पल-पल मौत की ओर बढ़ रहा कुशीनगर का मिथिलेश उर्फ मंटू बीआरडी मेडिकल कॉलेज गोरखपुर में गरीब मां और पिता लाचार

क्षेत्र के भाजपा नेता राहुल कुशवाहा नरसिंह ने किया प्रयास तो इलाज के लिए बड़े मदद,पर संपूर्ण इलाज में अभी मदद की है गुहार

इलाज के लिए पैसा नहीं होने पर गरीब परिवार के लिए रोडा बन रहा है दवा और इंजेक्शन

भाजपा के सदर विधायक मनीष उर्फ मंटु जायसवाल अपने तरफ से आर्थिक सहयोग कर इलाज के लिए आने वाले खर्च का उठाया जिम्मां

गरीब परिवार को प्राइवेट से मिलने वाले इंजेक्शन और दवा का समय रहते नहीं मिला सहयोग तो,तिल तिल कर मरने को मजबूर हो जाएगा मिथलेश उर्फ मंटू राजभर ?

खुर्शीद आलम सिद्दीकी,पडरौना/कुशीनगर। पडरौना ब्लाक के एक गांव में एक ऐसा परिवार है जो इस वक्त अपनी लाचारी और बेबसी पर आंसू बहा रहा है। मां-बाप आंखों के सामने अपने लाल को पल-पल मौत की ओर बढ़ते देख रहे हैं लेकिन वे कर कुछ नहीं सकते. मां-बाप ने भी अब सब भगवान पर छोड़ दिया है।

दरअसल, पडरौना तहसील क्षेत्र के बसहिया बनबीरपुर गांव के सिधुआ बाजार मे सर्वदेव राजभर के बाईस वर्षीय बेटे मिथिलेश उर्फ मंटू राजभर है। पिता सर्वदेव राजभर के छोटे बेटे बाइस वर्षीय मिथिलेश्वर उर्फ मंटू की सांस न लेने और हवा नही खुलने को साथ नस से जुड़ी बीमारी ने विकराल का रुप ले चुका है. यह रोज बढ़ता जा रहा है ।

बीआरडी मेडिकल कॉलेज के वार्ड में वेंटिलेटर पर पड़े गंभीर बीमारी से ग्रस्त मिथिलेश उर्फ मंटू राजभर की मां ने बताया की जब इलाज के लिए अस्पताल ले गए तो मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर ने बताया की मिथिलेश उर्फ मंटू के इलाज के लिए इंजेक्शन जो लगाना है,वह मेडिकल कॉलेज में उपलब्ध नहीं है,जबकि इंजेक्शन बाहर से खरीद कर लाने की सलाह दी जो पंद्रह हजार का बताया जा रहा है । करीब एक हफ्ते से ऊपर बीआरडी मेडिकल कॉलेज के वेंटीलेटर बेड पर पड़े अपने लाल को बचाने के लिए मिथिलेश की मां रात दिन एक किए हुई है।

पीड़ित मिथिलेश उर्फ मंटू की बहन रेनू से जब बात की गई तो वो रोने लगी और फिर खुद को संभालती हुई उन्होंने भाई की तस्बीर दिखाई और उसकी पीड़ा बताई. उसने कहा कि उनकी जिंदगी बेहद गरीबी में गुजर रही हैं। ऐसे में भाई के ईलाज के लिए इतना रुपये कहां से लाएं। वे चाहती है की ये ठीक होकर मेरा आ जाए। लेकिन वह कहती है की गरीब हूं क्या करूं। अब बस अपनी भाई की पीड़ा देखकर सरकारी मदद को छोड़ क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों के साथ राजनीतिक दल व्यापारी सामाजिक अन्य सहयोगियों से अपने भाई के इलाज में रोड़ा बन रहे पैसों किल्लत को देख गुहार लगा रही है।

उधर पीड़ित गंभीर बीमारी से ग्रस्त मिथिलेश्वर मंटू राजभर के समुचित इलाज के सहयोग मे आगे आए भाजपा नेता राहुल कुशवाहा नरसिंह के साथ प्रदीप कुशवाहा माही,एमडी कुशवाहा,राजेश मौर्या,नगीना गुप्ता,सत्येंद्र कुशवाहा आदि लोगों ने सर्वप्रथम सदर बिधायक मनीष जायसवाल मटु ने भी सरकार के तरफ से इलाज के लिए दी जाने वाली सुविधाओं को मुहैया कराने के लिए आश्वासन देते हुए अपने तरफ से आर्थिक मदद करते हुए पीड़ित बीमार ग्रस्त मिथिलेश के इलाज के खर्च के लिए जिमा उठाया है।

इसके साथ समाजसेवी दीप नारायण अग्रवाल और नगरपालिका परिषद पडरौना के अध्यक्ष विनय जायसवाल समेत बिशनपुरा ब्लॉक के प्रमुख विंध्यवासिनी श्रीवास्तव ने भी अपने तरफ से पीड़ित परिवार के बीमार लड़के के इलाज के लिए अपने ओर सहयोग की है। बहरहाल बीआरडी मेडिकल कॉलेज गोरखपुर के वार्ड में भर्ती गंभीर बीमारी से ग्रस्त मिथिलेश उर्फ मंटू राजभर की बिगड़ती हालत यह ब्याय कर रही है,कि अगर समय रहते इतना महंगा इंजेक्शन के साथ अन्य दवाइयां का बंदोबस्त समय पर नहीं हुआ तो ? मिथिलेश की बचने की संभावना नहीं है ?

ऐसे में इस गरीब परिवार को राजनीतिक दल व्यापार मंडल समाजसेवी और ग्राम सभा से जुड़े जनप्रतिनिधि समेत क्षेत्रीय जिला पंचायत सदस्य के साथ अन्य लोगों का सहयोग नहीं मिला तो वेंटिलेटर पर पड़े मिथिलेश उर्फ मंटु राजभर तिल तिल कर मरने के कगार पर पहुच जायेगा ?

यह भी पढ़ें :90 अदद अवैध देशी शराब बंटी बबली के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *