जामा मस्जिद में ईद उल फितर का नमाज पढ़कर ईद मुबारक का त्यौहार सकुशल मनाया गया

उप जिलाधिकारी व पुलिस क्षेत्राधिकारी तमकुही राज तरया सूजन थाना क्षेत्र गड़हिया चिंतामन मस्जिद सहित तमाम मस्जिदों का भ्रमण कर सुरक्षा का जायजा लिया

कृष्णा यादव,तमकुही राज /कुशीनगर। स्थानीय तहसील क्षेत्र मैं ईद उल फितर का त्योहार मनाया गया सोमवार की सुबह 7 बजे से अलग-अलग मस्जिदों पर रोजादार का आना शुरू हुआ। बड़ी संख्या में बच्चे नौजवान युवा बुजुर्ग अपने-अपने मस्जिदों पर पहुंचकर नमाज अदा की। तमकुही राज जमा मस्जिद पर सुबह 8 बजे जमात खड़ी हो गई मस्जिद के मौलाना के पीछे खड़े होकर हजारों लोगों ने नमाज अदा की तथा अमन के साथ-साथ एक दूसरे के सलामती की दुआ की।

यह भी पढ़े :शिक्षक कभी सेवा निवृत्त नही होता वह जीवन पर्यंत अपने ज्ञान से समाज को अभिसिंचित करता रहता है। -महेश्वर प्रताप शाही ने

फोटो कैप्शन- अपने-अपने क्षेत्र के मस्जिदों में पुलिस बल तैनाती करके कड़ी निगरानी करते हुए उप जिला अधिकारी तमकुही राज क्षेत्राधिकारी संबंधित सभी थाना अध्यक्ष

मान्यता है कि अल्लाह महान है और वह सब जगह है यह वाक्यांश इस्लाम में ईश्वर की महिमा और शक्ति को व्यक्त करता है। सोमवार के दिन भारतवर्ष में ईद उल फित्र का त्यौहार मनाया गया।

तमकुही राज्य क्षेत्र में त्यौहार बड़े हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया रमजान के एकमहीने रोजा के बाद आने वाली यह मीठी ईद सिर्फ उत्सव नहीं एक जज्बा है- शुक्रगुजरी एकता और दरियादिली का ईद का चांद जैसे ही दिखा दिलों में उमंग की लहर दौड़ पड़ी। रमजान इस्लामिक कैलेंडर का नौवां महीना है जब मुसलमान सुबह से लेकर शाम तक रोजा रखते हैं । रोजा सिर्फ भूखे प्यासे रहने का नाम नहीं बल्कि आत्म संयम नम्रता और इबादत की गहराइयों को समझने का महीना है जब यह महीना पूरा होता है तो अल्लाह का शुक्र अदा करने के लिए ईद उल फितर मनायी जातीहै। ईद के दिन ईद उल फितर का त्यौहार कड़ी निगहबानी में प्रशासन द्वारा संपन्न कराया गया!

इस क्रम में उप जिला अधिकारी तमकुही राज ऋषभदेव राज पुंडीर क्षेत्राधिकार अमित कुमार सक्सेना तथा संबंधित सभी थाना अध्यक्ष अपने-अपने क्षेत्र के मस्जिदों में पुलिस बल तैनाती करके कड़ी निगरानी में ईद का नमाज अदा कराया! उप जिलाधिकारी एवं क्षेत्राधिकारी ने तरया सुजान थाना क्षेत्र के गड़हिया चिंतामन मस्जिद पर रह कर जब तक नमाज अदा की गई तब तक कड़ी निगरानी रखा। पूरे क्षेत्र में अमन चैन के साथ ईद का त्यौहार मनाया गया! एक दूसरे के घर जाकर मीठी सेवई खाकर लोगों ने अमन और अपने लोगों की दुआ के लिए अल्लाह पाक से दुआ मांगी त्योहार सब कुशल संपन्न हो गया।

यह भी पढ़े :जिलाधिकारी देवरिया दिव्या मित्तल की पहल से मुसहर समुदाय के 137 परिवारों का बनेगा आशियाना

