घटनास्थल पर रात्रि 2 बजे पहुंची 112 नंबर पुलिस अनुज्ञपि को दी सूचना
कृष्णा यादव,तमकुहीराज/ कुशीनगर। स्थानीय थाना क्षेत्र के समउर रोड पर स्थित सरकारी देसी शराब की दुकान के सामने स्थित बियर की दुकान में शुक्रवार की रात्रि लगभग 2बजे अज्ञात चोरों ने शेटर का ताला तोड़कर दुकान में रखा नगदी रुपया तथा कुछ बियर की पेटी सहित सीसीटीवी तथा डीवीआर चोरी करके ले गए।
यह भी पढ़े :भारत माता पूजन कार्यक्रम सम्पन्न संस्कृति और संस्कार बचाने के लिए भारत माता पूजन जरूरी
गस्त पर निकली 112 नंबर पुलिस ने बियर की दुकान में चोरी हुई घटना की जानकारी ली तथा अनुज्ञपि पारस मद्धेशिया को सूचित किया।
अनुज्ञापी द्वारा दी गई जानकारी अनुसार रात्रि में 10 बजे के बाद बियर की दुकान को बंद करके वह खाना खाने घर चले गए तथा घर पर ही सो गए थे की अज्ञात बदमाशों द्वारा चोरी की घटना को अंजाम दी ।
सूत्रों की माने तो इसके पहले भी बियर की दुकान में बियर की सी सी की चोरी हुई थी जिसका फुटेज कुछ लोगों द्वारा देखा गया था तुरंत कोई कार्रवाई नहीं होने के कारण चोरों का मनोबल बढ़ता गया पुनःचोरी का अंजाम दिया।
यह भी पढ़े :समाजवादी पार्टी के सांसद राम भुवाल निषाद का तमकुही राज विधानसभा में आगमन