थाना खामपार पुलिस द्वारा एक दो पहिया वाहन से 08 पेटी अवैध देशी शराब के साथ 02 अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार
घनश्याम मणि,देवरिया। पुलिस अधीक्षक देवरिया विक्रान्त वीर के निर्देशन में जनपद में अवैध शराब निष्कर्षण व परिवहन की रोकथाम हेतु चलाए जा रहे अभियान “ऑपरेशन प्रहार” के तहत अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी सुनील कुमार सिंह व क्षेत्राधिकारी भाटपाररानी शिवप्रताप सिंह के कुशल पर्यवेक्षण में थाना खामपार पुलिस द्वारा दो पहिया वाहन सहित 8 पेटी अवैध देशी शराब के साथ 2आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।
यह भी पढ़ें :पुलिस द्वारा एक नफर वारण्टी को किया गया गिरफ्तार
दिनांक 22.03.2025 वाहन चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर जयपुर मोड़ पर स्थित आइडियल स्कूल के पास से एक बजाज पल्सर मोटरसाइकिल वाहन सं0 BR 28 AC 7811 से दो बोरीयों में रखकर बिहार ले जायी जा रही कुल 08 पेटी बन्टी बबली कुल 384 टेट्रा पैक (प्रत्येक 200 एमएल) अवैध देशी शराब के साथ दो अभियुक्तों क्रमशः 01.सौरभ गिरी पुत्र कृष्णा गिरी निवासी रकबा थाना भोरे जिला गोपालगंज बिहार तथा 02.प्रिंस उर्फ आयुष कुमार पुत्र जितेन्द्र भारती निवासी रकबा थाना भोरे जिला गोपालगंज बिहार को गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0-058/2025 धारा- 60/72 अबकारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत करते हुए नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थाना खामपार जनपद देवरिया से थानाध्यक्ष महेन्द्र कुमार चतुर्वेदी, उ0नि0 रवीन्द्र नाथ सिंह, उ0नि0 विवेक कुमार सिंह,का0 कन्हैया चौधरी, का0 राहुल यादव ,का0 सौरभ सिंह शामिल रहे।
यह भी पढ़ें :नवनिर्मित अमृत सरोवर का सदर विधायक ने फीता काट कर किया लोकार्पण