संजय श्रीवास्तव, सम्पादक गौतम बुद्धा टाइम्स : लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने अवैध रूप से कब्जाई गई वक्फ संपत्तियों पर बड़ी कार्रवाई करने का निर्णय लिया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं कि सभी जिलों में अवैध वक्फ संपत्तियों की पहचान कर उन्हें जब्त किया जाए।
यह भी पढ़े :अन्तर्राज्यीय शराब तस्करी गैंग का पर्दाफाश 20 लाख की शराब बरामद 1 गिरफ्तार
1.24 लाख से अधिक अवैध संपत्तियां चिन्हित
सरकारी आंकड़ों के अनुसार, सुन्नी वक्फ बोर्ड के पास 1,24,000 अवैध संपत्तियां हैं, जबकि शिया वक्फ बोर्ड के पास 7,785 अवैध संपत्तियां दर्ज हैं। सरकार ने सभी जिलाधिकारियों को आदेश दिया है कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में इन संपत्तियों की पहचान करें और कानूनी कार्रवाई शुरू करें।
जिलाधिकारियों को मिले सख्त निर्देश
सरकार द्वारा जारी आदेश के तहत प्रत्येक जिले के प्रशासन को यह सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है कि कोई भी अवैध कब्जा जारी न रहे। जिलाधिकारियों को यह भी निर्देश दिया गया है कि वे जल्द से जल्द सर्वे कर पूरी रिपोर्ट राज्य सरकार को सौंपें।
योगी सरकार की ‘जीरो टॉलरेंस’ नीति
राज्य सरकार का कहना है कि किसी भी अवैध संपत्ति को बख्शा नहीं जाएगा और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। इससे पहले भी योगी सरकार ने सरकारी और धार्मिक संपत्तियों पर अवैध कब्जों के खिलाफ कड़ा रुख अपनाया है।
विपक्ष की प्रतिक्रिया
सरकार के इस फैसले पर विपक्षी दलों ने प्रतिक्रिया देते हुए इसे राजनीति से प्रेरित कदम बताया है, जबकि सरकार का कहना है कि यह कार्रवाई किसी विशेष समुदाय के खिलाफ नहीं, बल्कि कानून के अनुसार की जा रही है।
सरकार की इस कार्रवाई के बाद प्रदेश में वक्फ संपत्तियों को लेकर एक नई बहस शुरू हो गई है। प्रशासन की अगली कार्रवाई पर सभी की निगाहें टिकी हैं।
यह भी पढ़े :प्रवासी भारतीय मदद समूह निःस्वार्थ द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन