23 फरवरी सामुहिक विवाह की तैयारी को लेकर बैठक सम्पन्न

कृष्णा यादव, तमकुहीराज/ कुशीनगर। सेवरही उप नगर स्थित राधाकृष्ण मंदिर परिसर मे स्व0 रामचन्द्र ठकुराई जन कल्याण सेवा संस्थान के तत्वावधान में विगत वर्ष के भांति इस वर्ष भी श्रीकृष्ण गौशाला के परिसर में जन सहयोग से 23 फरवरी को आयोजित 21 कन्याओ के सामुहिक शुभ विवाह कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए कार्यक्रम संयोजक अवधनाथ ठकुराई की अध्यक्षता में आयोजन समिति का बैठक सम्पन्न हुआ।

यह भी पढ़े :भारत सरकार द्वारा संशोधित अधिवक्ता एक्ट के विरोध में तमकुही राज में अधिवक्ताओं ने काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन किया

उक्त बैठक में शादी के जोड़े का विदाई में दी जाने वाली सामग्री,बारातियों के स्वागत व भोजन के साथ साथ कार्यक्रम को यादगार बनाने की दिशा में विस्तृत चर्चा कर सभी के सुझाव लिए गये।उपस्थित सभी लोगों ने खुलकर सहयोग करने का भी आश्वासन दिया।

कार्यक्रम संयोजक अवधनाथ ठकुराई ने कहा कि मैं वर्ष 2012 से निरन्तर जनसहयोग से सामुहिक विवाह कार्यक्रम कराता आ रहा हूं और यह ग्यारह वां आयोजन है।ऐसे कार्यक्रम कराना,कन्यादान करना सबसे पूनित कार्य है इसमें किसी रूप में सहयोग करना बहुत बड़ा पूण्य का काम है और प्रभु किसी न किसी रूप में सहयोग करने वाले पर अपनी कृपा बरसाते हैं।हरि कृपा से अब तक के सभी कार्यक्रम जन सहयोग से सफल रहा है और सभी लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया व सहयोग किया है।

उक्त बैठक में मुख्य रूप से सुरेन्द्र राय पूर्व चेयरमैन केन यूनियन,पूर्व प्रवन्धक किसान डिग्री कालेज,व कवि शम्भू राय,जायसवाल समाज के अध्यक्ष सत्यप्रकाश जायसवाल,मायाशंकर निर्गुणायत प्रदेश उपाध्यक्ष मद्धेशिया वैश्य महासभा उ0प्र0,जगदीश जायसवाल,महेश सिंह कुशवाहा,एडवोकेट चन्द्रशेखर आर्य,कुंवर शाही,मनीष राय,अनुज कुशवाहा,ओमप्रकाश मिश्रा,छिन्कु जायसवाल व स्थानीय सम्मानित जन आदि शामिल रहे।

यह भी पढ़े :धनहा चौराहा से त्रिमुहानी मोड तक सड़क निर्माण के लिए ग्रामीणों का प्रदर्शन