पुलिस अधीक्षक कुशीनगर के निर्देशन में “मिशन शक्ति” अभियान के तहत परिवार परामर्श केन्द्र की सराहनीय पहल, एक जोड़े के मध्य कराया गया सुलह समझौता
मनीष ठकुराई, कुशीनगर। पुलिस अधीक्षक कुशीनगर संतोष कुमार मिश्रा के निर्देशन में “मिशन शक्ति” अभियान के तहत आज दिनांक 20.03.2025 को परिवार परामर्श केन्द्र द्वारा सराहनीय पहल, एक जोड़े के मध्य सुलह समझौता कराया गया।
यह भी पढ़ें :यूपी में प्राइवेट प्रैक्टिस करनी पड़ी सरकारी डॉक्टर्स पर भारी 17 के खिलाफ एक्शन कार्रवाई के निर्देश
आवेदिका रिंधू व आवेदिका के पति धर्मेन्द्र साकिन भेड़ियारी मदनपुर थाना खड्डा जनपद कुशीनगर के बीच विवाद हो गया था। प्राप्त प्रार्थना पत्र पर दोनों पक्षों को परिवार परामर्श केन्द्र जनपद कुशीनगर पर तलब कर दोनों पक्षों से बात चीत की गई।
दोनों पक्षों में आपसी बातों को लेकर मन मुटाव हो गया था। दोनों पक्षों को समझा बुझाकर आपसी सहमति से सुलहनामा कराया गया। काउंसलिंग के दौरान निरीक्षक विनोद कुमार, काउंसलर मीनू जिन्दल, म0हे0का0 सुमन पाण्डेय व म0का0 रीमा मौजूद रहीं।
यह भी पढ़ें :यूपी में प्राइवेट प्रैक्टिस करनी पड़ी सरकारी डॉक्टर्स पर भारी 17 के खिलाफ एक्शन कार्रवाई के निर्देश