महाकुंभ में बिछड़े लोगों का संगम करा रहे ओजस्वी मिश्रा

कुंभ में खोए सैकड़ों लोगों का संगम करा के ओजस्वी मिश्र ने महा कुंभ में किया परमार्थ का कुंभ स्नान

अखिलेश द्विवेदी, कुशीनगर। एक तरफ जहां लोग देश के कोने -कोने से प्रयागराज पहुंच कर महाकुंभ में डुबकी लगा कर अपने जीवन को कितार्थ कर रहे हैं। लेकिन दुर्भाग्यवश भीड़ में अपने परिजनों से बिछड़ जा रहे हैं । वहीं कुशीनगर जिले के तमकुहीराज क्षेत्र अंतर्गत बरियारपुर निवासी प्रखर युवा समाजसेवी ओजस्वी मिश्रा बिछड़े हुए लोगों का संगम करा कर एक अद्वितीय पुनित का काम कर रहे हैं।

यह भी पढ़े :पत्रकारों ने हर्षोल्लासपूर्वक मनाया ग्रापए मंडलीय मंत्री का जन्मदिन

गौरतलब हो कि करोड़ों लोग कुंभ के मेले में आए हुए हैं। ऐसे में श्रद्धालुओं के बिछडऩे की कई घटनाएं हो रही हैं, लेकिन कुछ ही समय में लोग अपनों से मिल पा रहे हैं। यह संभव हो पा रहा है ओजस्वी मिश्रा और उनके सहयोगी टीम के वजह से जो देश भर से आकर मेले में बिछड़े लोगों को मिला रहे हैं।

अपने पूरी सहयोगी तंत्र द्वारा मिशन संगम चला कर सोशल मीडिया पर लाइव आ कर पहले मुहिम का शंखनाद किया और सम्पर्क सूत्र नंबरों को जारी करते हुए एक एक व्यक्ति की पीड़ा और दर्द को सुना तथा सबकी समस्या का निराकरण करते हुए अब तक सात सौ लोगों को मिलाने का काम किया है। यूपी, बिहार, पूर्वांचल, दक्षिणी, पश्चिमी राज्यों सहित देश भर के मेले में खोए हुए लोगों को मिलाया है।

ओजस्वी मिश्रा ने कहा कि देश का नागरिक होने के नाते मेरी नैतिक जिम्मेदारी है कि अपने लोगों के उत्थान के लिए काम करूं। उल्लेखनीय है कि ओजस्वी अब तक कई बार रक्त दान कर चुके हैं और एक पर्यावरण प्रेमी के रूप में जाने जाते हैं।

यह भी पढ़े :टीम जर्सी और ट्रॉफी का हुआ अनावरण

गड्ढा युक्त सड़क और बजबजाती नालियों की दुर्दशा से ग्रामीण परेशान

  • सलेमगढ़ शिवमन्दिर से मेन रोड उत्तरी चौराहा तक जाने वाली सड़क पूरी तरह क्षतिग्रस्त ,जिम्मेदार काट रहे मलाई

अखिलेश कुमार द्विवेदी, सलेमगढ़ /कुशीनगर। सेवरही विकास खण्ड के ग्राम सभा सलेमगढ़ बाज़ार में स्थित शिवमन्दिर के उत्तरी दिशा से हो कर मेन रोड उत्तरी चौराहा तक जाने वाली इंटरलॉकिंग सड़क पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है। जिससे ग्रामीणों की आवाजाही की दुश्वारी बढ़ गई है।

यह भी पढ़े :तमकुही राज तहसील न्यायालय में चौथे दिन अधिवक्ता हड़ताल पर उप जिलाधिकारी न्यायालय में हुई पुकार बादकारियों ने स्वयं की पैरवी

वही नाली का साफ सफाई न होने के कारण जल निकासी पूरी तरीके से अवरुद्ध है। इससे गंदा पानी रास्ते पर बह रहा हैं। जिससे राहगीरो को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। पानी से बदबू आने से लोगों को संक्रामक बीमारियों को भय सता रहा है।

इसको लेकर ग्रामीणों में बहुत आक्रोश है। समय-समय पर नाली साफ सफाई न होने के कारण यह समस्या बार-बार हो रही है। इस ग्रामवासी विनोद पटेल, राजू, अमरुद्दीन खान, प्रमोद सैनी, राजकुमार, का कहना है कि अगर अति शीघ्र नाली की साफ सफ़ाई नहीं होती है तो हम सभी आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे।

यह भी पढ़े :घर से नाराज होकर गये बच्चे को 10 घण्टे के अन्दर सकुशल बरामद कर उसके परिजन को सुपुर्द

