भारत माता पूजन कार्यक्रम सम्पन्न संस्कृति और संस्कार बचाने के लिए भारत माता पूजन जरूरी

दुर्गा प्रसाद गुप्त,नौतनवा /महराजगंज। सेवा भारती नौतनवा महराजगंज के संयुक्त तत्वाधान में कस्तूबा गाँधी बलिका छात्रावास ब्लॉक केंद्र रतनपुर में शुक्रवार को भारत माता पूजन कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।

यह भी पढ़ें :समाजवादी पार्टी के सांसद राम भुवाल निषाद का तमकुही राज विधानसभा में आगमन 

कार्यक्रम में मौजूद लोगों ने देश की एकता एवं अखंडता को अक्षुण्ण रखने का संकल्प भी लिया। कार्यक्रम की शुरुआत सर्व प्रथम भारत माता के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलन एवं पुष्पार्चन के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ व समापन राष्ट्रगांन से हुआ।

इस अवसर पर बोलते हुए सेवा भारती नौतनवा जिला के श्री ओम प्रकाश वर्मा जी ने कहा कि भारतीय इतिहास को लेकर भ्रामक स्थिति पैदा करने वाले लोगों को मुंहतोड़ जवाब देने के लिए गांव-गांव में भारत माता का पूजन जरूरी है। इसके जरिए भारतीय सनातन संस्कृति और संस्कार को बचाया जा सकता है। कहा कि हम अपने देश को भारत माता कहते हैं।

इस वैभव संपन्न भूमि पर राम और कृष्ण जैसी विभूतियों ने जन्म लिया।राम ने न सिर्फ रावण जैसे आततायी का वध किया वरन् शबरी के बेर खाकर समरसता का संदेश भी दिया।

ऐसी पावन धरती पर बहुत सी बर्बर विदेशी ताकतों ने आक्रमण किए।इन्ही ताकतों ने देश की सनातन संकृति को नष्ट करने का प्रयास किया।यहां तक कि कुंभ जैसे महापर्व मनाने पर पाबंदी लगा दी गई।मगर सैकड़ों देशभक्तों के सर्वोच्च बलिदान एवम् पुरुषार्थ के चलते भारत फिर उठ खड़ा हुआ।

ऐसे में नई पीढ़ी को अपनी प्राचीन संस्कृति से वाकिफ कराने और संस्कारों को बचाए रखने के लिए ” भारत माता पूजन “का सिलसिला शुरू किया। कहा देश की स्वाधीनता के लिए अपने प्राण न्यौछावर करने वाले बलिदानियों को याद करने के लिए भारत माता पूजन बेहद जरूरी है।

कार्यक्रम में सेवा भारती के पूर्णकालिक संदीप सिंह ने जब कहा कि ‘ मैं जिऊं और मरूं हिंद के वास्ते,मुझको भारत के जैसा वतन चाहिए ‘। और कहा आज वर्तमान समय में भी बहुत से आज भी बच्चे शिक्षा से वँचित है सभी बच्चों व शिक्षित लोगों कों शिक्षा से वँचित बच्चों कों एकत्र करके शिक्षा और संस्कार देना चाहिए।

यह भी पढ़ें :समाजवादी पार्टी के सांसद राम भुवाल निषाद का तमकुही राज विधानसभा में आगमन 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *