गांव वाला वेलफेयर फाउंडेशन के द्वारा होली मिलन एवं पत्रकार सम्मान समारोह संपन्न

थाना सेवरही के ग्राम सभा धर्मपुर पर्वत पंचायत भवन पर सुदर्शन न्यूज़ के पत्रकार जितेश कुमार सिंह द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में पत्रकार व समाजसेवी लोगों को किया गया सम्मानित

कृष्णा यादव,तमकुही राज /कुशीनगर। होली के पवित्र त्यौहार पर इस वर्ष अलग अंदाज में त्यौहार मनाया गया। थाना सेवरही क्षेत्र के ग्राम धर्मपुर पर्वत में पंचायत भवन प्रांगण पर भव्य रूप से सुदर्शन न्यूज़ के पत्रकार जितेश कुमार सिंह तथा ब्रह्मषर्शि समाज के समाजसेवियों द्वारा शनिवार के दिन भव्य आयोजन किया गया।

यह भी पढ़ें :पुलिस अधीक्षक देवरिया द्वारा होली मिलन समारोह का आयोजन, पुलिस बल को दी बधाई

इस कार्यक्रम में प्रसिद्ध संगीतकार मैतुल मस्ताना द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किया गया जो अति सराहनीय रहा।साथ ही नृत्य का भी कलाकारों ने बखूबी प्रदर्शन किया। कार्यक्रम में आपसी भाईचारा दिल को छूने वाली गहराइयों तक प्रेम में वशीभूत होकर आयोजक मंडल के द्वारा सभी आगंतुकों को गुलाल अबीर लगाकर एक दूसरे को होली की शुभकामना दी गई।

आए हुए सभी पत्रकारों को एवं समाजसेवियों प्रबुद्ध जनों को मुख्य अतिथि ब्रह्मषर्शि समाज के राष्ट्रीय सचिव दुर्गेश राय एवं ब्रह्मषर्शि समाज के पदाधिकारियो के हाथों सैकड़ो की संख्या में उपस्थित पत्रकार गणों को अंग वस्त्र देकर व मल्यार्पण तथा फूलों की वर्षा कर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर अमिट रेखा के प्रधान संपादक अमरनाथ पांडेय राजकिशोर सिंह अजीत सिंह संतोष सिंह, वीरेंद्र सिंह रोहित सिंह सिंटू सिंह बबलू बाबा मिथिलेश मिश्रा नीरज मिश्रा उपेंद्र कुशवाहा सतीश कुशवाहा काशी कुशवाहा नंदलाल कुशवाहा सुधीर यादव (बीडीसी )शाहजहां हुसैन श्री राम कुशवाहा अमित सिंह राज किशोर यादव पारस गुप्ता एडवोकेट राजू गुप्ता प्रमोद चौहान आनंद कुशवाहा आनंद लाल यादव आदि ग्रामीण उपस्थित रहे।

साथ ही क्षेत्र के गणमान्य इलेक्ट्रॉनिक मिडिया के पत्रकार अखिलेश राय, अहमद हुसैन सहित प्रिंट मिडिया से संजय श्रीवास्तव, खुर्शीद आलम, प्रेम शंकर सिंह सूर्यवंशी, कृष्णा यादव, वीरेंद्र रावत, डॉ केके सिंह, मदन जी वर्मा,एजाज अहमद, सुहेल राजा, ओम प्रकाश भास्कर,दिलीप दीवाना, धर्मेंद्र पांडेय,मधु सिंह, संजना मद्धेशिया, राधेश्याम शास्त्री, जितेंद्र दुबे,मनीष ठाकुरई भीमसागर गुप्ता, सद्दाम हुसैन सहित विभिन्न अखबार एवं टीवी चैनल के पत्रकार सैकड़ो की संख्या में उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें :पुलिस कार्रवाई के खिलाफ एबीपीएसएस का कड़ा ऐतराज

पुलिस कार्रवाई के खिलाफ एबीपीएसएस का कड़ा ऐतराज

हेतिमपुर में पत्रकार के घर दबिश पर एबीपीएसएस ने उठाई जांच की मांग

राहुल शर्मा,हाटा/ कुशीनगर। होली के दिन पत्रकार उमेश निषाद के घर पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई की अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति (एबीपीएसएस) ने कड़ी निंदा की है। यह घटना हेतिमपुर कुंवर टोला, हाटा, कुशीनगर में हुई, जहां पुलिसकर्मियों ने बिना महिला पुलिस के घर में प्रवेश कर महिलाओं और उमेश निषाद के भाई के साथ अभद्रता और मारपीट की।

यह भी पढ़ें :एक पिकप वाहन से तस्करी कर वध हेतु ले जायी जा रही 6 राशि गोवंश के साथ 1अभियुक्त गिरफ्तार

एबीपीएसएस के प्रदेश अध्यक्ष अजय प्रताप नारायण सिंह के निर्देशन में जिलाध्यक्ष हृदया नन्द शर्मा, जिलाउपाध्यक्ष विजय कुमार यादव, जिला कोषाध्यक्ष पवन कुमार शर्मा, वरिष्ठ पत्रकार राजेंद्र शर्मा, मनीष यादव, संगठन के कोषाध्यक्ष पवन कुमार शर्मा, जिला संगठनमंत्री ज्ञानेश्वर बरनवाल, संदीप उर्फ गौरी शंकर सिंह, संजय सिंह सहित कई पत्रकार पीड़ित के घर पहुंचे और घटना की जानकारी ली।

संगठन ने इस पुलिसिया कार्रवाई को लोकतंत्र में लोक की हिफाजत के लिए बनी पुलिस का निंदनीय कार्य बताया है और मामले की जांच कर दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि पीड़ित को न्याय नहीं मिला तो व्यापक स्तर पर आंदोलन किया जाएगा, जिसकी जिम्मेदारी शासन और प्रशासन की होगी।

इस दौरान शीतल सिंह, अंकित वर्मा, रामाअशीष यादव, विनय सिंह, अजय पाण्डेय, श्रीनिवास तिवारी, रामनगिना यादव, राम गणेश सिंह, सुहैल, आमिर, जुम्मन अली सहित सैकड़ों पत्रकार मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें :पुलिस प्रशासन व पत्रकार होली मिलन कार्यक्रम तमकुही राज में संपन्न

पुलिस प्रशासन व पत्रकार होली मिलन कार्यक्रम तमकुही राज में संपन्न

होली का त्यौहार आपसी मिलन एक दूसरे को गले लगा कर सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाएँ – अमित सक्सेना

कृष्णा यादव,तमकुही राज/ कुशीनगर। होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन स्थानीय तहसील कार्यालय श्रमजीवी पत्रकार यूनियन पर बृहस्पतिवार के दिन आयोजित हुआ। जिसमें बड़ी संख्या में तहसील क्षेत्र के पत्रकार जनों ने भाग लिया।

यह भी पढ़ें :एक पिकप वाहन से तस्करी कर वध हेतु ले जायी जा रही 6 राशि गोवंश के साथ 1अभियुक्त गिरफ्तार

होली मिलन कार्यक्रम की अध्यक्षता तमकुही राज के लोकप्रिय एवं यशस्वी पुलिस क्षेत्राधिकारी अमित सक्सेना द्वारा किया गया। इस अवसर पर सभी पत्रकारों ने अबीर गुलाल लगाकर एवं माल्यार्पण कर पुलिस क्षेत्राधिकार का स्वागत किया।

अबीर गुलाल लगाकर एवं माल्यार्पण कर पुलिस क्षेत्राधिकारी अमित सक्सेना का स्वागत करते हुए K न्यूज़ जिला प्रभारी अखिलेश राय

इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने सभी पत्रकारों को धन्यवाद एवं होली की शुभकामना देते हुए कहा कि पत्रकार की लेखनी के माध्यम से ही उसकी पहचान होती है। आजकल प्रिंट मीडिया के बाद इलेक्ट्रॉनिक मीडिया सोशल मीडिया का दौर चल रहा है। जो सूचनाए हम लोगों के पास नहीं पहुंच पाती हैं। वह सूचना पत्रकार के माध्यम से ही मालूम होती है। निष्पक्ष पत्रकारिता ही समाज एवं देश की धरोहर है।पत्रकार को निष्पक्ष होकर समाचार संकलन कर प्रकाशित करने से समाचार की वास्तविकता बनी रहती है।

होली का शुभ अवसर पर आम जनता को क्षेत्राधिकार ने संदेश देते हुए कहा कि सभी लोग मिलजुल कर इस पवित्र त्यौहार को मनाने का कार्य करें वर्ष में एक बार यह त्यौहार आता है। सभी धर्म का समान आदर है आदरपूर्ण इस वर्ष की होली शुभ हो इसकी कामना करता हूं।

