सिधुआ स्थान मंदिर के मंहत के पुत्र आशीष का आकस्मिक निधन शोक की लहर

खुर्शीद आलम सिद्दीकी,पडरौना/कुशीनगर। जनपद के ऐतिहासिक सिद्ध पीठ सिधुआ स्थान मंदिर के महंत योगेश्वर नाथ त्रिपाठी के छोटे पुत्र आशीष त्रिपाठी की लखनऊ स्थित किराए के आवास पर हृदय गति रुकने से आकस्मिक निधन हो गया। वे अत्यंत विनम्र, शालीन और मृदभाषी स्वभाव के थे। उनके आकस्मिक निधन की खबर मिलते ही जनपद और क्षेत्र के अगल-बगल तक शोक की लहर दौड़ गई, जो भी सुना वह स्तब्ध रह गया। शनिवार को सिधुआ मंदिर परिसर भूमि में उनका अंतिम संस्कार किया गया, जहां हजारों की संख्या में लोग उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें :सम्राट अशोक जयंती पर कुशीनगर में दिखेगा कुशवाहा समाज का दम आएंगे युपी के डिप्टी सीएम

बताया जाता है कि दिवंगत आशीष त्रिपाठी अपने बड़े भाई मंजीत त्रिपाठी के आलावा गांव के ही तीन अन्य लड़कों के साथ अयोध्या दर्शन करने के लिए अपने ही निजी वाहन से घर से निकले थे । शनिवार के रात देर रात अचानक किराए के आवास में ठहरे दिवंगत आशीष त्रिपाठी के साथ अन्य सहयोगी लड़के जब सो रहे थे।

इसी दौरान दिवंगत आशीष त्रिपाठी अपने बिस्तर से उठे और अचानक गस खाकर वहीं गिर गए ? गिरने की आवाज सुने एन साथ में तारे दिवंगत आशीष त्रिपाठी के भाई नजीत त्रिपाठी अन्य सहयोगियों ने आनन-फानन में आशीष को लेकर नजदीकी अस्पताल पहुंचे जहां चिकित्सकों ने चिकित्सा उपचार के बाद मृत घोषित कर दिया ।

उधर इस तरह से अचानाक हुई महंत योगेश्वर नाथ के छोटे पुत्र आशीष त्रिपाठी के निधन की सूचना मिलते ही जो जहां से सुना शुभचिंतक सिधुआ स्थान मंदिर पहुंचना शुरू कर दिया,करीब सुबह से लेकर दोपहर तक का अंतिम संस्कार तक दिवंगत के दोस्त मित्र सहयोगी समेत मंदिर से जुड़े शुभचिंतक और श्रद्धालु अतिम संस्कार तक जम रहे।

हालांकि दिवंगत आशीष त्रिपाठी की निधन के बाद मृतक परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया था और लखनऊ से एंबुलेंस से लेकर दिवंगत का आशीष त्रिपाठी का शव ज्यौ मंदिर पहुंचा यहा महिलाएं और पुरुष विलाप करने लगी थी।

यह भी पढ़ें :नेपाल लीजेंड्स ने भारतीय लीजेंड्स को 20 रन से हराया