दिल्ली से कुशीनगर की जल्द शुरू होगी उड़ान गोरखपुर से भी शुरू होंगी इन 5 राज्यों की उड़ान

राहुल शर्मा, कुशीनगर। दिल्ली से कुशीनगर की हवाई सेवा जल्द शुरू होने वाली है। अभी तक कुशीनगर जाने के लिए केवल सड़क मार्ग था। हवाई सेवा शुरू होने से बौद्ध भिक्षुओं को यहां आने में आसानी होगी। कुशीनगर एयरपोर्ट पर डीवीओआर, डीएमई, लोकलाइजर और जीपी सिस्टम एक माह में एक्टिव हो जाएगा।

यह भी पढ़ें :रमजान के महीने में कुशीनगर कि एक और मस्जिद गिराने का प्रशासन ने दे दिया नोटिस

इसके अभाव में यहां से हवाई सेवा नहीं शुरू हो पा रही थी। जून या जुलाई के पहले सप्ताह से दिल्ली से कुशीनगर के लिए हवाई सेवा शुरू करने की तैयारी है।गोरखपुर एयरपोर्ट के निदेशक आरके पराशर ने बताया कि एयरपोर्ट पर फ्लाइट उतारने के लिए चार सिस्टम डीवीओआर, डीएमई, लोकलाइजर और जीपी सिस्टम एक्टिव होना जरूरी होता है। इसके बाद हर मौसम में फ्लाइट एयरपोर्ट पर उतरने में आसानी हो जाती है।

गोरखपुर एयरपोर्ट पर यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए कई एयरलाइंस कंपनियों ने विभिन्न शहरों के लिए हवाई सेवा शुरू करने के लिए इच्छा जाहिर की थी, लेकिन एयरपोर्ट के छोटे एप्रन की वजह से यह संभव नहीं हो पा रहा था। एयरपोर्ट पर मई के अंतिम सप्ताह से नए एप्रन से ऑपरेशन शुरू हो जाएगा। साथ ही एयरपोर्ट का अपना डीवीओआर डाप्लर वीएचएएफ-वेरी हाई फ्रीक्वेंसी ओमनी रेंज भी एक्टिव हो गया है। इसके बाद जून के अंतिम सप्ताह या जुलाई माह की शुरूआत में पांच शहरों मुंबई, बंगलूरू, दिल्ली, हैदराबाद और कोलकाता के लिए अतिरिक्त उड़ान शुरू हो जाएगी।

इंडिगो और अकासा कंपनी इन शहरों के लिए अपनी फ्लाइट चलाने की तैयारी कर रही हैं। वर्तमान में एयरपोर्ट से 11 उड़ानें दिल्ली, मुंबई, बंगलूरू, कोलकाता और हैदराबाद के लिए हो रही है।

कुशीनगर एयरपोर्ट पर फ्लाइट उतारने के लिए जरूरी चार सिस्टम एक माह में एक्टिव हो जाएंगे। बहुत जल्द कुशीनगर से दिल्ली की उड़ान शुरू हो सकती है। गोरखपुर एयरपोर्ट से भी पांच शहरों के लिए नई उड़ान शुरू होने वाली है – आरके पराशर, निदेशक, गोरखपुर एयरपोर्ट

यह भी पढ़ें :परिवार परामर्श केन्द्र की सराहनीय पहल एक जोड़े के मध्य कराया गया सुलह समझौता

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *