घर से नाराज होकर गये बच्चे को 10 घण्टे के अन्दर सकुशल बरामद कर उसके परिजन को सुपुर्द

दलन प्रसाद ,बरवापट्टी /कुशीनगर। जनपद के थाना अंतर्गत बरवापट्टी पर ग्राम रामपुर बरहन टोला भवानीपुर के निवासी सिंघल दीप द्वारा सूचना दिया गया कि उनका लड़का पवन कुमार उम्र करीब 10 वर्ष जो कक्षा 02 का छात्र है।

यह भी पढ़ें :तमकुही राज तहसील न्यायालय में चौथे दिन अधिवक्ता हड़ताल पर उप जिलाधिकारी न्यायालय में हुई पुकार बादकारियों ने स्वयं की पैरवी

आज सुबह करीब 08.00 बजे स्कूल जाने के लिए पवन कुमार की माता द्वारा स्कूल जाने को लेकर डाटा गया। जिससे नाराज होकर पवन कुमार बिना कुछ बताये घर से कहीं चला गया जो कहीं मिल नही रहा है।

इस सूचना पर थाना बरवापट्टी की पुलिस टीम द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुये 10 घण्टे के अन्दर घर से नाराज होकर गये बालक पवन कुमार को सकुशल बरामद कर उसके परिजन को सुपुर्द किया गया। बच्चे को सकुशल पाकर परिजन द्वारा कुशीनगर पुलिस को धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

बरामदगी करने वाली टीम में प्र0नि0 महेन्द्र राम प्रजापति थाना बरवापट्टी जनपद कुशीनगर, व0उ0नि0 संजय कुमार सिंह थाना बरवापट्टी जनपद कुशीनगर ,उ0नि0 मोहन यादव थाना बरवापट्टी जनपद कुशीनगर,हे0का0 बाबूलाल यादव थाना बरवापट्टी जनपद कुशीनगर,हे0का0 प्रभाकर यादव थाना बरवपाट्टी जनपद कुशीनगर, का0 नसीम खान थाना बरवापट्टी जनपद कुशीनगर शामिल रहे।

यह भी पढ़ें :पूजनोत्सव के साथ ग्रापए तहसील कार्यालय का हुआ शुभारंभ

तमकुही राज तहसील न्यायालय में चौथे दिन अधिवक्ता हड़ताल पर उप जिलाधिकारी न्यायालय में हुई पुकार बादकारियों ने स्वयं की पैरवी

  • तमकुही राज तहसील न्यायालय में चौथे दिन अधिवक्ता हड़ताल पर उप जिलाधिकारी न्यायालय में हुई पुकार बादकारियों ने स्वयं की पैरवी
  • अधिवक्ताओं के कार्य बहिष्कार के बावजूद भी चला न्यायालय, वादकारियों ने की पैरवी
  • माननीय उच्च न्यायालय के आदेश से संबंधित लम्बित पत्रावलियों में हुए आदेश

कृष्णा यादव,तमकुहीराज/ कुशीनगर। स्थानीय तहसील न्यायालय में अधिवक्ताओं का चौथे दिन भी कार्य बहिष्कार का क्रम जारी रहा, उसके बाद भी न्यायालय का कार्य बाधित नही हुआ।

यह भी पढ़ें :तमकुही राज तहसील में अपरा तफरी एवं अराजकता का माहौल

फोटो कैप्शन – मौके पर पहुचकर स्थलीय सत्यापन करते हुए एसडीएम तमकुहीराज

एसडीएम तमकुहीराज ऋषभ देशराज पुंडीर ने मुकदमो की सुनवाई की, माननीय उच्च न्यायालय से संबंधित पत्रावलियों की वादकारियों ने पैरवी की। सुनवाई के बाद पत्रावलियों में आदेश दिया।

वही एसडीएम ने मौके पर पहुचकर स्थलीय सत्यापन के साथ ही वादकारियों से वार्ता भी की। वादकारियों ने एसडीएम तमकुहीराज के कार्यों व कार्यप्रणाली की सराहना की हैं।

यह भी पढ़ें :पूजनोत्सव के साथ ग्रापए तहसील कार्यालय का हुआ शुभारंभ

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में सलेमपुर तहसील में संपूर्ण समाधान दिवस का हुआ आयोजन

घनश्याम मणि,देवरिया। सलेमपुर तहसील में जिलाधिकारी दिव्या मित्तल की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन का आयोजन किया गया। इस अवसर पर उन्होंने जनसमस्याओं को गहनता और संवेदनशीलता के साथ सुना और संबंधित अधिकारियों को तात्कालिक एवं निष्पक्ष समाधान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। समाधान दिवस में कुल 103 प्रकरण प्राप्त हुए, जिनमें से 11 मामलों का त्वरित समाधान किया गया।

इनमें दो प्रकरणों में अंत्योदय कार्ड जारी किए गए, जबकि चार खतौनी में आवश्यक संशोधन कर मौके पर ही लाभार्थियों को उपलब्ध कराया गया।

जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि प्रत्येक फरियादी की समस्या का निवारण पारदर्शिता, निष्पक्षता और गुणवत्ता के साथ किया जाएगा, जिससे जनता को संतोषजनक और दीर्घकालिक समाधान प्राप्त हो सके।

जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे सक्रियता और निष्ठा के साथ उन मामलों की स्वयं जांच करें, जिनका निस्तारण साक्ष्य के आधार पर त्वरित किया जा सकता है। उन्होंने यह भी कहा कि संवेदनशील और जटिल प्रकरणों के निस्तारण के लिए अंतर्विभागीय समन्वय आवश्यक है। ऐसे मामलों में सभी संबंधित विभाग आपसी सहमति और सौहार्दपूर्ण वातावरण में दायित्वबोध के साथ कार्य करें। उन्होंने स्पष्ट किया कि संपूर्ण समाधान दिवस मात्र एक औपचारिक प्रक्रिया नहीं है, बल्कि इसका उद्देश्य आमजन की समस्याओं का व्यवस्थित, समुचित और प्रभावशाली निराकरण करना है।

समाधान दिवस में प्राप्त 103 प्रकरणों में से सर्वाधिक 44 प्रकरण राजस्व विभाग से संबंधित थे। इसके अतिरिक्त 8 मामले पुलिस विभाग, 16 मामले पूर्ति, विकास विभाग के 8, स्वास्थ्य के 8, विद्युत के 12, नगर पंचायत के 6, और दिव्यांग जन कल्याण के 1 मामले आए। 11 मामलो का निस्तारण मौके पर किया गया। जिलाधिकारी ने शेष 92 प्रकरणों को संबंधित विभागों को हस्तांतरित करते हुए उनके शीघ्र, निष्पक्ष और संतोषजनक निस्तारण के निर्देश दिए।

प्राप्त अधिकांश शिकायतें पारिवारिक भूमि विवाद, पैमाइश, चकरोड, अवैध अतिक्रमण, विद्युत आपूर्ति की बाधाएं, राशन कार्ड संबंधी असुविधाएं थीं। जिलाधिकारी ने सभी संबंधित विभागों को निर्देश दिया कि वे अपेक्षित दक्षता और संवेदनशीलता के साथ शिकायतों का समाधान करें, जिससे जनता को सुनिश्चित न्याय और त्वरित राहत प्राप्त हो सके।

पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर ने पुलिस विभाग से संबंधित मामलों की सुनवाई की और पुलिस अधिकारियों तथा थानाध्यक्षों को निर्देशित किया कि प्राप्त सभी शिकायतों का त्वरित समाधान प्राथमिकता के साथ किया जाए।

इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. राजेश झा, उपजिलाधिकारी सलेमपुर दिशा श्रीवास्तव सहित जनपद स्तरीय अधिकारी, खंड विकास अधिकारी, पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारीगण और विभिन्न विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।

तमकुही राज तहसील में अपरा तफरी एवं अराजकता का माहौल

एक अखबार में प्रकाशित समाचार पर गुस्साए अधिवक्ताओं ने समाचार पत्र के विरोध में नारेबबाजी की तथा सोमवार को अखबार की प्रति जलाने का ऐलान किया।

कृष्णा यादव/ तमकुही राज कुशीनगर। न्याय के मंदिर में बादकारियों को हक और इंसाफ दिलाने की दिशा में कार्य कर रहा बार बेंच का समन्वय तार तार होता दिखाई दे रहा है जिससे बदकारियों को न्याय मिलने की दिशा में सरकार के प्रति भरोसा टूटता जा रहा है।

बार संघ के एक अधिवक्ता के साथ अमर्यादित व्यवहार को लेकर शुक्रवार से अधिवक्ता संघ तमकुही राज एसडीएम के विरुद्ध आंदोलन रथ है वही शुक्रवार को एसडीएम तमकुही राज ऋषभ देवराज पुंडीर अपने अपने न्यायालय में पुकार कराकर न्यायिक प्रक्रिया चालू किए थे।

जिसको एक अखबार के माध्यम से प्रकाशित कर यह दर्शाया गया है कि 33 मामले सुने गए जिसमें आठ का निस्तारण कर दिया गया। शुक्रवार की न्यायिक मुकदमे में बदकारियों को यह भी जानकारी नहीं मिली है कि पुकार की गई किस मुकदमे में कौन सी कार्रवाई की गई है। कुछ बादकारियों द्वारा कहा गया कि हमारे वकील साहब हड़ताल पर हैं। आने के बाद ही कार्रवाई बहस होगी।

खैर मामला जो भी रहा हो परंतु अधिवक्ता संघ का कहना है कि एसडीएम द्वारा अधिवक्ता के साथ अमर्यादित्य व्यवहार किया गया है इसके लिए उच्च अधिकारियों को अवगत करा दिया गया है। जब तक इस समस्या का समाधान नहीं होता है। तब तक हम न्याय कार्य से विरत रहकर एसडीएम के आचरण का विरोध करते रहेंगे।

शनिवार के दिन भी अधिवक्ता न्यायालय परिसर तथा तहसील में विरोध प्रदर्शन करते हुए एक दैनिक अखबार में प्रकाशित खबर के विरोध में मुर्दाबाद के नारे भी लगाए तथा निर्णय लिया गया कि सोमवार के दिन उसे अखबार की एक-एक प्रति प्रत्येक अधिवक्ता खरीद कर अपने साथ लेंगे तथा तहसील कार्यालय के सामने उसे अखबार की आहुति दी जाएगी।

अधिवक्ता संघ द्वारा पत्रकारों के विरोध की गई इस कार्रवाई से पत्रकारिता जगत में काफी आक्रोश है। समाचार प्रकाशन पर किसी का प्रबंध नहीं है दोनों पक्ष की बातें समाचार के माध्यम से आम जनता तक पहुंचती है। इस कार्रवाई से पत्रकार संगठनों में भी आक्रोश है। जल्द ही निर्णय कोई लेने के पक्ष में संघ के पदाधिकारी आवश्यक बैठक करने तथा निर्णय लेने की तथा आगे की कार्रवाई सुनिश्चित करने के लिए विचार विमर्श में लगे हुए हैं।