एसडीएम तमकुहीराज अपर पुलिस अधीक्षक कुशीनगर ने सुनी फरियादियों की फरियाद तथा किया समाधान
कृष्णा यादव,तमकुहीराज/ कुशीनगर। स्थानीय थाना पर आयोजित थाना समाधान दिवस अपर जिलाधिकारी वैभव मिश्रा अपर पुलिस अधीक्षक रितेश कुमार सिंह की उपस्थिति में संपूर्ण थाना समाधान दिवस का आयोजन शनिवार के दिन आयोजित हुआ।
यह भी पढ़े :जनसंख्या के आधार पर सबको भागीदारी देने का कार्य करेगी जन अधिकार पार्टी-शिवकन्या कुशवाहा
एसडीएम तमकुही राज ऋषभदेव राज पुंडीर तमकुही राज थाना अध्यक्ष अमित शर्मा दिनेश कुमार साहनी चंद्रशेखर राम पुलिस चौकी इंचार्ज संदीप सिंह चौकी इंचार्ज डिवनी चौकी इंचार्ज समउर राहुल सिंह महिला थाना अध्यक्ष अंजली सिंह तथा राजस्व विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
थाना दिवस पर क्षेत्र के काफी लोगों ने अपनी अपनी शिकायती पत्र लेकर शिकायत दर्ज करायी। जिसमें कुछ लोग निराशा पूर्ण वापस चले गए। थाना समाधान दिवस में कुल 11 मामले आए जिसमें से राजस्व विभाग के 9 तथा पुलिस विभाग से संबंधित 02 मामले थे। पुलिस विभाग से संबंधित एक मामले को संज्ञान में लेते हुए अपर पुलिस अधीक्षक रितेश कुमार सिंह ने तुरंत एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई करने का आदेश दिया। राजस्व विभाग के दो मामलों का मौके पर निस्तारण किया गया 07 मामलों को संबंधित विभाग के अधिकारियों को देकर के एसडीएम ने समाधान समय से करने का आदेश दिया। तथा राजस्व संबंधी दो मामलों का निस्तारण अपर जिला अधिकारी के द्वारा किया गया।
समाधान दिवस पर अपर जिलाधिकारी वैभव मिश्रा ने कहा कि जनता की समस्याओं का समाधान के लिए सरकार द्वारा चलाए जा रहे संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर शिकायतों को सुनने के बाद उसका निस्तारण किया जाता है जिससे जनता को त्वरित लाभ तथा समस्याओं का समाधान हो जाता है। इस अवसर पर कानूनगो वेद प्रकाश उपाध्याय अशोक कुमार वर्मा अश्वनी राय इत्यादि लेखपाल मौजूद रहे।