बुद्ध पीजी कॉलेज कुशीनगर परिसर में आयोजित जिला स्तरीय प्रतियोगिता में विद्यावती देवी महाविद्यालय के बच्चों का रहा दबदबा

कृष्णा यादव,तमकुही राज/ कुशीनगर। दीनदयाल उपाध्याय विश्वविद्यालय गोरखपुर के हीरक जयंती समारोह के जनपदीय स्तरीय प्रतियोगिता के पहले दिन गुरुवार को नोडल केंद्र बुद्ध पीजी कॉलेज के परिसर में लंबी कूद, दौड़, बैडमिंटन ,भाषण की प्रतियोगिता संपन्न हुई।

यह भी पढ़े :जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती शिव कन्या कुशवाहा का तमकुही राज में समाजवादियों ने किया भव्य स्वागत

बुद्ध पीजी कॉलेज कुशीनगर के जिला नोडल अधिकारी प्रोफेसर विनोद मोहन मिश्र व संयोजक डॉ अनुज कुमार की देखरेख में पहले दिन सभी प्रतियोगिताएं हुई। लंबी कूद बालक वर्ग में विद्यावती देवी महाविद्यालय के छात्र बिट्टू गुप्ता प्रथम स्थान बालिका वर्ग में आंचल यादव प्रथम दौड़ बालक वर्ग 400 मी बिट्टू गुप्ता द्वितीय बालीका वर्ग दौड़ 400 मीटर में आंचल यादव प्रथम स्थान हासिल की 200 मीटर बालक वर्ग दौड़ में विद्यावती देवी महाविद्यालय की संदीप कुमार प्रथम स्थान प्राप्त किया।

बैडमिंटन युगल जोड़ी बालक वर्ग में अनुज गुप्ता एवं मोहम्मद कैफ द्बितिय व बैडमिंट बालिका वर्ग जाह्नवी सिंह व पूजा जायसवाल द्बितिय स्थान पर रहे भाषण में विद्यावती देवी महाविद्यालय वैश्णवी नगर (झारही) तमकुही राज की आनंद यादव प्रथम तथा जानवी सिंह द्वितीय स्थान हासिल किया।

इस दौरान पूरे जनपद में नोडल बनाए गए सभी महाविद्यालय के बच्चों ने प्रतिभाग किया शुक्रवार को भी अन्य खेलों का आयोजन आयोजित किया गया है। विद्यावती देवी महाविद्यालय के प्रबंधक बबलू राय तथा रमेश यादव ने प्रतिभागीविजयी खिलाड़ियों को धन्यवाद ज्ञापित कर बधाई दिया है।

यह भी पढ़े :जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती शिव कन्या कुशवाहा का तमकुही राज में समाजवादियों ने किया भव्य स्वागत