सड़क पर स्टंन्ट बाजी व हुटिंग करना पड़ा भारी 4 मोटर साइकिल के साथ 4 स्टंन्ट बाज गिरफ्तार 

थाना तरकुलवा पुलिस द्वारा दो पहिया वाहन सवारों द्वारा सड़क पर स्टंन्ट बाजी व हुटिंग करने वाले 4 अभियुक्तों को 04 मोटर साइकिल के साथ किया गया गिरफ्तार 

घनश्याम मणि, देवरिया। पुलिस अधीक्षक देवरिया विक्रान्त वीर द्वारा सड़क पर स्टंटबाजी व हुटिंग कर आमजन को परेशान करने वाले युवकों के विरुद्ध जनपद में अभियान “ऑपरेशन तलाश” चलाया जा रहा है । ऑपरेशन तलाश के तहत सड़क पर स्टंन्ट बाजी व हुटिंग करना पड़ा भारी 4 मोटर साइकिल के साथ 4 स्टंन्ट बाज को पुलिस नें गिरफ्तार किया।

यह भी पढ़ें :अन्तर्जनपदीय चोरी गैंग का खुलासा चोरी के सामान की कुल बरामदगी कीमत लगभग 4 लाख 50 हजार रुपये के साथ 4 अभियुक्त गिरफ्तार

जिसके तहत दिनांक 26.03.2025 को थाना तरकुलवा पुलिस द्वारा सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्मों पर स्टंट बाजी व हूटिंग का वीडियो प्राप्त होने पर चार मोटर साइकिलों क्रमशः बजाज प्लाटिना वाहन सं0 UP52BS0826,अपाची वाहन सं0 UP52FB1436, 3.स्पेलेण्डर वाहन सं UP52CD4373 तथा प्लाटिना वाहन संख्या UP52BJ0794 के साथ चार अभियुक्तों क्रमशः अंकित कुशवाहा पुत्र गणेश कुशवाहा निवासी केशरीपुर थाना तरकुलवा जनपद देवरिया, नीतिश गुप्ता पुत्र रामाश्रय गुप्ता निवासी केशरीपुर थाना तरकुलवा जनपद देवरिया, अभिषेक कुमार उर्फ अरमान भारती पुत्र अनिल प्रसाद निवासी केशरीपुर थाना तरकुलवा जनपद देवरिया तथा मनीष कुशवाहा पुत्र विंध्याचल कुशवाहा निवासी ग्राम तरकुलवा थाना तरकुलवा जनपद देवरिया को गिरफ्तार करते हुए नियमानुसार कार्यवाही की जा रही है ।

गिरफ्तार करने वाली टीम में थाना तरकुलवा जनपद देवरिया थानाध्यक्ष मृत्युन्जय राय,उ0नि0 केशव राम मौर्य,हे0का0 मृत्युन्जय कुमार,का0 संजीत सिंह,का0 रणजीत सिंह,का0 जयसिंह यादव,का0 बृजेश पाण्डेय,  का0 चुलबुल कुमार,का0 सर्वेश यादव,का0 शिवम सिंह शामिल रहे।

यह भी पढ़ें :लोगों ने अपनी ज्वैलरी गिरवी रख लाखों रुपये का लिया गोल्ड लोन, जांच में ज्वैलरी निकली नकली. कंपनी के होश उड़े, कर्मचारियों सहित 23 पर मुकदमा