दुर्गा प्रसाद गुप्त, महाराजगंज। जनपद के नौतनवा तहसील के अंतर्गत नौतनवा नगर पंचायत की सावित्री मनी क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वाधान में भारत लीजेंड्स वर्सेस नेपाल लीजेंड्स के बीच मैत्रीपूर्ण क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 22. 3. 2025 के नौतनवा इंटरमीडिएट कॉलेज में प्रीमियर क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा।
यह भी पढ़े :दिल्ली से कुशीनगर की जल्द शुरू होगी उड़ान गोरखपुर से भी शुरू होंगी इन 5 राज्यों की उड़ान
इस आयोजन की भव्यता सामाजिक और भाईचारा उद्देश्य के विचारों से सामाजिक गतिविधियों से एवं दोनों देशों के संबंधों को प्रगति करने का उद्देश्य दर्शाता है। इस आयोजन में मां सावित्री मणि त्रिपाठी क्रिकेट अकादमी की कोच करीम खान ने बताया रूपंदेही क्रिकेट संघ के अध्यक्ष हरि बहादुर थापा एवं उपाध्यक्ष राहुल छेत्री तथा भारतीय लीजेंड आयोजन को लीड कर रहे महाराजगंज क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष राहुल त्रिपाठी जी के द्वारा इस अंतरराष्ट्रीय आयोजन को करने में अहम योगदान है।
इस आयोजन में समस्त लीजेंड क्रिकेटर अपनी प्रतिभा को नए श्री पर प्रदर्शित करेंगे दर्शकों का मूल्यांकन करेंगे एवं शारीरिक और मानसिक रूप से स्वास्थ्य प्रेरणा देंगे एवं हमने कहा कि सभी नौतनवा विधानसभा के प्रेमियों से आग्रह है वरिष्ठ क्रिकेट आयोजन का हौसला अफजाई करें।
यह भी पढ़े :रमजान के महीने में कुशीनगर कि एक और मस्जिद गिराने का प्रशासन ने दे दिया नोटिस