इस अवसर पर आयोजक गौतम बुद्ध टाइम्स के संपादक संजय लाल श्रीवास्तव, के न्यूज़ के जिला प्रभारी अखिलेश राय, नेशनल न्यूज़ के जिला प्रभारी अहमद हुसैन तथा श्रमजीवी पत्रकार यूनियन की तहसील अध्यक्ष मनीष लाल श्रीवास्तव द्वारा होली मिलन कार्यक्रम आयोजित किया गया था। बड़े ही हर्ष उल्लास के साथ होली मिलन कार्यक्रम मनाया गया। इस अवसर पर क्षेत्रीय स्तर के पत्रकार उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें :एक पिकप वाहन से तस्करी कर वध हेतु ले जायी जा रही 6 राशि गोवंश के साथ 1अभियुक्त गिरफ्तार

पल-पल मौत की ओर बढ़ रहा कुशीनगर का मिथिलेश उर्फ मंटू बीआरडी मेडिकल कॉलेज गोरखपुर में गरीब मां और पिता लाचार

क्षेत्र के भाजपा नेता राहुल कुशवाहा नरसिंह ने किया प्रयास तो इलाज के लिए बड़े मदद,पर संपूर्ण इलाज में अभी मदद की है गुहार

इलाज के लिए पैसा नहीं होने पर गरीब परिवार के लिए रोडा बन रहा है दवा और इंजेक्शन

भाजपा के सदर विधायक मनीष उर्फ मंटु जायसवाल अपने तरफ से आर्थिक सहयोग कर इलाज के लिए आने वाले खर्च का उठाया जिम्मां

गरीब परिवार को प्राइवेट से मिलने वाले इंजेक्शन और दवा का समय रहते नहीं मिला सहयोग तो,तिल तिल कर मरने को मजबूर हो जाएगा मिथलेश उर्फ मंटू राजभर ?

खुर्शीद आलम सिद्दीकी,पडरौना/कुशीनगर। पडरौना ब्लाक के एक गांव में एक ऐसा परिवार है जो इस वक्त अपनी लाचारी और बेबसी पर आंसू बहा रहा है। मां-बाप आंखों के सामने अपने लाल को पल-पल मौत की ओर बढ़ते देख रहे हैं लेकिन वे कर कुछ नहीं सकते. मां-बाप ने भी अब सब भगवान पर छोड़ दिया है।

दरअसल, पडरौना तहसील क्षेत्र के बसहिया बनबीरपुर गांव के सिधुआ बाजार मे सर्वदेव राजभर के बाईस वर्षीय बेटे मिथिलेश उर्फ मंटू राजभर है। पिता सर्वदेव राजभर के छोटे बेटे बाइस वर्षीय मिथिलेश्वर उर्फ मंटू की सांस न लेने और हवा नही खुलने को साथ नस से जुड़ी बीमारी ने विकराल का रुप ले चुका है. यह रोज बढ़ता जा रहा है ।

बीआरडी मेडिकल कॉलेज के वार्ड में वेंटिलेटर पर पड़े गंभीर बीमारी से ग्रस्त मिथिलेश उर्फ मंटू राजभर की मां ने बताया की जब इलाज के लिए अस्पताल ले गए तो मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर ने बताया की मिथिलेश उर्फ मंटू के इलाज के लिए इंजेक्शन जो लगाना है,वह मेडिकल कॉलेज में उपलब्ध नहीं है,जबकि इंजेक्शन बाहर से खरीद कर लाने की सलाह दी जो पंद्रह हजार का बताया जा रहा है । करीब एक हफ्ते से ऊपर बीआरडी मेडिकल कॉलेज के वेंटीलेटर बेड पर पड़े अपने लाल को बचाने के लिए मिथिलेश की मां रात दिन एक किए हुई है।

पीड़ित मिथिलेश उर्फ मंटू की बहन रेनू से जब बात की गई तो वो रोने लगी और फिर खुद को संभालती हुई उन्होंने भाई की तस्बीर दिखाई और उसकी पीड़ा बताई. उसने कहा कि उनकी जिंदगी बेहद गरीबी में गुजर रही हैं। ऐसे में भाई के ईलाज के लिए इतना रुपये कहां से लाएं। वे चाहती है की ये ठीक होकर मेरा आ जाए। लेकिन वह कहती है की गरीब हूं क्या करूं। अब बस अपनी भाई की पीड़ा देखकर सरकारी मदद को छोड़ क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों के साथ राजनीतिक दल व्यापारी सामाजिक अन्य सहयोगियों से अपने भाई के इलाज में रोड़ा बन रहे पैसों किल्लत को देख गुहार लगा रही है।