शोभा यात्रा के साथ हुआ श्रीमद्भागवत कथा आरम्भ

दुर्गा प्रसाद गुप्त,महराजगंज। ठूठीबारी स्थित गायत्री प्रज्ञा पीठ स्थल पर नौ दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा व चैत्र नवरात्र के अनुष्ठान को लेकर भव्य शोभा यात्रा गाजे-बाजे के साथ निकाली गई। इसमें कुंवारी कन्याएं पीताम्बर वत्र धारण किए सिर पर कलश लेकर जयकारा लगाते हुए चल रही थी। इससे पूरा क्षेत्र भक्तिमय हो गया।

यह भी पढ़े :बरनवाल सेवा समिति एवं अहिबरन सेना द्वारा होली मिलन समारोह आयोजित

वही महिलाओं द्वारा मनोहारी मंगल गीत से पूरा कस्बा भक्ति मय हो गया। कलश यात्रा गायत्री मन्दिर परिसर से होते हुए लक्ष्मी नारायण मंदिर, दुर्गा मंदिर, काली मंदिर, राधा कृष्ण मंदिर, हनुमान गढ़ी, शिव मंदिर, काली कलकत्ता मंदिर, डीह राजा स्थान से होते हुए गायत्री मंदिर परिसर में लाया गया। जहाँ वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच कलश की स्थापना की गई।

इस दौरान बैजनाथ रौनियार, जनार्दन प्रसाद गुप्त, प्रदीप गुप्ता, वीरेंद्र गुप्त, पन्ना वर्मा, पशुपति नाथ रौनियार, भवन निगम, विनोद कश्यप, आकाश कश्यप, राजाराम निगम, राम नरायन मद्देशिया, महेश मद्देशिया, आशीष अग्रहरि, वीरेंद्र रौनियार, विवेक रौनियार, विजय चौधरी, अनंत रौनियार, गेनुवा देवी सुमन देवी, मनीषा गुप्त, राधा कश्यप सहित सैकड़ो लोग मौजूद रहे।

यह भी पढ़े :एक भी ट्रांसफार्मर फुंका तो अधिकारी भी फुंकेगा बिजली कटी तो.. ऊर्जा मंत्री की धमकी

गाजे बाजे के साथ निकाला गया श्री श्री 108 श्री शतचंडी महायज्ञ का कलश यात्रा

शीतल सिंह, भैसहां सदर/ कुशीनगर। श्री श्री 108 श्री शतचंडी महायज्ञ का कलश यात्रा मंगलवार को भैंसहा पकड़ीहवा प्राचीन शिव मंदिर के प्रगाढ़ से गाजे बाजे हाथी घोड़ा के साथ धूमधाम से निकला गया। जिसमें हजारों पुरुष व महिला श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया।

यह भी पढ़े :उत्तर प्रदेश की राज्यपाल का जनपद में आगमन विभिन्न महत्वपूर्ण कार्यक्रमों में लिया हिस्सा

कलश यात्रा प्राचीन शिव मंदिर प्रांगण से सुबह 11बजे यज्ञ स्थल पर पूजा अर्चना से शुरू हुआ जो नौकाटोला, छितौनापट्टी,सदर टोला होते हुए छोटी गंडक नदी हेतिमपुर पहुंचा जहां कन्याओं के द्वारा यज्ञ कलश में जल भरा गया। उसके बाद कलश यात्रा सदर टोला बाजार से हिरन्नापुर होते हुए पुनः यज्ञ स्थल पकड़ीहवा शिव मंदिर परिसर में पहुंच कर समाप्त हुआ। जहां श्रद्धालुओं को प्रसाद आदि वितरण किया गया।

इसी के साथ पहले पहले दिन के यज्ञ का शुभारंभ हो गया।कलश यात्रा की सुरक्षा व्यवस्था कुशीनगर चौकी प्रभारी गौरव शुक्ला, उपनिरीक्षक , विवेक सिंह, सुजीत सिंह, कांस्टेबल राहुल पांडेय, आकाश गौंड, कृष्ण प्रताप सिंह आदि लोग संभाल रहे थे। जिसका सकुशल समापन हो गया। कथा का रसपान मंदाकिनी जी व पवन दास महाराज के द्वारा कराया जाएगा।

