अपर जिलाधिकारी एवं अपर पुलिस अधीक्षक कुशीनगर की अध्यक्षता में ईद-उल-फितर त्योहार को सकुशल सम्पन्न कराने के दृष्टिगत की गयी पीस कमेटी मीटिंग

राहुल शर्मा, कुशीनगर। अपर जिलाधिकारी एवं अपर पुलिस अधीक्षक कुशीनगर द्वारा संयुक्त रुप से थाना कोतवाली पडरौना पर “ईद-उल-फितर त्योहार” को सकुशल सम्पन्न कराने के दृष्टिगत पीस कमेटी मीटिंग की गयी।

यह भी पढ़े :पुलिस मुठभेड़ में एक पशु तस्कर घायल व गिरफ्तार एक अन्य सहित दो पशु तस्कर गिरफ्तार 5 गौवंश बरामद

पुलिस अधीक्षक कुशीनगर संतोष कुमार मिश्रा के निर्देशन में दिनांक 30.03.2025 को अपर जिलाधिकारी वैभव मिश्रा तथा अपर पुलिस अधीक्षक कुशीनगर रितेश कुमार सिंह द्वारा संयुक्त रुप से “ईद-उल-फितर त्योहार” को सकुशल सम्पन्न कराने के दृष्टिगत थाना कोतवाली पडरौना पर “पीस कमेटी” की मीटिंग की गयी।

मीटिंग में उपस्थित मस्जिदों और ईदगाहों के इमाम और मुतावली, धर्मगुरुओं, समाजसेवियों एवं आमजन से अपील की गयी कि सभी लोग एक दूसरे की भावनाओं का सम्मान करें, जनपद में शांति व्यवस्था बनाये रखें, सामप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश करने वालों/असामाजिक तत्वों/किसी भी प्रकार की आपराधिक,अवांछित गतिविधियों के दिखाई देने पर इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दें, किसी प्रकार की अफवाह पर ध्यान न दें बल्कि अफवाह की पुष्टि उच्चाधिकारियों से करें तथा जिले में सौहार्दपूर्ण वातावरण का माहौल बनाये रखने में पुलिस व प्रशासन का सहयोग करें।

साथ ही सोशल मीडिया पर ऐसे कमेंट न करें जिससे किसी की धार्मिक भावनाएं आहत हों तथा किसी भी प्रकार की भडकाऊ/गलत/अशोभनीय पोस्ट शेयर न करें, जनपदीय पुलिस द्वारा कड़ी निगरानी की जा रही है।

इसी क्रम में जनपद के समस्त क्षेत्राधिकारीगण/थाना प्रभारियों/हल्का प्रभारियों द्वारा संबंधित थानों पर व गांवों/कस्बों/चौराहों पर ईल-उल-फितर त्योहार को सकुशल सम्पन्न कराने, सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था सुदृढ रखने तथा शांति एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाये रखने हेतु पीस कमेटी मीटिंग का आयोजन किया जा रहा है।

यह भी पढ़े :चैत्र रामनवमी के अवसर पर श्रीरामचरितमानस के अखंड पाठ से गुंजायमान होगा पूरा प्रदेश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *