सलमान,आगरा। शाहगंज में मंगलवार की सुबह लोकतंत्र सेनानी चिरंजीलाल की अंतिम यात्रा में भाजपा विधायक डॉ. जीएस धर्मेश और पूर्व राज्य मंत्री डॉ. रामबाबू हरित के बीच हाथापाई हो गई। हाथापाई का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
यह भी पढ़ें :सेवा, सुरक्षा और सुशासन की नीति के आठ वर्ष पूर्ण होने पर तीन दिवसीय कार्यक्रम का हुआ शुभारंभ
अर्जुन नगर के रहने वाले लोकतंत्र रक्षक सेनानी चिरंजी लाल कुशवाहा का सोमवार शाम को निधन हो गया था। मंगलवार सुबह 11:00 बजे उनकी शव यात्रा निकलने का समय था। शव यात्रा में शामिल होने के लिए छावनी विधायक डॉ. जीएस धर्मेश और पूर्व राज्य मंत्री रामबाबू हरित भी पहुंचे।
यात्रा में आगे रामबाबू हरित चल रहे थे। विधायक जीएस धर्मेश भी उनसे आगे थे। रामबाबू हरित अपने मोबाइल से यात्रा का वीडियो बना रहे थे। तभी विधायक धर्मेश ने रामबाबू हरित को हाथ से हटाकर साइड किया। इसको लेकर दोनों में कहासुनी हो गई। फिर खींचतान होने लगी।
इस खींचतान में विधायक धर्मेश के गाल पर थप्पड़ लग गया। मामले में रामबाबू हरित का कहना है कि लोकतंत्र सेनानी चिरंजी लाल की अंतिम यात्रा में वह आगे चल रहे थे। यह बात विधायक धर्मेश जी को अच्छी नहीं लगी। वह उन्हें बार-बार हटा रहे थे। मैंने विधायक जी से कहा ऐसा क्यों कर रहे हैं। इसके बाद वह उनसे अभद्रता करने लगे।
यह भी पढ़ें :युवती पर एसिड फेंकने वाले चंदन को लगी गोली,पुलिस ने मुठभेड़ में किया आरोपी मनचले को गिरफ्तार