उत्तर प्रदेश सरकार के 8 वर्ष पूर्ण होने पर विधायक द्वारा प्रेस वार्ता कर गिनाई गयी सरकार की उपलब्धियां

अखिलेश राय,एडिटर इन चीफ गौतम बुद्धा टाइम्स : तमकुही राज /कुशीनगर। उत्तर प्रदेश सरकार के 8 वर्ष पूर्ण होने पर विधानसभा तमकुही राज में विधायक संपर्क कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में तमकुही राज विधायक ने बताया की योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश ने बीते 8 वर्षों में कानून व्यवस्था, निवेश, बुनियादी ढांचे और जनकल्याणकारी योजनाओं में उल्लेखनीय उपलब्धियां कायम की है।

यह भी पढ़े :द्वितीय अंतर जनपदीय गोरखपुर जोन भारोत्तोलन कलस्टर भारोत्तोलन पाँवर लिफ्टिंग योगा प्रतियोगिता का आयोजन

विधायक ने कहा कि गावों को पक्की सड़क से जोड़ने की प्रक्रिया सरकार द्वारा त्वरित गति से की जा रही है।प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने उत्तर प्रदेश को विकास के मामले में दुनिया के मानचित्र पर लाने का सबसे बड़ा काम किया है। सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य आदि क्षेत्रों में चारों तरफ धरातल पर विकास हीं विकास दिखाई पड़ रहा है। जिले में भी अनेक विकास कार्य हुए है।

विधायक ने कहा कि आज हमारी केंद्र व प्रदेश की सरकार ने तुष्टिकरण की राजनीति, जाति वर्ग की राजनीति को तिलांजलि देकर समाज के हर वर्ग के लिए योजनाओ को शुरू किया हैं। आज प्रधानमंत्री आवास हो, शौचालय हो, बिजली हो, गैस कनेक्शन हो, किसानों को खाद, बीज हो, गाव गाव बेहतर सड़के हो , गरिबो के स्वास्थ्य की चिंता करते हुए आयुषमान योजना हो किसी भी योजना में जाति वर्ग का भेद नही हैं।

उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी विकास का पर्याय बन चुकी है। भाजपा सरकार में ही विकास संभव है। गैर भाजपा सरकारें विकास पर ध्यान नहीं देती थी केवल अपना अपने परिवार पर ध्यान देते थे। इस अवसर पर क्षेत्र के तमाम पत्रकार समेत आदि लोग मौजूद रहे।

यह भी पढ़े :पुलिस मुठभेड़ में एक पशु तस्कर घायल व गिरफ्तार,एक अन्य सहित दो पशु तस्कर गिरफ्तार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *