घर से नाराज होकर गये बच्चे को 10 घण्टे के अन्दर सकुशल बरामद कर उसके परिजन को सुपुर्द

दलन प्रसाद ,बरवापट्टी /कुशीनगर। जनपद के थाना अंतर्गत बरवापट्टी पर ग्राम रामपुर बरहन टोला भवानीपुर के निवासी सिंघल दीप द्वारा सूचना दिया गया कि उनका लड़का पवन कुमार उम्र करीब 10 वर्ष जो कक्षा 02 का छात्र है।

यह भी पढ़ें :तमकुही राज तहसील न्यायालय में चौथे दिन अधिवक्ता हड़ताल पर उप जिलाधिकारी न्यायालय में हुई पुकार बादकारियों ने स्वयं की पैरवी

आज सुबह करीब 08.00 बजे स्कूल जाने के लिए पवन कुमार की माता द्वारा स्कूल जाने को लेकर डाटा गया। जिससे नाराज होकर पवन कुमार बिना कुछ बताये घर से कहीं चला गया जो कहीं मिल नही रहा है।

इस सूचना पर थाना बरवापट्टी की पुलिस टीम द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुये 10 घण्टे के अन्दर घर से नाराज होकर गये बालक पवन कुमार को सकुशल बरामद कर उसके परिजन को सुपुर्द किया गया। बच्चे को सकुशल पाकर परिजन द्वारा कुशीनगर पुलिस को धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

बरामदगी करने वाली टीम में प्र0नि0 महेन्द्र राम प्रजापति थाना बरवापट्टी जनपद कुशीनगर, व0उ0नि0 संजय कुमार सिंह थाना बरवापट्टी जनपद कुशीनगर ,उ0नि0 मोहन यादव थाना बरवापट्टी जनपद कुशीनगर,हे0का0 बाबूलाल यादव थाना बरवापट्टी जनपद कुशीनगर,हे0का0 प्रभाकर यादव थाना बरवपाट्टी जनपद कुशीनगर, का0 नसीम खान थाना बरवापट्टी जनपद कुशीनगर शामिल रहे।

यह भी पढ़ें :पूजनोत्सव के साथ ग्रापए तहसील कार्यालय का हुआ शुभारंभ