100 जोड़ों का सामूहिक विवाह संपन्न नव दंपत्ति को दिया गया ₹35हजार का चेक

संजय श्रीवास्तव,सम्पादक:तमकुहीराज/कुशीनगर।तमकुहीराज के रामलीला मैदान में आयोजित मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजनांतर्गत सामूहिक विवाह कार्यक्रम में दुदही,तमकुही,सेवरही व फाजिलनगर ब्लॉक में पहले से पंजीकृत नामों का विवाह सकुशल संपन्न हुआ।

विवाह कार्यक्रम में दुदही ब्लॉक से 20,तमकुही ब्लॉक से 34, सेवरही ब्लॉक से 10 व फाजिलनगर ब्लॉक से 27 जोड़ों ने एक दूसरे को वरमाला डाल के विवाह के रीति रिवाजों को संपूर्ण किया । बताते चलें कि इस कार्यक्रम में नगर पंचायत तमकुहीराज के 4, नगर पंचायत फाजिलनगर के 2 व नगर पंचायत सेवरही के 2 जोड़े भी शामिल हुए।

इस कार्यक्रम में 2 मुस्लिम जोड़े भी शामिल हुए । इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि देवरिया संसद शशांक मणि त्रिपाठी,अतिविशिष्ट अतिथि तमकुहीराज विधायक डॉ असीम राय,फाजिलनगर विधायक सुरेंद्र कुशवाहा व ब्लॉक प्रमुख तमकुही डॉ अनुराधा वशिष्ठ राय रही । कार्यक्रम को सकुशल संपन्न कराने के लिए थाना तमकुहीराज की पुलिस टीम ने चप्पे चप्पे पर निगरानी बरतते हुए आवागमन को बाधित नहीं होने दिया।

इस दौरान सभासद अजय सिंह,व्यापार मंडल अध्यक्ष धर्मेंद्र मद्धेशिया,हेमंत सिंह पटेल,संतोष यादव,सुनील जायसवाल, भोला यादव सन्नी,पंकज बारी व चारों ब्लॉक के कर्मचारी व अधिकारी उपस्थित रहे।

PDAचौपाल मे समाजवादी पार्टी की नीतियों का जनसमान्य को जनसभा मे दी गयी जानकारी

कृष्णा यादव,तमकुहीराज/कुशीनगर! विधानसभा क्षेत्र तमकुही राज मेंपी डी ए चौपाल का प्रत्येक सेक्टर स्तरपर जनसंपर्क अभियान की गति तेज हो गई है प्रत्येक दिन किसी न किसी सेक्टर में समाजवादी पार्टी के नेताओं द्वारा जनसभा के माध्यम से पार्टी की नीतियों की जानकारी दी जा रही है।

जिसमें अधिक से अधिक लोग इकट्ठा होकर आए हुए जनप्रतिनिधियों की बातों को सुन रहे हैं तथा उसपर विचार विमर्श में लगे हुए हैं। शनिवार के दिन गौरी जगदीश प्राइमरी पाठशाला प्रांगण में पी डी ए कार्यक्रम के अंतर्गत पूर्व विधानसभा प्रत्याशी डॉक्टर उदय नारायण गुप्ता ने अपने संबोधन में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के द्वारा किए जा रहे कार्यों पर विस्तारित प्रकाश डालते हुए पिछड़ा दलित अल्पसंख्यक समाज को इंसाफ और हक दिलाने के लिए रात दिन एक करते हुए लोकसभा की कार्रवाई में प्रमुखता से पार्टी के द्वारा बातें उठाई जा रही हैं।

आमतौर पर देखा जा रहा है कि बेरोजगारी महंगाई तथा पी डी ए समाज के बेरोजगारों छात्रों नौजवानों के साथ सरकार द्वारा कोई लाभ नहीं दिया जा रहा है जिससे इस समाज के नौजवान पढ़ लिख करके सड़कों पर घूम रहे हैं बेरोजगार हैं इसकी लड़ाई हमेशा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव जी ने लड़ी है। तथा कहा है कि 2027 में सरकार बनने के बाद हक और हुकुम की लड़ाई में पी डी ए के लोगों को लाभ मिलेगा। ज्यादा से ज्यादा लोगों को पार्टी से जुड़ने का आह्वान किया है।

इस अवसर पर समाजवादी पार्टी के विधानसभा स्तर के सभी पदाधिकारी तथा गौरी जगदीश की गणमान्य लोग एवं भारी संख्या में जैन सामान उपस्थित रहे।