गांव वाला वेलफेयर फाउंडेशन के द्वारा होली मिलन एवं पत्रकार सम्मान समारोह संपन्न

थाना सेवरही के ग्राम सभा धर्मपुर पर्वत पंचायत भवन पर सुदर्शन न्यूज़ के पत्रकार जितेश कुमार सिंह द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में पत्रकार व समाजसेवी लोगों को किया गया सम्मानित

कृष्णा यादव,तमकुही राज /कुशीनगर। होली के पवित्र त्यौहार पर इस वर्ष अलग अंदाज में त्यौहार मनाया गया। थाना सेवरही क्षेत्र के ग्राम धर्मपुर पर्वत में पंचायत भवन प्रांगण पर भव्य रूप से सुदर्शन न्यूज़ के पत्रकार जितेश कुमार सिंह तथा ब्रह्मषर्शि समाज के समाजसेवियों द्वारा शनिवार के दिन भव्य आयोजन किया गया।

यह भी पढ़ें :पुलिस अधीक्षक देवरिया द्वारा होली मिलन समारोह का आयोजन, पुलिस बल को दी बधाई

इस कार्यक्रम में प्रसिद्ध संगीतकार मैतुल मस्ताना द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किया गया जो अति सराहनीय रहा।साथ ही नृत्य का भी कलाकारों ने बखूबी प्रदर्शन किया। कार्यक्रम में आपसी भाईचारा दिल को छूने वाली गहराइयों तक प्रेम में वशीभूत होकर आयोजक मंडल के द्वारा सभी आगंतुकों को गुलाल अबीर लगाकर एक दूसरे को होली की शुभकामना दी गई।

आए हुए सभी पत्रकारों को एवं समाजसेवियों प्रबुद्ध जनों को मुख्य अतिथि ब्रह्मषर्शि समाज के राष्ट्रीय सचिव दुर्गेश राय एवं ब्रह्मषर्शि समाज के पदाधिकारियो के हाथों सैकड़ो की संख्या में उपस्थित पत्रकार गणों को अंग वस्त्र देकर व मल्यार्पण तथा फूलों की वर्षा कर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर अमिट रेखा के प्रधान संपादक अमरनाथ पांडेय राजकिशोर सिंह अजीत सिंह संतोष सिंह, वीरेंद्र सिंह रोहित सिंह सिंटू सिंह बबलू बाबा मिथिलेश मिश्रा नीरज मिश्रा उपेंद्र कुशवाहा सतीश कुशवाहा काशी कुशवाहा नंदलाल कुशवाहा सुधीर यादव (बीडीसी )शाहजहां हुसैन श्री राम कुशवाहा अमित सिंह राज किशोर यादव पारस गुप्ता एडवोकेट राजू गुप्ता प्रमोद चौहान आनंद कुशवाहा आनंद लाल यादव आदि ग्रामीण उपस्थित रहे।

साथ ही क्षेत्र के गणमान्य इलेक्ट्रॉनिक मिडिया के पत्रकार अखिलेश राय, अहमद हुसैन सहित प्रिंट मिडिया से संजय श्रीवास्तव, खुर्शीद आलम, प्रेम शंकर सिंह सूर्यवंशी, कृष्णा यादव, वीरेंद्र रावत, डॉ केके सिंह, मदन जी वर्मा,एजाज अहमद, सुहेल राजा, ओम प्रकाश भास्कर,दिलीप दीवाना, धर्मेंद्र पांडेय,मधु सिंह, संजना मद्धेशिया, राधेश्याम शास्त्री, जितेंद्र दुबे,मनीष ठाकुरई भीमसागर गुप्ता, सद्दाम हुसैन सहित विभिन्न अखबार एवं टीवी चैनल के पत्रकार सैकड़ो की संख्या में उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें :पुलिस कार्रवाई के खिलाफ एबीपीएसएस का कड़ा ऐतराज