मथौली चौकी प्रभारी बनने पर एसआई अरविंद कुमार राय को क्षेत्र वासी ,स्थानीय पुलिस स्टॉप समेत ने दी विदाई

खुर्शीद आलम सिद्धकी,पडरौना/कुशीनगर। कोतवाली पडरौना के थाने में तैनात दरोगा और चौकी के उप प्रभारी सिधुआ बाजार रहे अरविन्द कुमार राय को मथौली चौकी प्रभारी बनाएं जाने पर क्षेत्र के लोगो ने विदाई समारोह में फूलों का माला पहनाकर स्वागत करते हुए उनके द्वारा क्षेत्र में बनाए गए शांति के माहौल की प्रशंसा करते हुए उनको विदाई दी। दरोगा अरविंद कुमार राय कोतवाली पडरौना थाना क्षेत्र के सिधुवा चौकी के सेकंड इंचार्ज थे।

यह भी पढ़ें :पडरौना सुभाष चौक के चर्चित फल विक्रेता के हत्यारे को उम्रकैद की सजा

कप्तान संतोष कुमार मिश्रा ने दरोगा अरबिन्द कुमार राय को सिधुआ चौकी से स्थानांतरण कर के मथौली चौकी प्रभारी बनाया है। चौकी के उप प्रभारी सिधुआ से अरविंद कुमार राय को मथौली चौकी प्रभारी बनाए जाने पर यहां सिधुआ चौकी प्रभारी आकाश सिह के अगुवाई में क्षेत्रवासियों ने उन्हें माला पहनाकर बिदाई की।

इस दौरान क्षेत्र के राजन वर्मा,रवि बर्मा,गोलू तिवारी,अरविंद कुशवाहा गोलु, प्रधान प्रतिनिधि वाजिद अली, मुमताज अहमद, जितेंद्र शर्मा अरुण कुशवाहा,कांस्टेबल विवेक कुमार कांस्टेबल उमेश यादव राजू नाउ आदि लोग मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें :पडरौना सुभाष चौक के चर्चित फल विक्रेता के हत्यारे को उम्रकैद की सजा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *