एक पिकप वाहन से वध हेतु तस्करी कर ले जायी जा रही 5 राशि गौवंश व 3 अदद अवैध तमन्चा मय कारतूस,लकड़ी का ठीहा आदि बरामद
मनीष ठकुराई, कुशीनगर। जनपद कुशीनगर में अपर पुलिस महानिदेशक गोरखपुर जोन एवं पुलिस उप-महानिरीक्षक गोरखपुर रेंज के निर्देशन में पुलिस अधीक्षक कुशीनगर संतोष कुमार मिश्रा द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक कुशीनगर रितेश कुमार सिंह के नेतृत्व में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में वध हेतु तस्करी कर ले जायी जा रही गौवंशों के साथ 25,000 रुपये का इनामी पशु तस्कर पुलिस मुठभेड़ में घायल व गिरफ्तार दो अन्य सहित तीन पशु तस्कर गिरफ्तार किये गए।
यह भी पढ़े :पुलिस अधीक्षक देवरिया द्वारा पुलिस कार्यालय में पुलिस पेंशनर कल्याण आफिस का किया गया उद्घघाटन

दिनांक 05.04.2025 को थाना पटहेरवा क्षेत्र में कुछ पशु तस्करों/गौकश के होने की सूचना प्राप्त हुई। इस सूचना पर तत्काल योजना बनाते हुए पुलिस टीमों का गठन किया गया जिसमें थाना पटहेरवा, थाना कोतवाली हाटा, थाना तरयासुजान, थाना तमकुहीराज की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा थाना पटहेरवा क्षेत्रान्तर्गत महुअवा कट,एनएच 27 के पास घेराबंदी कर चेकिंग की जा रही थी।
चेकिंग के दौरान एक पिकप वाहन आते दिखाई दिया, जिसको पुलिस टीम द्वारा रोकने का प्रयास किया गया तो वाहन में सवार व्यक्ति द्वारा लक्ष्य साधकर पुलिस टीम पर जान मारने की नियत से फायर किया गया। जवाबी प्रतिरक्षा में पुलिस टीम द्वारा फायरिंग की गयी, जिसमें एक अभियुक्त घायल हो गया जिसकी पहचान 25 हजार रुपये का इनामी पशु तस्कर खुर्शीद अंसारी पुत्र वाजीद निवासी जंगल हनुमानगंज सेमरियाँ सबुनहा थाना को0 पडरौना जनपद कुशीनगर के रुप में हुई है। उसके दो अन्य साथी 1. पंकज गुप्ता पुत्र फिरंगी गुप्ता साकिन खलवा पट्टी तमकुहा पोस्ट – कठार थाना धनहा जनपद पश्चिमी चम्पारण बिहार 2. कन्हैया कुशवाहा पुत्र स्व0 जगमोहन कुशवाहा साकिन धवहिया पोस्ट कठार थाना धनहा जनपद पश्चिमी चम्पारण बिहार को भी मौके से गिरफ्तार किया गया।
मौके / कब्जे से तीन अदद अवैध तमन्चा .315 बोर, 06 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर, 03 अदद खोखा कारतूस 315 बोर, एक अदद लकड़ी का ठीहा, एक अदद बांका, एक अदद रस्सी, 05 राशि गोवंश, एक अदद पिकप वाहन महेन्द्रा बोलेरो बिना नम्बर, कुल 1000/- रुपये नगद बरामद किया गया है। घायल/गिरफ्तार अभियुक्त को दवा ईलाज हेतु पुलिस अभिरक्षा में अस्पताल भेजा गया है। बरामदगी/गिरफ्तारी के आधार पर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
उल्लेखनीय है कि अभियुक्त खुर्शीद पर विभिन्न जनपदों में एक दर्जन से अधिक मुकदमें दर्ज है जो जनपद गोरखपुर के 03 मुकदमों में वांछित चल रहा था। जनपद कुशीनगर के थाना को0 पडरौना पर पंजीकृत मु0अ0सं0 0882/24 धारा 109 बीएनएस व 3/5ए/8 गो0नि0 अधि0 व 11 पशु क्ररता अधि0 व 3/4/25/27 आर्म्स एक्ट में भी वांछित चल रहा था जिसकी गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक कुशीनगर द्वारा 25,000/- रुपये का इनाम घोषित किया गया था।
पुछताछ का विवरण
अभियुक्तों का एक संगठित गिरोह है। जो विभिन्न जनपदों से गोवंशींय पशुओं को वाहन पर क्रुरतापूर्वक लाद कर वध हेतु बिहार ले जाते है। गौकशी कर अवैध धन अर्जित करते है। जिसे आपस में बाट लेते है।
बरामदगी व गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक राज प्रकाश सिंह थाना तरयासुजान जनपद कुशीनगर मय टीम, प्रभारी निरीक्षक अमित शर्मा थाना तमकुहीराज जनपद कुशीनगर मय टीम, प्रभारी निरीक्षक सुशील कुमार शुक्ला थाना कोतवाली हाटा जनपद कुशीनगर मय टीम, थानाध्यक्ष दीपक सिंह थाना पटहेरवा जनपद कुशीनगर मय टीम, उ0नि0 अनुराग शर्मा चौकी प्रभारी बहादुरपुर थाना तरयासुजान जनपद कुशीनगर ,उ0नि0 मनोज वर्मा चौकी प्रभारी फाजिलनगर थाना पटहेरवा जनपद कुशीनगर शामिल रहे।
यह भी पढ़े :स्कूल संचालकों व बुक सेलरों की नहीं चलेगी मनमानी महंगी किताबों व ड्रेस पर डीएम के सख्त आदेश