उधर पीड़ित गंभीर बीमारी से ग्रस्त मिथिलेश्वर मंटू राजभर के समुचित इलाज के सहयोग मे आगे आए भाजपा नेता राहुल कुशवाहा नरसिंह के साथ प्रदीप कुशवाहा माही,एमडी कुशवाहा,राजेश मौर्या,नगीना गुप्ता,सत्येंद्र कुशवाहा आदि लोगों ने सर्वप्रथम सदर बिधायक मनीष जायसवाल मटु ने भी सरकार के तरफ से इलाज के लिए दी जाने वाली सुविधाओं को मुहैया कराने के लिए आश्वासन देते हुए अपने तरफ से आर्थिक मदद करते हुए पीड़ित बीमार ग्रस्त मिथिलेश के इलाज के खर्च के लिए जिमा उठाया है।

इसके साथ समाजसेवी दीप नारायण अग्रवाल और नगरपालिका परिषद पडरौना के अध्यक्ष विनय जायसवाल समेत बिशनपुरा ब्लॉक के प्रमुख विंध्यवासिनी श्रीवास्तव ने भी अपने तरफ से पीड़ित परिवार के बीमार लड़के के इलाज के लिए अपने ओर सहयोग की है। बहरहाल बीआरडी मेडिकल कॉलेज गोरखपुर के वार्ड में भर्ती गंभीर बीमारी से ग्रस्त मिथिलेश उर्फ मंटू राजभर की बिगड़ती हालत यह ब्याय कर रही है,कि अगर समय रहते इतना महंगा इंजेक्शन के साथ अन्य दवाइयां का बंदोबस्त समय पर नहीं हुआ तो ? मिथिलेश की बचने की संभावना नहीं है ?

ऐसे में इस गरीब परिवार को राजनीतिक दल व्यापार मंडल समाजसेवी और ग्राम सभा से जुड़े जनप्रतिनिधि समेत क्षेत्रीय जिला पंचायत सदस्य के साथ अन्य लोगों का सहयोग नहीं मिला तो वेंटिलेटर पर पड़े मिथिलेश उर्फ मंटु राजभर तिल तिल कर मरने के कगार पर पहुच जायेगा ?

यह भी पढ़ें :90 अदद अवैध देशी शराब बंटी बबली के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार-

डॉ. विजय कुमार राय का वादा – तमकुही पत्रकार गौरव सम्मान की करेंगे शुरुआत और पत्रकार भवन के निर्माण कि करेंगे पहल

संजय श्रीवास्तव सम्पादक : गौतम बुद्धा टाइम्स :तमकुही राज /कुशीनगर। भाजपा नेता और तमकुही राज विधानसभा क्षेत्र के प्रमुख नेता डॉ. विजय कुमार राय ने आज पत्रकारों के प्रति अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त करते हुए दो महत्वपूर्ण वादों की घोषणा की। पहले, उन्होंने “तमकुहीराज पत्रकार गौरव सम्मान” की शुरुआत करने की बात कही, और दूसरे, पत्रकारों के उत्थान के लिए एक “पत्रकार भवन” के निर्माण की योजना भी साझा की। यह दोनों पहलें पत्रकारिता क्षेत्र में काम करने वाले पत्रकारों को प्रोत्साहन देने और उनके उत्थान के लिए एक मील का पत्थर साबित होंगी।

यह भी पढ़ें :बिहार हेतु तस्करी कर ले जायी जा रही मोटर सायकिल सहित अवैध देशी शराब बरामद, 3 शातिर अभियुक्त गिरफ्तार

फोटो कैप्शन -पत्रकार संवाद और होली मिलन समारोह ब्लॉक सभागार में गौतम बुद्धा टाइम्स समाचार पत्र के सम्पादक संजय कुमार श्रीवास्तव को सम्मानित करते हुए डॉ .विजय कुमार राय

इस घोषणा के साथ ही डॉ. विजय कुमार राय ने आज आयोजित पत्रकार संवाद और होली मिलन समारोह में अपने विचार साझा किए। उन्होंने कहा, “तमकुहीराज पत्रकार गौरव सम्मान” का उद्देश्य क्षेत्र के पत्रकारों के विशिष्ट योगदान को सम्मानित करना है। यह सम्मान उन पत्रकारों को दिया जाएगा जिन्होंने समाज और पत्रकारिता क्षेत्र में अपने कार्य से योगदान दिया है। इसके साथ ही उन्होंने पत्रकारों के लिए एक स्थायी मंच की आवश्यकता पर जोर दिया और पत्रकार भवन के निर्माण की की पहल करने का आश्वासन दिया, जो पत्रकारों के सामूहिक कार्य और विचार-विमर्श का आदर्श स्थल बनेगा।

फोटो कैप्शन -पत्रकार संवाद और होली मिलन समारोह ब्लॉक सभागार में गौतम बुद्धा टाइम्स समाचार पत्र के उप सम्पादक अखिलेश राय को सम्मानित करते हुए समाजसेवी एवं प्रसिद्ध यूट्यूबर मनीष कश्यप के साथ पूर्व ब्लॉक प्रमुख तमकुहीराज डॉ .विजय कुमार राय

इस कार्यक्रम में प्रसिद्ध पत्रकार और भाजपा नेता मनीष कश्यप भी उपस्थित रहे। उन्होंने डॉ. विजय कुमार राय की पहल की सराहना करते हुए कहा, “डिजिटल, प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकारों का समाज में अत्यधिक योगदान है। डॉ. राय द्वारा पत्रकारों के उत्थान के लिए की गई यह पहल सराहनीय है।” उन्होंने योगी सरकार द्वारा चलाए जा रहे डिजिटल मीडिया योजनाओं की भी प्रशंसा की और कहा कि आज के समय में पत्रकारों की भूमिका अत्यधिक महत्वपूर्ण हो गई है।

आज के इस आयोजन में पत्रकारों को सम्मानित किया गया और होली का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर सभी ने मिलकर सामाजिक एकता और भाईचारे का संदेश दिया। डॉ. विजय कुमार राय ने उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए सभी को होली की शुभकामनाएं दीं।

कार्यक्रम के दौरान एक विशेष पौधारोपण अभियान भी आयोजित किया गया, जिसमें पर्यावरण संरक्षण की दिशा में कदम बढ़ाते हुए सभी उपस्थित लोगों ने पौधे लगाए। इसके अलावा, कार्यक्रम में मनीष कश्यप का जन्मदिन भी मनाया गया, जहां केक काटकर इस दिन को यादगार बनाया गया।

इस कार्यक्रम का समापन आभार ज्ञापन के साथ हुआ, जिसे कार्यक्रम संयोजक अनूप कुमार राय ने किया। उन्होंने डॉ. विजय कुमार राय द्वारा आयोजित इस आयोजन को सफल बताते हुए सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।

यह भी पढ़ें :वध हेतु ले रहे 20 राशि गोवंशीय पशु बरामद पशु तस्कर फरार

अज्ञात वाहनों की ठोकर से मार्ग दुर्घटनाओं में दो लोगों की मौत, परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल

खुर्शीद आलम सिद्धकी,पडरौना/कुशीनगर। शहर के अंबे चौक के निकट से होकर जंगल चौरिया गाव जाने वाले मार्ग और सुखपुरा गांव स्थित मुख्य पश्चिमी बडी गंडक नहर से होकर खिरकिया बाजार की तरफ जाने वाली झरही नदी के किनारे बने रोड पर हुई अलग-अलग मार्ग दुर्घटनाओं में दो व्यक्तियों की मौके पर ही मौत हो गई। लोगों की मदद से दोनों को पुलिस ने दोनो शवो को कब्जे में लेकर पोस्टमाडम के लिए भिजवा दिया है,मृतक के परिजनों ने इनका अंतिम संस्कार कर भी दी है।

यह भी पढ़ें :आगामी त्योहारों को सकुशल सम्पन्न कराने के दृष्टिगत की गयी पीस कमेटी मीटिंग

इसमें कसया थाना क्षेत्र के मठिया माधोपुर निवासी शिवकुमार सिंह अपने घर से बाइक से रिश्तेदारी में जा रहे थे, कि पडरौना शहर के अंबे चौक से जंगल चौरिया गांव जाने वाले मार्ग मोड पर इनकी बाइक को किसी अज्ञात वाहन ने जोरदार ठोकर मार दी,इसके वे घटनास्थल पर लहुलुहान होकर गिर गए।

यहां अगल-बगल से झूठ दुकानदारों और ग्रामीणों के मदद से इन्हें जिला अस्पताल भिजवाया गया जहां चिकित्सकों ने शिव कुमार सिंह को चिकित्सा उपचार के बाद मृत घोषित कर दिया,मौके पर पहुंची कोतवाली पुलुस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