यज्ञ के प्रमुख यजमान पूर्व प्रधान सुरेंद्र सिंह,पुर्व प्रत्याशी जिला पंचायत सदस्य जसवंत सिंह (पंकज) कुंती देवी , हरिंदर यादव, लवकुश व योगेंद्र सिंह रहे। आयोजक मंडल में प्रमुख रूप से गौरीशंकर सिंह, चंद्र शेखर सिंह, उदयभान सिंह, सत्यम सिंह, सूरज सिंह,भरत सिंह, नन्हे सिंह, राजन सिंह, विभूति कुशवाहा, रमेश कुशवाहा विजय यादव सुनील गुप्ता के अलावा भैंसहा प्रधान प्रतिनिधि सुधाकर राय,किरन सिंह मोनू गुप्ता छांगुर गुप्ता मंटू मधेशिया, यशवंत सिंह, सुगंधा सिंह, फेकनी देवी, सुनीता देवी, इसरावती देवी, जंत्री देवी, विद्यासागर वर्मा, भीम सिंह, अखिलेश सिंह, विनय सिंह, शैलेश सिंह, संजय सिंह,किशन सिंह, अजित,संगम, राज, संजीव, शिबू, जयचंद, सोनू नन्हे राय केशव यादव आदि लोग उपस्थित रहे।

यह भी पढ़े :आज कुशीनगर दौरे पर आएंगी राज्यपाल,संभावित कार्यक्रम का विवरण 

महाबोधि महाविहार का संचालन बौद्ध समुदाय को सौंपने की मांग

सम्राट अशोक सोशल वेलफेयर सोसाइटी के तरफ से मंगलवार को बौद्ध भिक्षु संघ के संरक्षक डॉक्टर भिक्षु नन्दरतन

नेतृत्व में बौद्ध समुदाय ने अपर जिला कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

खुर्शीद आलम सिद्धिकी,पडरौना/कुशीनगर। सम्राट अशोक सोशल वेलफेयर सोसाइटी के तरफ से मंगलवार को बौद्ध भिक्षु संघ के नेतृत्व में बौद्ध समुदाय ने महाबोधि महाविहार, बोधगया का संचालन बौद्ध समुदाय को सौंपने की मांग को लेकर कुशीनगर में जिला मुख्यालय पर पैदल मार्च कर अपने विभिन्न मांगो का पत्र जिलाधिकारी के माध्यम से महामहिम भारत के राष्ट्रपति महोदया और बिहार के राज्यपाल के नाम से अपर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा।

यह भी पढ़ें :हीरक जयंती समारोह : महामहिम राज्यपाल महोदया ने छात्रों को मेडल एवं प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित 

मंगलवार को सम्राट अशोक सोशल वेलफेयर सोसाइटी के बैनर तले बौद्ध भिक्षु संघ के संरक्षक के डॉक्टर भिक्षु नन्दरतन के अगुवाई में सैकड़ो की संख्या में बौद्ध भिक्षु और बौद्ध धर्म से जुड़े अनुवाई जिला मुख्यालय स्थित विकास भवन के सामने एकत्रित हुए। इसके बाद हाथों में सम्राट अशोक की तख्ती के साथ बुद्ध की प्रतिमा वाली शक्ति व स्लोगन को लेकर प्रदर्शन करते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचे। यहां जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज के गैर मौजूदगी में अपर जिला अधिकारी को ज्ञापन सौंपा ।

सम्राट अशोक सोशल वेलफेयर सोसाइटी व बौद्ध भिक्षु संघ के संरक्षक के डॉक्टर भिक्षु नन्दरतन ने बोधगया और महाबोधि महाविहार के प्रबंधन पर चिंता जताई गई। कहा महाबोधि महाविहार वह स्थान है,जहां भगवान बुद्ध ने ज्ञान प्राप्त किया था। यह स्थान करोड़ों बौद्ध अनुयायियों के लिए श्रद्धा का केंद्र है। आगे कहा की बोधगया में स्थित इस मंदिर का ऐतिहासिक और धार्मिक महत्व अत्यधिक है। 1949 के महाबोधि मंदिर अधिनियम के तहत इस मंदिर का संचालन 9 सदस्यीय एक समिति द्वारा किया जाता है, जिसमें 4 हिन्दू, 4 बौद्ध और गया जिले के कलेक्टर शामिल होते हैं। बौद्ध समुदाय का आरोप है कि समिति में बौद्धों की संख्या बहुत कम है, जिससे बौद्ध संस्कृति और परंपराओं के खिलाफ गतिविधियाँ बढ़ रही हैं। उनका यह भी कहना है कि बौद्ध धर्म विरोधी गतिविधियां भी बढ़ गई हैं और दोषियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है।

बौद्ध समुदाय ने यह तर्क दिया है कि भारत के अन्य प्रमुख धार्मिक स्थलों का संचालन उनके अनुयायी करते हैं, जैसे कि हिन्दू मंदिरों का संचालन हिन्दू, मस्जिदों का संचालन मुसलमान, गुरुद्वारों का संचालन सिख और चर्चों का संचालन ईसाई करते हैं। उन्होंने अपने तरफ से सौपे गए ज्ञापन में महाबोधि मंदिर अधिनियम 1949 को रद्द कर महाबोधि महाविहार का संचालन पूरी तरह से बौद्ध समुदाय को सौंपने की मांग की है।

उनका कहना था कि बौद्ध धर्म का यह महत्वपूर्ण स्थल बौद्ध अनुयायियों के नियंत्रण में होना चाहिए,ताकि यहां की धार्मिक परंपराओं और संस्कृति का सही तरीके से पालन किया जा सके। इसके बाद अपनी मांगों का ज्ञापन जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज की गैर मौजूदगी में अपर जिलाधिकारी को सौंपा ।

इस दौरान बृजेश कुशवाहा,डॉ राघवेंद्र सिंह पटेल,श्याम बदन कुशवाहा,भिक्षु विनय,भंते संदीप भंते,दीक्षानंद भंते,धर्मवीर,भिक्षु सूर्या,डॉ करुणा भंते,स्वरू प्रसाद बौद्ध,रमाशंकर बौद्ध,कन्हैया कुशवाहा,कन्हैया मौर्य,सुभाष कुशवाहा,सोहन गुप्ता,कुंडल बाबा,उदय नारायण कुशवाहा, रामचंद्र कुशवाहा,अशोक कुमार, प्रेम कुशवाहा,लक्ष्मी चंद्र वर्मा, प्रभु कुशवाहा,बीके कुशवाहा,राम उग्रह कुशवाहा, विजेंद्र कुमार विश्वकर्मा,लाल बिहारी,जितेंद्र कुशवाहा,विजय गौतम,गुड्डी शर्मा,संगीता कुशवाहा,अधिवक्ता कुमारी अंजली आदि लोग मौजूद रहे।

मंदिर अधिनियम के तहत बुद्ध मंदिर के संचालन को बौद्ध समुदाय मिले -केदारनाथ कुशवाहा

पडरौना /कुशीनगर । कुशवाहा शाक्य सैनी मौर्य महाभारत इकाई से जुड़े नवनियुक्त जिला अध्यक्ष केदारनाथ कुशवाहा ने भी महाबोधि मंदिर अधिनियम के तहत उक्त बुद्ध मंदिर के संचालन को बौद्ध समुदाय के हित में बौद्ध धर्म से लोगो को सौंपने की मांग की। इसमें महासभा से प्रदेश अध्यक्ष परशुराम कुशवाहा,जिला महासचिव पारसनाथ,कुशवाहा, प्रमुख महासचिव अमित कुशवाहा,ब्लाक महासचिव मुरारी कुशवाहा,श्यामबदन कुशवाहा,उदयभान कुशवाहा, अवधेश कुशवाहा आदि लोग मौजूद रहे।

अपनी जनता पार्टी ने भी प्रदर्शनकारियों कियी समर्थन 

पडरौना,कुशीनगर। अपनी जनता पार्टी के तरफ से भी प्रदर्शनकारियों समर्थन में शामिल रहे महाबोधि महाविहार के खिलाफ चल जा अभियान में अपनी जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष रामेश्वर कुशवाहा के नेतृत्व में कार्यकर्ता उन्हें हुंकार भरी। कहा की यहा वैदिक ब्राह्मणों द्वारा “ब्राह्मणीकृत” किया जा रहा है, जिसे वे भगवान बुद्ध की शिक्षाओं का अपमान मानते हैं।

