मदनी मस्जिद ध्वस्तीकरण मामला पूर्वांचल में बना चर्चा का विषय 

अखिलेश यादव ने 11 फरवरी को डेलिगेशन भेज कर छति का आकलन पीड़ित परिवार से मिलने का आदेश दिया कल हाटा जाएगा डेलीगेशन

कृष्णा यादव,तमकुहीराज/ कुशीनगर। कुशीनगर के हाटा कस्बे में बनी मदनी मस्जिद को प्रशासन द्वारा गिराए जाने को लेकर पूर्वांचल में काफी चर्चा हो रही है। इस प्रकरण को लेकर राजनीतिक सर गर्मी भी बढ़ गई है।

यह भी पढ़े :दिल्ली चुनाव नतीजे LIVE: बीजेपी की आंधी में उड़ी AAP, कांग्रेस पूरी तरह साफ; 70 सीटों में 48 पर भाजपा, देखें पूरी लिस्ट

अखिलेश यादव के आदेश पर सपा प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल पाल ने 11 फरवरी 2025 को 16 सदस्य डेलिगेशन भेजने का निर्णय लिया है तथा पत्र जारी कर पूर्व मंत्री पूर्व विधायक सहित जनपद के सपा पदाधिकारी को भेज कर स्थिति का अवलोकन करने तथा राष्ट्रीय कार्यकारी को रिपोर्ट भेजने का निर्देश दिया है।

सोशल मीडिया पर भी चर्चाओं का बाजार गर्म है। समाजवादी पार्टी के नेता पूर्व जिला अध्यक्ष कुशीनगर इलियास अंसारी ने सोशल मीडिया के माध्यम से बताया कि मदनी मस्जिद की जमीन 29 डिसमील रकबा खरीदी गई है। जिस पर हांजी हाशिम साहब द्वारा मस्जिद का निर्माण कराया गया है। जिसको प्रशासन द्वारा तोड़ने की कार्रवाई सुनिश्चित की गई जिसको लेकर बिरादरी के लोगों में काफी दुख है।

मोहम्मद इलियास अंसारी ने उत्तर प्रदेश सरकार से भूमि की पैमाइश करने की मांग की है। मंगलवार को मौके पर पहुंचकर समाजवादी पार्टी का डेलिगेशन हाजी साहब के परिवार से भी मिलेगा तथा इसकी रिपोर्ट अखिलेश यादव को भेजी जाएगी।

यह भी पढ़े :महाकुंभ में बिछड़े लोगों का संगम करा रहे ओजस्वी मिश्रा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *