अज्ञात वाहनों की ठोकर से मार्ग दुर्घटनाओं में दो लोगों की मौत, परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल

खुर्शीद आलम सिद्धकी,पडरौना/कुशीनगर। शहर के अंबे चौक के निकट से होकर जंगल चौरिया गाव जाने वाले मार्ग और सुखपुरा गांव स्थित मुख्य पश्चिमी बडी गंडक नहर से होकर खिरकिया बाजार की तरफ जाने वाली झरही नदी के किनारे बने रोड पर हुई अलग-अलग मार्ग दुर्घटनाओं में दो व्यक्तियों की मौके पर ही मौत हो गई। लोगों की मदद से दोनों को पुलिस ने दोनो शवो को कब्जे में लेकर पोस्टमाडम के लिए भिजवा दिया है,मृतक के परिजनों ने इनका अंतिम संस्कार कर भी दी है।

यह भी पढ़ें :आगामी त्योहारों को सकुशल सम्पन्न कराने के दृष्टिगत की गयी पीस कमेटी मीटिंग

इसमें कसया थाना क्षेत्र के मठिया माधोपुर निवासी शिवकुमार सिंह अपने घर से बाइक से रिश्तेदारी में जा रहे थे, कि पडरौना शहर के अंबे चौक से जंगल चौरिया गांव जाने वाले मार्ग मोड पर इनकी बाइक को किसी अज्ञात वाहन ने जोरदार ठोकर मार दी,इसके वे घटनास्थल पर लहुलुहान होकर गिर गए।

यहां अगल-बगल से झूठ दुकानदारों और ग्रामीणों के मदद से इन्हें जिला अस्पताल भिजवाया गया जहां चिकित्सकों ने शिव कुमार सिंह को चिकित्सा उपचार के बाद मृत घोषित कर दिया,मौके पर पहुंची कोतवाली पुलुस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

अगले दिन देर शाम पोस्टमार्टम के बाद मृतक के परिजनों ने मृतक शिव कुमार सिंह के शव को अंतिम संस्कार कर दिया है। उधर दूसरी ओर कोतवाली पडरौना थाना क्षेत्र के सुखपुरा गांव के मुख्य पश्चिमी बड़ी गंडक नहर के पास से होकर गुजरी झरई नदी के किनारे से होकर जाने वाली खिरकिया बाजार की तरफ हाईवे सड़क मार्ग पर देर शाम को सुखपुरा गांव के ही बंगाली पट्टी टोला निवासी नित्यानंद पुत्र गोपाल शर्मा अपने बाइक लेकर घर से सिधुआ बाजार मे गेहूं पिसवाने गए हुए थे। नित्यानंद देर शाम को सिधवा बाजार से अपने घर को आ रहे थे कि सुखपुरा मुख्य पश्चिमी बडी गंडक नहर के पास से होकर खिरकिया बाजार की तरफ जाने वाली झरई नदी से अभी हाल ही में बनी हाईवे सड़क से होकर अपने खेत से चारा लाने के लिए जा रहे थे कि इसी बीच किसी अज्ञात ठोकर ने भी उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी।इस दौरान नृत्यानंद शर्मा की मौके पर ही मौत हो गई।

घटना की सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी थी,सुचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस भिजवा दिए थे,अगले दिन शव का पोस्टमार्टम होने के बाद मृतक के परिजनों ने मृतक नृत्यानंद का भी अंतिम संस्कार कर दिया है। बाइक सवार दोनों लोगों की मौत के बाद मृतक के परिजनों में चीख चीत्कार मच गई थी,इतना ही नही पोस्टमार्टम हाउस से लेकर इनके घरो के महिलाएं पुरुष बच्चे रो-रो कर अपनी बुरी हाल बना ली थी।

ब्लैक स्पॉट,डिवाइडर बना होता तो बच गई होती नित्यानंद शर्मा की जान

कोतवाली पडरौना थाना क्षेत्र के सुखपुरा गांव के बंगाली पट्टी निवासी नित्यानंद शर्मा की सड़क हादसे में हुई मौत पर लोगो ने मुख्य पश्चिमी बड़ी गंडक नहर झरई नदी के किनारे बने सड़क के बीच एक भी सीसी कैमरा नही होने पर लोगो ने खडा किया सवाल

खुर्शीद आलम सिद्दीकी, पडरौना /कुशीनगर। कोतवाली पडरौना थाना क्षेत्र के सुखपुरा गांव के बंगाली पट्टी निवासी नृत्यानंद शर्मा की जान बच गई होती ? अगर यातायात और परिवहन विभाग के तरफ से हादसे वाले सड़क मार्ग के बीच ब्लैक स्पॉट बनवा दिया होता तो यह घटना नहीं घटी होती ? इतना ही नहीं विभाग ने अपनी लापरवाही इस तरके यहां बर्ती है कि न तो इस सड़क मार्ग पर कोई डिवाइडर है,और न ही कहीं ब्रेकर बनवाया गया है?

इसके अलावा पुलिस विभाग के तरफ से भी इतने संवेदनशील क्षेत्र होने के बावजूद भी इस सड़क पर एक भी जगह सीसी कैमरे तक नहीं लगे है ? मृतक नृत्यानंद शर्मा के अंतिम संस्कार में जुटे लोगों के ओर से बस एक ही दर्द ब्याय कर रही थी,मृतक नृत्यानंद बहुत ही मिलनसार और सीधा-साधा युवक था,और अपने मां-बाप का एकलौता पुत्र होने के नाते उसके घर के साथ-साथ क्षेत्र के लोगों में भी काफी मिलनसार भी था।

इतना ही नहीं वैवाहिक जीवन होने के बाद नित्यानंद की पत्नी से उसके दो बेटे और एक बेटी भी है। अपने परिवार के खातिर जीतोड़ मेहनत करने वाले नित्यानंद शर्मा उम्र 35 मंगलवार को देर शाम अपने घर से बाइक से सिधवा बाजार गेहूं पिसवाने के लिए आया हुआ था।

सिधुआ बाजार से अपने बाइक से घर निकले नृत्यानंद की सुखपुरा मुख्य पश्चिमी बड़ी गंडक नहर से झरई नदी के किनारे खिरकिया बाजार तक जाने वाले मार्ग सड़क पर अज्ञात ठोकर से हुई नित्यानंद शर्मा की मौत से पुरे क्षेत्र में मातम की लहर है।

यह भी पढ़ें :एएनएम सेंटर बना चारा घर सुचना के बाद भी अधिकारी बेपरवाह

राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक दर्दनाक सड़क हादसा में स्कूटी सवार व्यक्ति की मौत

कृष्णा यादव,तमकुहीराज/ कुशीनगर। स्थानीय थाना क्षेत्र के माधोपुर बुजुर्ग गांव के सामने राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। फोरलेन पर ट्रेलर ट्रक ने स्कूटी में टक्कर मार दी हादसे में स्कूटी सवार की मौके पर ही मौत हो गयी।

यह भी पढ़े :दबंगों ने भूमिहीन गरीब परिवार की झोपड़ी उजाड़ी तथा सारा सामान सड़क पर फेंका

मृतक की पहचान बैजनाथ राय उम्र 55 वर्ष के रूप में हुई है वह बिहार के गोपालगंज जिले के कुचायकोट थाना क्षेत्र के फुलवरिया गांव के रहने वाले हैं। बताया जाता है कि वह कसया स्थित अपने रिश्तेदार के घर से वापस लौट करके जा रहे थे कि माधोपुर बुजुर्ग गांव के पास बिहार सीमा के निकट यह हादसा हुआ। टक्कर के बाद चालक टेलर को फोरलेन किनारे खड़ा कर फरार हो गया।

सूचना मिलते ही तमकुही राजधानी की पुलिस मौके पर पहुंची पुलिस ने एन एच आई की एंबुलेंस से शव को सामुदायिक अस्पताल तमकुही राज लायी चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने विधिक कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ।दुर्घटना स्थल से स्कूटी और ट्रेलर ट्रक को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है तथा आवश्यक कार्रवाई में जुटी हुई है।

यह भी पढ़े :यूपी बोर्ड परीक्षा को नकलविहीन और पारदर्शी संचालन के लिए डीएम ने अधिकारियों संग की समीक्षा बैठक