अगले दिन देर शाम पोस्टमार्टम के बाद मृतक के परिजनों ने मृतक शिव कुमार सिंह के शव को अंतिम संस्कार कर दिया है। उधर दूसरी ओर कोतवाली पडरौना थाना क्षेत्र के सुखपुरा गांव के मुख्य पश्चिमी बड़ी गंडक नहर के पास से होकर गुजरी झरई नदी के किनारे से होकर जाने वाली खिरकिया बाजार की तरफ हाईवे सड़क मार्ग पर देर शाम को सुखपुरा गांव के ही बंगाली पट्टी टोला निवासी नित्यानंद पुत्र गोपाल शर्मा अपने बाइक लेकर घर से सिधुआ बाजार मे गेहूं पिसवाने गए हुए थे। नित्यानंद देर शाम को सिधवा बाजार से अपने घर को आ रहे थे कि सुखपुरा मुख्य पश्चिमी बडी गंडक नहर के पास से होकर खिरकिया बाजार की तरफ जाने वाली झरई नदी से अभी हाल ही में बनी हाईवे सड़क से होकर अपने खेत से चारा लाने के लिए जा रहे थे कि इसी बीच किसी अज्ञात ठोकर ने भी उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी।इस दौरान नृत्यानंद शर्मा की मौके पर ही मौत हो गई।

घटना की सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी थी,सुचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस भिजवा दिए थे,अगले दिन शव का पोस्टमार्टम होने के बाद मृतक के परिजनों ने मृतक नृत्यानंद का भी अंतिम संस्कार कर दिया है। बाइक सवार दोनों लोगों की मौत के बाद मृतक के परिजनों में चीख चीत्कार मच गई थी,इतना ही नही पोस्टमार्टम हाउस से लेकर इनके घरो के महिलाएं पुरुष बच्चे रो-रो कर अपनी बुरी हाल बना ली थी।

ब्लैक स्पॉट,डिवाइडर बना होता तो बच गई होती नित्यानंद शर्मा की जान

कोतवाली पडरौना थाना क्षेत्र के सुखपुरा गांव के बंगाली पट्टी निवासी नित्यानंद शर्मा की सड़क हादसे में हुई मौत पर लोगो ने मुख्य पश्चिमी बड़ी गंडक नहर झरई नदी के किनारे बने सड़क के बीच एक भी सीसी कैमरा नही होने पर लोगो ने खडा किया सवाल

खुर्शीद आलम सिद्दीकी, पडरौना /कुशीनगर। कोतवाली पडरौना थाना क्षेत्र के सुखपुरा गांव के बंगाली पट्टी निवासी नृत्यानंद शर्मा की जान बच गई होती ? अगर यातायात और परिवहन विभाग के तरफ से हादसे वाले सड़क मार्ग के बीच ब्लैक स्पॉट बनवा दिया होता तो यह घटना नहीं घटी होती ? इतना ही नहीं विभाग ने अपनी लापरवाही इस तरके यहां बर्ती है कि न तो इस सड़क मार्ग पर कोई डिवाइडर है,और न ही कहीं ब्रेकर बनवाया गया है?

इसके अलावा पुलिस विभाग के तरफ से भी इतने संवेदनशील क्षेत्र होने के बावजूद भी इस सड़क पर एक भी जगह सीसी कैमरे तक नहीं लगे है ? मृतक नृत्यानंद शर्मा के अंतिम संस्कार में जुटे लोगों के ओर से बस एक ही दर्द ब्याय कर रही थी,मृतक नृत्यानंद बहुत ही मिलनसार और सीधा-साधा युवक था,और अपने मां-बाप का एकलौता पुत्र होने के नाते उसके घर के साथ-साथ क्षेत्र के लोगों में भी काफी मिलनसार भी था।

इतना ही नहीं वैवाहिक जीवन होने के बाद नित्यानंद की पत्नी से उसके दो बेटे और एक बेटी भी है। अपने परिवार के खातिर जीतोड़ मेहनत करने वाले नित्यानंद शर्मा उम्र 35 मंगलवार को देर शाम अपने घर से बाइक से सिधवा बाजार गेहूं पिसवाने के लिए आया हुआ था।

सिधुआ बाजार से अपने बाइक से घर निकले नृत्यानंद की सुखपुरा मुख्य पश्चिमी बड़ी गंडक नहर से झरई नदी के किनारे खिरकिया बाजार तक जाने वाले मार्ग सड़क पर अज्ञात ठोकर से हुई नित्यानंद शर्मा की मौत से पुरे क्षेत्र में मातम की लहर है।

