवं बीट प्रभारियों द्वारा “आगामी त्योहारों को सकुशल सम्पन्न कराने के दृष्टिगत लगातार भ्रमणशील रहकर मीटिंग की जा रही है।

यह भी पढ़े :डीएम की अध्यक्षता में तहसील बरहज सभागार में सम्पूर्ण समाधान दिवस का किया गया आयोजन

पुलिस अधीक्षक कुशीनगर संतोष कुमार मिश्रा के निर्देशन में जनपद के समस्त थाना प्रभारियों व हल्का प्रभारियों एवं बीट प्रभारियों द्वारा अपने-अपने बीट व गांवों/कस्बों/चौराहों पर आगामी त्यौहारों होली,रमजान को जनपद में सकुशल सम्पन्न कराने, सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था सुदृढ रखने तथा शांति एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाये रखने हेतु लगातार भ्रमणशील रहकर चौपाल लगाकर मीटिंग किया जा रहा है।

मीटिंग में उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों, धर्मगुरुओं, जनप्रतिनिधियों, समाजसेवियों व आमजन से अपील की गयी कि सभी लोग एक दूसरे की भावनाओं का सम्मान करें, जनपद में शांति व्यवस्था बनाये रखें, सामप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश करने वालों/असामाजिक तत्वों/किसी भी प्रकार की आपराधिक अवांछित गतिविधियां दिखाई देने पर इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दे।

किसी प्रकार की अफवाह पर ध्यान न दें बल्कि अफवाह की पुष्टि उच्चाधिकारियों से करें तथा जिले में सौहार्दपूर्ण वातावरण का माहौल बनाये रखने में पुलिस व प्रशासन का सहयोग करें।

साथ ही सोशल मीडिया पर ऐसे कमेंट न करें जिससे किसी की धार्मिक भावनाएं आहत हों तथा किसी भी प्रकार की भडकाऊ/गलत/अशोभनीय पोस्ट शेयर न करें, जनपदीय पुलिस द्वारा कड़ी निगरानी की जा रही है।

यह भी पढ़े :जनपद के 7 अभियुक्तों को एडीएम ने किया जिला बदर

जनपद के 7 अभियुक्तों को एडीएम ने किया जिला बदर

प्रवीण कुमार शाही, कुशीनगर। अपर जिला मजिस्ट्रेट न्यायिक प्रेम कुमार द्वारा गुण्डा एक्ट नियंत्रण अधिनियम की धारा 3/4 के अन्तर्गत ऐसे अभियुक्त जिनके विरूद्व सम्बन्धित थाने से गम्भीर अपरांध पंजीकृत है को लोक शांति के दृष्टिगत गुण्डा घोषित करते हुए जनपद की सीमा से 06 माह के लिए निष्कासित करते हुए जिला बदर किया गया है।

यह भी पढ़े :मथौली चौकी प्रभारी बनने पर एसआई अरविंद कुमार राय को क्षेत्र वासी ,स्थानीय पुलिस स्टॉप समेत ने दी विदाई

जिसके क्रम में श्री लंका उर्फ जहरुद्दीन पुत्र फारूक निवासी मुकुंदहा दिवान टोला थाना कसया, को जिला देवरिया के लिए।जमीर पुत्र हजरत निवासी कूचियां टोला पिपरा थाना पटहेरवा को महराजगंज के लिए। हेमंत तिवारी पुत्र कन्हैया तिवारी निवासी मठिया श्री राम थाना तरया सुजान को जनपद देवरिया के लिए। आबिद पुत्र मैनुद्दीन निवासी जवार भैंसहा थाना पटहेरवा को जनपद देवरिया के लिए।

रफी अहमद पुत्र इंद्रीश निवासी बसहिया बनवीरपुर थाना पडरौना को जनपद देवरिया के लिए। आलोक मद्धेशिया पुत्र सरलमद्धेशिया निवासी सलेमगढ़ थाना तरायासुजान को देवरिया के लिए। उमर फारूक उर्फ़ छोटे अंसारी पुत्र मैनुद्दीन निवासी सबया थाना कसया को लोक शांति के दृष्टिगत गुण्डा धोषित करते हुए जनपद कुशीनगर की सीमा से 6 माह के लिए निष्कासित करते हुए जनपद देवरिया जिलाबदर किया गया है। आदेश तिथि 28.02.25 है।

यह भी पढ़े :डीएम की अध्यक्षता में तहसील बरहज सभागार में सम्पूर्ण समाधान दिवस का किया गया आयोजन