बौद्ध धर्म को सही अपने के लिए बवासियों के सही प्रदर्शनकारियों को ब्राह्मणवादी तत्वों और बिहार राज्य अधिकारियों पर लगातार उत्पीड़न कर रहा है । जिसे यहां धरना और भूख हड़ताल कर रहे हैं भिक्षुओं को डराया जा रहा है, उनकी शांतिपूर्ण सभा को बाधित करने के लिए जानबूझकर तेज आवाजें निकाली जा रही हैं और सरकारी अधिकारियों ने बातचीत में शामिल होने से इनकार कर दिया है।

इस दौरान अपनी जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष रामेश्वर कुशवाहा,जनार्दन कुशवाहा,महेंद्र कुशवाहा, वीरेंद्र कुशवाहा,अनिल कुशवाहा आदि लोग मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें :सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव अरविंद राजभर को राजनीतिक प्रवेश से बार-बार जान से मारने की मिल रही है धमकी – जिलाध्यक्ष गुड्डू राजभर 

हर-हर महादेव के जयघोष से गूंजे शिवालय

ब्रह्ममुहूर्त से ही श्रद्धालुओं ने शुरू कर दिया जलाभिषेक,लगी रही भीड़

शिव मंदिरों के बाहर लगा रहा मेला

खुर्शीद आलम सिद्दीकी,पडरौना /कुशीनगर। महाशिवरात्रि के अवसर बुधवार को शिवालयों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। आस्था की लगी भीड़ में सुरक्षा में तैनात पुलिस वाले के भी पसीने छूट गए। मंदिरों के गर्भगृह से लेकर बाहर सड़क तक श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। प्रमुख मंदिरों में भीड़ अधिक रही। श्रद्धालुओं ने भांग, धतूर, बेल पत्र, पुष्प, बेर, दूध और जल से भरे कलश से भगवान शिव का जलाभिषेक कर परिवार की सुख-समृद्धि और खुशहाली की प्रार्थना की।

यह भी पढ़ें :उत्तर प्रदेश बार काउंसिल के निर्देश पर कल पूर्ण रूप से बंद रहेगा तहसील में न्यायिक कार्य

पडरौना नगर के शिवाला मंदिर, बुढ़िया माई मंदिर, लखरांव मंदिर, अंबे मंदिर, खिरकिया मंदिर स्थित शिवालयों सहित छावनी के महादेव मंदिर एवं भन्नुनाथ मंदिर, लमुहा शिवमंदिर, करहिया शिवमंदिर, रामपुर मटिहनिया स्थित प्राचीन शिवमंदिर सहित सभी शिवालयों में पूजा-अर्चना और जलाभिषेक के लिए सुबह से ही श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा।

श्रद्धालुओं ने शिवालयों में जलाभिषेक कर जयकारे लगाए। महाशिवरात्रि के अवसर पर इन मंदिरों के परिसर में मेला लगा रहा। सिद्घनाथ सिधुआ बाबा मंदिर में भी जलाभिषेक के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ दिन भर लगी रही।

इस दौरान सिधुआ स्थान मदिर के मंहत योगेश्वर नाथ त्रिपाठी,शैलेश मिश्रा,सुरेश दास साधु बाबा, अजीत कुमार आशीष त्रिपाठी सहित सरदारों की सुरक्षा व्यवस्था में चौकी प्रभारी आकाश सिंह अन्य लोग मौजूद थे।

यह भी पढ़ें :भारत सरकार द्वारा अधिवक्ता एक्ट में किया जा रहे हैं संशोधन के विरोध में अधिवक्ता संघ ने किया धरना प्रदर्शन

मनोकामना पूर्ण करने वाले स्वयंभू बाबा पथलेश्वरनाथ की महिमा और बाबा से जुड़े चमत्कार का वर्णन

ओमप्रकाश कुमार भास्कर,छितौनी/कुशीनगर। कुशीनगर जिले के खड्डा तहसील क्षेत्र मां नारायणी के और पनियहवा रेलवे स्टेशन से मात्र 500 मिटर दक्षिण नगर पंचायत छितौनी में स्थित श्री पथलेश्वरनाथ जी का प्राचीन मंदिर है जहां पर दूर दराज नेपाल,बिहार,उत्तर प्रदेश गोरखपुर मण्डल बस्ती मण्डल से लोग सदैव दर्शन एवं पुजन तथा जलाभिषेक करने आते हैं। श्री पथलेश्वरनाथ जी एक चमत्कारी एवं सबकी मनोकामना पूर्ण करने वाले स्वयंभू शिवलिंग है।