यह भी पढ़ें :एएनएम सेंटर बना चारा घर सुचना के बाद भी अधिकारी बेपरवाह

एएनएम सेंटर बना चारा घर सुचना के बाद भी अधिकारी बेपरवाह

खुर्शीद आलम सिद्धकी,छितौनी / कुशीनगर। नेबुआ नौरंगिया क्षेत्र के ग्राम देवगांव स्थित मातृ शिशु कल्याण केंद्र (एएनम सेंटर) रखरखाव के अभाव में चारा गाह बन चुका है। वही खन्डहर मे तब्दील होने की संभावना से इनकार नही किया जा सकता है। क्षेत्र के अमवा टोला, मल्ल टोला, तिवारी टोला, कुशवाहा टोला, देवगांव ,सेखुई समेत अन्य टोलों के शिशुओं तथा गर्भवती महिलाओ के उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नेबुआ नौरंगिया, पडरौना जाना या रामकोला जाना पड़ता है।

यह भी पढ़ें :आगामी त्योहारों को सकुशल सम्पन्न कराने के दृष्टिगत की गयी पीस कमेटी मीटिंग

फोटो कैप्शन -रखरखाव के अभाव में चारा गाह बना मातृ शिशु कल्याण केंद्र

इस संबन्ध मे लोगों का कहना है कि शिकायत के बाद भी विभाग के अधिकारी लापरवाह बने हुए हैं। वही गांव के अरविंद राजभर ,नन्दलाल ,सुमंत, खुबलाल ,जावेद, किशुन राजू,आदि का कहना है कि वर्ष 1995मे एएनम सेंटर का निर्माण हुआ। लगभग दो दशक तक यहां प्रसाद व टीकाकरण की सुविधा मिली 2015 में चहारदीवारी गिरा। उसके बाद अब भवन गिरने के कगार पर है। भवन की बदहाली को देखते हुये यहां एएनएम नही रहती।

जबकि ललीता, मीरा, रूबी,नर्वदा विगनी,किरन आशा, प्रभावती, अनीता, रंभा आदि ने बताया कि अगर रात में किसी महिला को प्रसव पीड़ा होती तो परिजनो को बड़ी परेशानी झेलनी पड़ती है।अगर भवन की मरम्मत हो जाती तो यहा तैनात एएनएम राधिका रात्रि में विश्राम करती स्थानीय लोगों को सुविधा हो जाती।अब पंचायत भवन मे टीकाकरण करती हैं।

इस संबन्ध मे ग्राम प्रधान संदीप कुशवाहा ने बताया कि सीएमओ से कई बार लिखित तथा मौखिक कह चूका हूं। लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रहीं हैं। सीएचसी प्रभारी डॉ रजनीश श्रीवास्तव ने बताया कि देवगांव एएनएम सेंटर बदहाली की रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को भेजी गई है।

यह भी पढ़ें :महाबोधि महाविहार का संचालन बौद्ध समुदाय को सौंपने की मांग

सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव अरविंद राजभर को राजनीतिक प्रवेश से बार-बार जान से मारने की मिल रही है धमकी – जिलाध्यक्ष गुड्डू राजभर 

खुर्शीद आलम सिद्दीकी,कुशीनगर। कुशीनगर के जिलाधिकारी को शिकायत पत्र देते हुए प्रतिष्ठा में मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार लखनऊ प्रार्थना पत्र द्वारा अवगत कराया गया है कि उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री एवं सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव डॉक्टर अरविंद राजभर को राजनीतिक द्वेष बस,बार-बार जान मारने की घुड़की /धमकी की मिल रही है।

यह भी पढ़े :आगामी त्योहारों को सकुशल सम्पन्न कराने के दृष्टिगत लगातार भ्रमणशील रहकर पुलिस अधिकारियो द्वारा की जा रही बैठक

जिलाध्यक्ष गुड्डू राजभर ने बताया कि सुरक्षा के दृष्टिकोण से z प्लस तथा y प्लस सुरक्षा प्रदान करना अति आवश्यक है तथा धमकी देने वाले के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही करने का भी मांग की है तथा डॉक्टर अरविंद राजभर जी को z प्लस की सुरक्षा प्रदान करने मांग करते हुए जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र भी सौंपा।

