सास दमाद का अजब इश्क शादी से 9 दिन पहले ढाई लाख कैश और गहने लेकर फरार 

गौतम बुद्धा टाइम्स : अलीगढ़ (मडराक)। जिले के मडराक थाना क्षेत्र से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहाँ एक महिला अपनी ही बेटी के होने वाले दूल्हे के साथ शादी से महज 9 दिन पहले फरार हो गई। साथ में ढाई लाख रुपये नकद और कीमती गहने भी लेकर चली गई। इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है।

यह भी पढ़े :आगरा में गर्मी में आग लगने, लू सहित अन्य घटना के लिए नंबर किए जारी

16 अप्रैल को महिला की बेटी की शादी तय थी। घर में शादी की तैयारियाँ ज़ोरों पर थीं, कार्ड बांटे जा चुके थे और रिश्तेदारों का आना-जाना शुरू हो गया था। लेकिन इसी बीच महिला अपने दामाद के साथ लापता हो गई।

बताया जा रहा है कि दूल्हा अक्सर ससुराल आता-जाता था और अपनी होने वाली सास के साथ घंटों बातें करता था। दोनों के बीच नज़दीकियाँ इतनी बढ़ गईं कि किसी को शक भी नहीं हुआ। दूल्हे ने सास को मोबाइल फोन गिफ्ट किया था, जिससे दोनों चोरी-छिपे बात करते थे।

जब दोनों अचानक गायब हो गए, तो घरवालों ने पहले उन्हें तलाशा, फिर मडराक थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई। दूल्हे ने अपने पिता को फोन कर कहा, “मुझे खोजने की कोशिश मत करना, अब मैं लौटने वाला नहीं हूं।”

लड़की का रो-रो कर बुरा हाल है, वह अब तक इस सदमे से उबर नहीं पाई है। पुलिस ने दोनों की तलाश शुरू कर दी है, लेकिन अभी तक कोई सुराग नहीं मिल सका है। यह अजीबोगरीब प्रेम कहानी अब पूरे जिले में चर्चा का विषय बनी हुई है।

यह भी पढ़े :होटल के कमरे में कारोबारी ने महिला मित्र के सामने खुद को लगाई आग कारोबारी कमरे से चीखता हुआ बाहर निकला