यह भी पढ़े :तमकुही राज से वाराणसी पूर्वांचल एक्सप्रेसवे मे अधिग्रहित भूमि के मुआवजा का तहसील सभागार में एडीएम प्रशासन ने की समीक्षा बैठक

सैकड़ों वर्ष पूर्व में यह क्षेत्र जंगल हुआ करता था और चरवाहे गाय भैंस आदि लेकर आते थे और जहां आज विशाल मंदिर है एक छोटा सा लगभग 1 किलो का था जो आज लगभग 80 किलो हो गया है। पत्थर रहता था लेकिन उस वक्त चरवाहे पत्थर को लेकर जंगल में चले जाते थे और मूंज की रस्सी बनाने के लिए पत्थर पर थूरते थे और पत्थर को जंगल में फेंक कर चले जाते थे दूसरे दिन जब आते थे तो बाबा पथलेश्वरनाथ जी अपने इसी जगह पर मिलते थे जहां मंदिर बना हुआ है।

एक बार बाबा पथलेश्वरनाथ जी क्षेत्र वासियों को स्वप्न दिया कि चरवाहे हमें बहुत कष्ट दे रहे हैं हम पुरे क्षेत्र को कष्ट दूंगा तब क्षेत्र वासियों ने एक चबूतरा बना कर पुजा पाठ जलाभिषेक करने लगे उसी समय पुज्य नागाओं की जमात आई जिसमें पुज्य स्वामी शंकरानन्द गिरि जी महाराज नागा बाबा पथलेश्वरनाथ के महंत हुए और रुद्र महायज्ञ का आयोजन हुआ और लगातार 11 रूद्र महायज्ञ हुआ और मंदिर का निर्माण करने का निर्णय लिया गया।

इस क्षेत्र में 1971 में पहली घटना हुई जो मां नारायणी के कटान से नौतार जंगल बाढ़ से बंधा टूट गया जिससे क्षेत्र में चारों तरफ जल ही जल हो गया कई गांवों में में पानी भर गया था लेकिन बाबा पथलेश्वरनाथ मंदिर का बगीचा सुरक्षित रहा और एक बूंद पानी नहीं चढ़ा।

दूसरा चमत्कार तब हुआ जब पनियहवा मां नारायणी पर पुल निर्माण कार्य चल रहा था. तब दिन भर मजदूर पुल का पाया लगाया जाता था और रात में पाया गायब हो जाता था तब किसी ने CCL कंपनी के इंजीनियर से कहा कि यहां पर बाबा पथलेश्वरनाथ जी का और नागा बाबा का दर्शन करिए तब CCL कंपनी के इंजीनियर और मालिक आए और बाबा पथलेश्वरनाथ जी तथा नागा बाबा स्वर्गीय शंकरानन्द गिरि जी से आग्रह किया उस समय पुज्य महाराज जी ने रामचरित मानस का एक चौपाई सुनाया कि जब भगवान राम लंका चढ़ाई करने से पहले भगवान शिव जी की पुजा किया था यह बात कंपनी के इंजीनियर और मालिक को जंच गई और श्री पथलेश्वरनाथ मंदिर का निर्माण किया उसके बाद पुल का निर्माण कार्य शुरू किया गया जो आज बिहार उत्तर प्रदेश को जोड़ने में सहायता मिली।

बाबा पथलेश्वरनाथ जी के दरबार में आज तक कोई भी भक्त खाली हाथ नहीं लौटा बाबा सबकी मनोकामना पूरी करते हैं।यहां हर समय महामृत्युंजय पुजा संतान सुख के लिए पुजा काल सर्प दोष यज्ञ अनुष्ठान शादी ब्याह मुण्डन संस्कार कथा प्रवचन यज्ञ आदि धार्मिक कार्य हमेशा होता रहता है। महाशिवरात्रि पर लाखों की संख्या में श्रद्धालु बिहार, उत्तर प्रदेश, नेपाल आदि जगहों से आते हैं।

यह भी पढ़े :सामूहिक कन्या विवाह के अवसर पर 21 जोड़ों ने अग्नि को साक्षी मानकर गृहस्थ जीवन में प्रवेश किया