जिसमें पूर्व जिला अध्यक्ष संतोष राजभर ,प्रिंस फाजिलनगर ,चंदन तमकुही राज, राकेश युवा जिला अध्यक्ष राजभर प्रदीप, मंत्री,जितेंद्र राजभर,शिव पूजन राजभर,जिला महासचिव सुरेंद्र राजभर, पूर्व विधायक रामकोला रामानंद बौद्ध आदि लोग मौजूद रहे।

यह भी पढ़े :होम्योपैथिक चिकित्सा शिविर में लगभग 500 मरीज का हुआ चेकअप और दवा वितरण

धूम-धाम से मनाया गया नौतनवा विधानसभा के विधायक का जन्मदिन

दुर्गा प्रसाद गुप्त,महराजगंज। नौतनवा विधान सभा के बरगदवा में लालमती देवी मार्डन एकेडमी के प्रबंधक पंकज कुमार मौर्या के उपस्थिति एवं भाजपा युवा मोर्चा के मण्डल अध्यक्ष अनिल शुक्ला के नेतृत्व में नौतनवा विधानसभा के युवाओं मे बेहद लोकप्रिय एवं यशस्वी विधायक ऋषि त्रिपाठी  का जन्म दिन धूम-धाम से मनाया गया।

यह भी पढ़ें :पॉक्सो एक्ट से संबंधित वांछित जनपद नफर आरोपी गिरफ्तार

जिसमे स्कूल के सैकड़ों विद्यार्थियों एवं विद्यालय के दर्जनो स्टाप और भाजपा वरिष्ठ टीम के मण्डल अध्यक्ष एवं ग्रामसभा राजाबारी के ग्रामप्रधान ऋषिकेश यादव, ग्रामसभा देवघट्टी के ग्राम प्रधान अजय रौनियार,भाजपा सेक्टर प्रमुख संजय विश्वकर्मा,वरिष्ठ भाजपा नेता डाक्टर अरुण पाण्डेय,अरूण गुप्ता,संजय तिवारी,अजीत कुमार चौधरी,उमेश चौहान,राम केवल गुप्ता,भोला गुप्ता,राम कुमार मिश्रा,राज कुमार, शक्ति केन्र्द प्रमुख शैलेन्द्र पाठक बूथ अध्यक्ष शैलेष चौधरी सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें :एक युवक द्वारा बेल्ट से दूसरे युवक को मारे जाने का विडिओ सोशल मीडिया पर वायरल 1आरोपी गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश बार काउंसिल के निर्देश पर कल पूर्ण रूप से बंद रहेगा तहसील में न्यायिक कार्य

आम सभा का तहसील परिसर में आयोजन के उपरांत काली पट्टी बांधकर सड़कों पर सरकार के काले कानून खिलाफ विरोध करेंगे अधिवक्ता

कृष्णा यादव,तमकुही राज/ कुशीनगर। सरकार द्वारा अधिवक्ताओं के खिलाफ लाऐ गए धारा 35(1) में नए प्रावधान के विरुद्ध देश स्तर पर अधिवक्ताओं का विरोध प्रदर्शन जारी है। उसी क्रम में गत शुक्रवार से तमकुही राज तहसील में अधिवक्ताओं का हड़ताल न्यायिक कार्य से विरत रहते हुए नित्य दिन चल रहा है।

यह भी पढ़े :मनोकामना पूर्ण करने वाले स्वयंभू बाबा पथलेश्वरनाथ की महिमा और बाबा से जुड़े चमत्कार का वर्णन

उत्तर प्रदेश बर काउंसिल के निर्देश पर तमकुही राज तहसील के अधिवक्ता 25 फरवरी को पूरी तरह से तहसील के कार्य को ठप करने का निर्णय लिया है। जिसके अंतर्गत अधिवक्ता मुंशी सिस्टम बेल्डर 10 सुबह तहसील प्रांगण में उपस्थित होकर एक आम सभा का आयोजन करेंगे।

तत्पश्चात जुलूस निकालकर हाथों में काली पट्टी बांधकर काले कानून का विरोध करेंगे। उक्त जानकारी बर काउंसिल तमकुही राज के अध्यक्ष विनोद सिंह पटेल ने देते हुए सभी अधिवक्ता मुंशी लिपिक स्टांप बेल्डर आदि को समय से उपस्थित होकर इस आंदोलन को सफल बनाने में सहयोग की अपेक्षा की है।

यह भी पढ़े :तमकुही राज से वाराणसी पूर्वांचल एक्सप्रेसवे मे अधिग्रहित भूमि के मुआवजा का तहसील सभागार में एडीएम प्रशासन ने की समीक्षा बैठक