पूर्वांचल पत्रकार एसोशिएशन तहसील इकाई हाटा की हुई गठन तहसील अध्यक्ष बने विनय सिंह

पी पी ए सभी पत्रकार साथियों के साथ हर पल खड़ा है – उमाशंकर शुक्ल

नगर के मशहूर विद्यालय एस एल एम पब्लिक स्कूल में रखा गया बैठक

शीतल सिंह, कुशीनगर। हाटा कुशीनगर पूर्वांचल पत्रकार एसोशिएशन तहसील इकाई हाटा की एक महत्वपूर्ण बैठक नगर के मशहूर विद्यालय एस एल एम पब्लिक स्कूल में रखी गई। बैठक तहसील इकाई हाटा के गठन को लेकर हुई। संगठन के प्रदेश महामंत्री उमाशंकर शुक्ल और प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य यशोदानंद सिंह वरिष्ठ पत्रकार विद्यासागर सिंह, श्रीनिवास तिवारी के समक्ष लोगो के सहमति से पत्रकार विनय सिंह को तहसील अध्यक्ष पद के लिए चुना गया।

यह भी पढ़े :पुलिस द्वारा एक दो पहिया वाहन से 8 पेटी अवैध देशी शराब के साथ 2 अभियुक्त गिरफ्तार

वहीं वरिष्ठ उपाध्यक्ष तेजप्रताप गुप्ता, उपाध्यक्ष जगदीश सिंह, महामंत्री सुरेश चंद्र गांधी ,मंत्री अजय पांडे, कोषाध्यक्ष रामआशीष यादव तो मीडिया प्रभारी उमेश निषाद को चुना गया। जिस कार्यक्रम का संचालन पत्रकार ज्ञानेश्वर बरनवाल ने किया।

सबसे पहले मुख्यातिथि उमाशंकर शुक्ला के द्वारा बताया गया कि यह संगठन सबके साथ सबका हित सोचता है। सबके साथ खड़ा है तो वहीं नवनिर्वाचित तहसील अध्यक्ष विनय सिंह ने कहा कि आज पत्रकारिता जगत में भी ऊंच नीच देखे जाते। जिसके कारण हम सभी पत्रकारों के साथ शोषण होता रहता। लेकिन हम सभी लोग मिलकर भेद भाव मुक्त रहते हुए पत्रकार संगठन को मजबूत बनाएंगे। सबको साथ लेकर एक नया आयाम खड़ा करेंगे। अपने वरिष्ठ पत्रकारों से सीखते हुए उनका सम्मान करते हुए सबके साथ रहेंगे। जिस प्रकार से पांचों उंगलियां बराबर नहीं होती। लेकिन सबको मिलने से ही कोई कार्य सफल होता ।

इस अवसर पर चौरी चौरा गोरखपुर से आशुतोष पांडे देवरिया से उदय यादव,वशिष्ठ मौर्या शीतल सिंह तो वहीं कुशीनगर से निखिल सिंह,आकाश मिश्रा के साथ तहसील हाटा से राम गणेश सिंह, राम नगीना यादव,अमित सिंह,पंकज पांडे,शिव परसन राजभर,सत्यनारायण चौरसिया,संजय कुमार यादव,संतोष पांडे,संतोष सिंह, विजय यादव इत्यादि पत्रकार मौजूद रहे।

यह भी पढ़े :पुलिस अधीक्षक कुशीनगर संतोष कुमार मिश्रा द्वारा थाना कोतवाली पडरौना पर आयोजित थाना समाधान दिवस पर सुनी गयी जनता की फरियाद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *