हीरक जयंती समारोह : महामहिम राज्यपाल महोदया ने छात्रों को मेडल एवं प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित 

विद्यावती देवी महाविद्यालय तमकुही राज के बच्चे महामहिम तथा कुलपति के हाथों मेडल पाकर गौरवान्वित हुए

मनीष ठकुराई,तमकुहीराज/ कुशीनगर। गोरखपुर विश्वविद्यालय की तरफ से अधीनस्थ महाविद्यालय में खेलकूद एवं संस्कृतिक प्रतियोगिता का आयोजन में विश्वविद्यालय द्वारा संचालित समस्त महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने प्रतियोगिता में भाग लिया। उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा प्रतिभागी विजयी प्रत्याशियों को हीरक जयंती समारोह के दौरान मुख्य अतिथि महामहिम राज्यपाल आनंदीबेन पटेल मेडल शील्ड व सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया।

यह भी पढ़ें :सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव अरविंद राजभर को राजनीतिक प्रवेश से बार-बार जान से मारने की मिल रही है धमकी – जिलाध्यक्ष गुड्डू राजभर 

फोटो कैप्शन -विद्यावती देवी महाविद्यालय के छात्रों को प्रशस्ति पत्र मेडल व फील्ड देते हुए महामहिम राज्यपाल महोदया श्रीमती आनंदीबेन पटेल व कुलपति महोदया प्रोफेसर पूनम टंडन

इस प्रतियोगिता में विद्यावती देवी महाविद्यालय तमकुही राज कुशीनगर के छात्र छात्राओं द्वारा अन्यात्र प्रतियोगिताओं में प्रथम स्थान प्राप्त होने पर सोमवार के दिन महामहिम राज्यपाल महोदया श्रीमती आनंदीबेन पटेल व कुलपति महोदया प्रोफेसर पूनम टंडन के द्वारा विद्यावती देवी महाविद्यालय को प्रशस्ति पत्र मेडल व फील्ड दिया गया। यह सभी प्रतियोगिताएं नोडल केंद्र विद्यावती महिला महाविद्यालय रामपुर राजा तमकुही राज व जिला मंडल कुशीनगर होते हुए फाइनल प्रतियोगिता विश्वविद्यालय में संपन्न हुई।

जिसमें विद्यावती देवी महाविद्यालय की छात्र-छात्राएं प्रतियोगिता में भाग लेते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया।जिनको महामहिम व कुलपति महोदया के हाथों सम्मान पाकर विद्यावती देवी महाविद्यालय के छात्र-छात्राएं गौरवान्वित हुए तथा महामहिम की भूरिभूरि प्रशंसा की है।

माननीया महामहिम राज्यपाल महोदय के हाथों मेडल पाकर खिल उठा महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं का चेहरा । हीरक जयंती समारोह में प्रतिभा किया छात्र-छात्राओं को राज्यपाल एवं कुलपति महोदय द्वारा दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय गोरखपुर के दीक्षांत भवन में मेडल पुरस्कार वितरण किया गया।

विद्यावती देवी महाविद्यालय द्वारा निम्न स्थान प्राप्त किया छात्रों मे नित्य तिवारी गोल्ड मेडल हरी लाल गोल्ड मेडल बिट्टू गुप्ता गोल्ड मेडल आंचल यादव गोल्ड मेडल दुर्गेश आनंद गोल्ड मेडल संदीप कुमार कांस्य मेडल तथा अनूप गुप्ता और मोहम्मद कैफ जुगल जोड़ी को सिल्वर मेडल से सम्मानित किया गया है।

प्रबंधक बबलू राय ने प्रतिभागी छात्र-छात्राओं को तथा उनके अभिभावक सहित कुलपति महोदया महामहिम के प्रति आभार प्रकट करते हुए बधाई दी है।

यह भी पढ़ें :होम्योपैथिक चिकित्सा शिविर में लगभग 500 मरीज का हुआ चेकअप और दवा वितरण

बुद्ध पीजी कॉलेज कुशीनगर परिसर में आयोजित जिला स्तरीय प्रतियोगिता में विद्यावती देवी महाविद्यालय के बच्चों का रहा दबदबा

कृष्णा यादव,तमकुही राज/ कुशीनगर। दीनदयाल उपाध्याय विश्वविद्यालय गोरखपुर के हीरक जयंती समारोह के जनपदीय स्तरीय प्रतियोगिता के पहले दिन गुरुवार को नोडल केंद्र बुद्ध पीजी कॉलेज के परिसर में लंबी कूद, दौड़, बैडमिंटन ,भाषण की प्रतियोगिता संपन्न हुई।

यह भी पढ़े :जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती शिव कन्या कुशवाहा का तमकुही राज में समाजवादियों ने किया भव्य स्वागत

बुद्ध पीजी कॉलेज कुशीनगर के जिला नोडल अधिकारी प्रोफेसर विनोद मोहन मिश्र व संयोजक डॉ अनुज कुमार की देखरेख में पहले दिन सभी प्रतियोगिताएं हुई। लंबी कूद बालक वर्ग में विद्यावती देवी महाविद्यालय के छात्र बिट्टू गुप्ता प्रथम स्थान बालिका वर्ग में आंचल यादव प्रथम दौड़ बालक वर्ग 400 मी बिट्टू गुप्ता द्वितीय बालीका वर्ग दौड़ 400 मीटर में आंचल यादव प्रथम स्थान हासिल की 200 मीटर बालक वर्ग दौड़ में विद्यावती देवी महाविद्यालय की संदीप कुमार प्रथम स्थान प्राप्त किया।

बैडमिंटन युगल जोड़ी बालक वर्ग में अनुज गुप्ता एवं मोहम्मद कैफ द्बितिय व बैडमिंट बालिका वर्ग जाह्नवी सिंह व पूजा जायसवाल द्बितिय स्थान पर रहे भाषण में विद्यावती देवी महाविद्यालय वैश्णवी नगर (झारही) तमकुही राज की आनंद यादव प्रथम तथा जानवी सिंह द्वितीय स्थान हासिल किया।

इस दौरान पूरे जनपद में नोडल बनाए गए सभी महाविद्यालय के बच्चों ने प्रतिभाग किया शुक्रवार को भी अन्य खेलों का आयोजन आयोजित किया गया है। विद्यावती देवी महाविद्यालय के प्रबंधक बबलू राय तथा रमेश यादव ने प्रतिभागीविजयी खिलाड़ियों को धन्यवाद ज्ञापित कर बधाई दिया है।

यह भी पढ़े :जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती शिव कन्या कुशवाहा का तमकुही राज में समाजवादियों ने किया भव्य स्वागत

बालक बालिका कबड्डी बैडमिंटन शतरंज खो खो का हुआ आयोजन  

वैष्णवी महिला महाविद्यालय रामपुर राजा के परिसर में हुआ आयोजन। हीरक जयंती पर ब्लाक स्तरीय आयोजन।

कृष्णा यादव,तमकुहीराज /कुशीनगर। दीनदयाल उपाध्याय विश्वविद्यालय गोरखपुर के हीरक जयंती समारोह के लिए ब्लाक स्तरीय प्रतियोगिता के दूसरे दिन शनिवार को नोडल केंद्र वैष्णवी महिला महाविद्यालय रामपुर राजा के परिसर में कबड्डी , बालिका वर्ग , बालक बर्ग , शतरंज बालक बर्ग , बालिका बर्ग खो खो बालक बर्ग बालिका बर्ग की प्रतियोगिता हुई ।

यह भी पढ़ें :सोशल मीडिया और समाज सेवा,दिखावा या वास्तविक योगदान ?-आयुष सिंह 

वैष्णवी महिला महाविद्यालय रामपुर राजा तमकुहीराज के क्रीड़ा प्रभारी सन्दीप सिंह की देख रेख में सभी प्रतियोगिताएं हुई । कबड्डी बालक बर्ग में विकु यादव ,बिजय वर्मा की टीम को प्रथम स्थान । अंकित कुशवाहा , रोहित की टीम को दूसरा स्थान , धोनी यादव , सोनू की टीम को तीसरा टीम ।

कबड्डी बालिका बर्ग में निधु पाल ,रागनी सिंह की टीम को दूसरा स्थान प्रथम स्थान , नेहा यादव की टीम द्वितीय स्थान , नेहा कुमारी , अंतिमा ठाकुर की टीम को तृतीय स्थान । बैडमिंटल बालक बर्ग में रवि दुबे , विकु यादव प्रथम , सदाम , अनूप गुप्ता , रेहान सिद्विकि , मो 0 कैफ टीम को तृतीय स्थान । शतरंज शाहिल कुशवाहा , अनूप गुप्ता , मु0 कैफ को प्रथम ,द्वितीय , तृतीय स्थान हासिल किये । इससे पहले कार्यवाहक प्राचार्य मीना राय , शिखा राय , सुप्रिया यादव , संदीप सिंह , गुड्डू राय आदि ने दीप प्रज्वलित माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की ।

प्रबन्ध समिति के कोषाध्यक्ष संदीप कुशवाहा ने कार्यक्रम शुरुआत करते हुऐ कहा कि छात्र – छात्राओं ने खेल का बेहतर प्रदर्शन किया है।

इस प्रतियोगिता में वैष्णवी महिला महाविद्यालय रामपुर राजा के अलावा विद्यावती देवी महाविद्यालय वैष्णवी नगर ( झरही ) तमकुहीराज के छात्र- छात्राओं ने भी हिस्सा लिया । इस अवसर पर पिंटू यादव , अनिल राय , रवि कुशवाहा , राधेश्याम यादव , वीरेंद्र साहनी सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें :गबन के मामले का पर्दाफाश कुल चालीस लाख रूपये तक की सम्पत्ति बरामद 5 आरोपी गिरफ्तार