संजय कुमार श्रीवास्तव,सम्पादक गौतम बुद्धा टाइम्स : कुशीनगर न्यूज़ । राज्यपाल आनंदीबेन पटेल 18 मार्च को सुबह 8:30 बजे सिद्धार्थ यूनिवर्सिटी में बने हेलीपैड से चलेंगी। 8:49 बजे कुशीनगर पुलिस लाइन में बने हेलीपैड पर स्टेट हेलिकॉप्टर से उतरेंगी।
यह भी पढ़ें :जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस पर सुनी गयी जनता की फरियाद
9:10 बजे पुलिस लाइन स्थित हेलीपैड से कार्यक्रम स्थल पर जाएंगी। 9:20 से 10:50 तक आंगनबाड़ी किट का वितरण, लाभार्थियों को भूमि पट्टा वितरण, इसके अलावा टीबी रोगियों को पोषण पोटली वितरण सहित अन्य कार्यक्रमों में शामिल होंगी। 10:50 से 11:50 तक जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक करेंगी। इसके बाद 12:10 बजे पुलिस लाइन स्थित हेलीपैड पर जाएंगी, जहां से वापस चली जाएंगी।
17-18 तारीख को सुरक्षा घेरा में रहेगा कार्यक्रम स्थल
राज्यपाल के 18 मार्च को कुशीनगर जनपद में भ्रमण कार्यकम को देखते हुए पुलिस लाइन से लेकर कार्यक्रम स्थल सुरक्षा घेरे में रहेगी।
कार्यक्रम के एक दिन पहले 17 व 18 मार्च को कुशीनगर पुलिस लाइन के 15 किलोमीटर के दायरे में किसी प्रकार के ड्रोन को पूर्णरूप से सुरक्षा दृष्टिकोण से प्रतिबन्धित किया जाता है। इसमें किसी भी प्रकार से आदेश का उल्लघंन करने पर नियमानुसार कठोर कार्रवाई की जाएगी।
वैभव मिश्र, अपर जिला मजिस्ट्रेट ने जानकारी दी।