- जर्नलिस्ट प्रेस क्लब तहसील इकाई निचलौल के तत्वाधान में सौंपा गया ज्ञापन
मुकेश कुमार साहनी,निचलौल/महराजगंज। महराजगंज जर्नलिस्ट प्रेस क्लब तहसील इकाई निचलौल के तत्वाधान में मंगलवार को पत्रकारों ने वरिष्ठ पत्रकार विपिन चौबे के साथ प्रयागराज में हुए दुर्व्यवहार के संबंध में ज्ञापन सौंपा। पत्रकारों ने राज्यपाल को संबंधित ज्ञापन को उप जिला अधिकारी शैलेंद्र कुमार गौतम को ज्ञापन सौप कार्रवाई की मांग किया।
यह भी पढ़ें :गड्ढा युक्त सड़क और बजबजाती नालियों की दुर्दशा से ग्रामीण परेशान
भेजे गए ज्ञापन में पत्रकारों ने लिखा कि वरिष्ठ पत्रकार विपिन चौबे जो देश के एक प्रतिष्ठित न्यूज़ चैनल के संवाददाता है। प्रयागराज के पीएम हाउस मोतीलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में न्यूज़ कवरेज कर रहे थे। जहां पुलिस व प्रशासनिक के द्वारा उनका न्यूज़ कवरेज करने से रोका गया। और उनके साथ अभद्रता करते हुए उनको गिरफ्तार करने की भी धमकी दी गई। पत्रकारों ने घोर निंदा करते हुए अभद्रता करने वाले लोगों की खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग किया है।
इस दौरान अध्यक्ष विकास रौनियार, महामंत्री दिनेश रौनियार, उपाध्यक्ष गोविंद साहनी, मंत्री इजहार सिद्दीकी, पुर्व अध्यक्ष प्रदीप कुमार गौड़, नवीन मिश्रा, आलम अंसारी, हैदर अली, इनामुल्लाह, रुतुत पाठक, मनीष, प्रवीण मिश्रा,धर्मेंद्र कुमार गुप्ता, राजु मद्धेशिया,आदि उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें :घर से नाराज होकर गये बच्चे को 10 घण्टे के अन्दर सकुशल बरामद कर उसके परिजन को सुपुर्द