लखनऊ। ठाकुरगंज क्षेत्र के घण्टाघर स्थित ग्लोब कैफे के सामने एक व्यक्ति, जो खुद को सलमान खान जैसा दिखाने का प्रयास कर रहा था, रील बनाने के दौरान सड़क पर हंगामा कर रहा था। इस दौरान उसने राहगीरों से विवाद किया और सड़क जाम की स्थिति पैदा कर दी।
यह भी पढ़े :तरया सुजान से गोरखपुर के लिए सरकारी बस सेवा का शुभारंभ
सूचना मिलने पर ठाकुरगंज पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। जांच के दौरान पता चला कि आरोपी, जिसका नाम आजम अली अंसारी उर्फ नकली सलमान खान है, बिना अनुमति के भीड़ इकट्ठा कर सोशल मीडिया के लिए रील बना रहा था।
इस दौरान वह लाइसेंसी रिवाल्वर के साथ वीडियो शूट कर रहा था, जिससे किसी बड़ी घटना की आशंका थी। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
इंस्पेक्टर श्रीकांत राय के नेतृत्व में ठाकुरगंज पुलिस टीम ने आरोपी को हिरासत में लिया और उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी।
पुलिस के अनुसार, बिना अनुमति सार्वजनिक स्थान पर भीड़ इकट्ठा कर रील बनाना और सड़क जाम करना कानून का उल्लंघन है। साथ ही, हथियार के साथ इस तरह की हरकत करना सुरक्षा के लिहाज से खतरनाक साबित हो सकता था। पुलिस ने जनता से अपील की है कि इस तरह की गतिविधियों से बचें और कानून का पालन करें।
यह भी पढ़े :यूपी के कुशीनगर समेत 15 जिलों में खुलेंगे नए नर्सिंग कॉलेज शिक्षा के क्षेत्र में बड़ा कदम