नकली सलमान खान हुआ गिरफ्तार बीच सड़क पर रील बनाते हुए मचा हंगामा

लखनऊ। ठाकुरगंज क्षेत्र के घण्टाघर स्थित ग्लोब कैफे के सामने एक व्यक्ति, जो खुद को सलमान खान जैसा दिखाने का प्रयास कर रहा था, रील बनाने के दौरान सड़क पर हंगामा कर रहा था। इस दौरान उसने राहगीरों से विवाद किया और सड़क जाम की स्थिति पैदा कर दी।

यह भी पढ़े :तरया सुजान से गोरखपुर के लिए सरकारी बस सेवा का शुभारंभ

सूचना मिलने पर ठाकुरगंज पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। जांच के दौरान पता चला कि आरोपी, जिसका नाम आजम अली अंसारी उर्फ नकली सलमान खान है, बिना अनुमति के भीड़ इकट्ठा कर सोशल मीडिया के लिए रील बना रहा था।

इस दौरान वह लाइसेंसी रिवाल्वर के साथ वीडियो शूट कर रहा था, जिससे किसी बड़ी घटना की आशंका थी। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

इंस्पेक्टर श्रीकांत राय के नेतृत्व में ठाकुरगंज पुलिस टीम ने आरोपी को हिरासत में लिया और उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी।

पुलिस के अनुसार, बिना अनुमति सार्वजनिक स्थान पर भीड़ इकट्ठा कर रील बनाना और सड़क जाम करना कानून का उल्लंघन है। साथ ही, हथियार के साथ इस तरह की हरकत करना सुरक्षा के लिहाज से खतरनाक साबित हो सकता था। पुलिस ने जनता से अपील की है कि इस तरह की गतिविधियों से बचें और कानून का पालन करें।

यह भी पढ़े :यूपी के कुशीनगर समेत 15 जिलों में खुलेंगे नए नर्सिंग कॉलेज शिक्षा के क्षेत्र में बड़ा कदम

एसडीएम व सीओ कसया द्वारा थाना कोतवाली हाटा क्षेत्रान्तर्गत आगामी त्योहारों को सकुशल सम्पन्न कराने के दृष्टिगत की गयी पीस कमेटी मीटिंग

राहुल शर्मा, हाटा /कुशीनगर। पुलिस अधीक्षक कुशीनगर संतोष कुमार मिश्रा के निर्देशन में मंगलवार को उपजिलाधिकारी हाटा व क्षेत्राधिकारी कसया कुन्दन कुमार सिंह द्वारा संयुक्त रुप से आगामी त्योहारों को सकुशल सम्पन्न कराने के दृष्टिगत थाना कोतवाली हाटा क्षेत्रान्तर्गत स्वांगीपट्टी हाटा में पीस कमेटी मीटिंग की गयी।

यह भी पढ़ें :90 अदद अवैध देशी शराब बंटी बबली के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार-

मीटिंग में उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों, धर्मगुरुओं, जनप्रतिनिधियों, समाजसेवियों व आमजन से अपील की गयी कि सभी लोग एक दूसरे की भावनाओं का सम्मान करें, जनपद में शांति व्यवस्था बनाये रखें।

सामप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश करने वालों/असामाजिक तत्वों/किसी भी प्रकार की आपराधिक अवांछित गतिविधियों दिखाई देने पर इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दें, किसी प्रकार की अफवाह पर ध्यान न दें बल्कि अफवाह की पुष्टि उच्चाधिकारियों से करें तथा जिले में सौहार्दपूर्ण वातावरण का माहौल बनाये रखने में पुलिस व प्रशासन का सहयोग करें।

साथ ही सोशल मीडिया पर ऐसे कमेंट न करें। जिससे किसी की धार्मिक भावनाएं आहत हों तथा किसी भी प्रकार की भडकाऊ/गलत/अशोभनीय पोस्ट शेयर न करें, जनपदीय पुलिस द्वारा कड़ी निगरानी की जा रही है।

इसी क्रम में समस्त क्षेत्राधिकारीगण/थाना प्रभारियों/हल्का प्रभारियों द्वारा संबंधित थानों पर व गांवों/कस्बों/चौराहों पर आगामी त्यौहारों होली,रमाजान को जनपद में सकुशल सम्पन्न कराने, सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था सुदृढ रखने तथा शांति एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाये रखने हेतु लगातार भ्रमणशील रहकर पीस कमेटी मीटिंग की जा रही है।

यह भी पढ़ें :पल-पल मौत की ओर बढ़ रहा कुशीनगर का मिथिलेश उर्फ मंटू बीआरडी मेडिकल कॉलेज गोरखपुर में गरीब मां और पिता लाचार

आगामी त्योहारों को सकुशल सम्पन्न कराने के दृष्टिगत लगातार भ्रमणशील रहकर पुलिस अधिकारियो द्वारा की जा रही बैठक

दलन प्रसाद, कुशीनगर। पुलिस अधीक्षक कुशीनगर के निर्देशन में जनपद के समस्त थाना प्रभारियों व हल्का प्रभारियों एवं बीट प्रभारियों द्वारा “आगामी त्योहारों को सकुशल सम्पन्न कराने के दृष्टिगत लगातार भ्रमणशील रहकर मीटिंग की जा रही है।

यह भी पढ़े :डीएम की अध्यक्षता में तहसील बरहज सभागार में सम्पूर्ण समाधान दिवस का किया गया आयोजन

पुलिस अधीक्षक कुशीनगर संतोष कुमार मिश्रा के निर्देशन में जनपद के समस्त थाना प्रभारियों व हल्का प्रभारियों एवं बीट प्रभारियों द्वारा अपने-अपने बीट व गांवों/कस्बों/चौराहों पर आगामी त्यौहारों होली,रमजान को जनपद में सकुशल सम्पन्न कराने, सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था सुदृढ रखने तथा शांति एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाये रखने हेतु लगातार भ्रमणशील रहकर चौपाल लगाकर मीटिंग किया जा रहा है।

मीटिंग में उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों, धर्मगुरुओं, जनप्रतिनिधियों, समाजसेवियों व आमजन से अपील की गयी कि सभी लोग एक दूसरे की भावनाओं का सम्मान करें, जनपद में शांति व्यवस्था बनाये रखें, सामप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश करने वालों/असामाजिक तत्वों/किसी भी प्रकार की आपराधिक अवांछित गतिविधियां दिखाई देने पर इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दे।

किसी प्रकार की अफवाह पर ध्यान न दें बल्कि अफवाह की पुष्टि उच्चाधिकारियों से करें तथा जिले में सौहार्दपूर्ण वातावरण का माहौल बनाये रखने में पुलिस व प्रशासन का सहयोग करें।

साथ ही सोशल मीडिया पर ऐसे कमेंट न करें जिससे किसी की धार्मिक भावनाएं आहत हों तथा किसी भी प्रकार की भडकाऊ/गलत/अशोभनीय पोस्ट शेयर न करें, जनपदीय पुलिस द्वारा कड़ी निगरानी की जा रही है।

यह भी पढ़े :जनपद के 7 अभियुक्तों को एडीएम ने किया जिला बदर