आतंकवाद के विरोध में प्रदर्शन कर फूंका गया पाकिस्तान का पुतला

कृष्णा यादव,तमकुही राज/ कुशीनगर। जम्मू कश्मीर के पहलगाम में भारतीय पर्यटकों पर पाकिस्तानी आतंकवादियों द्वारा गोली मार कर हिंदू पर्यटकों की नृशंस हत्या के विरोध में तमकुही राज में गुरुवार की सायंकाल नगर पंचायत अध्यक्ष के नेतृत्व में बजरंग दल व बाजार के प्रबुद्ध लोगों के द्वारा विशाल प्रदर्शन निकालकर आतंकवाद मुर्दाबाद पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए ओवर ब्रिज तमकुही राज चौराहे पर पहुंचकर पाकिस्तान समर्थित आतंकवाद का पुतला फूंका गया।

यह भी पढ़े :लोकबंधु अस्पताल में लगी आग की घटना की उच्चस्तरीय जांच की मांग – राष्ट्रीय किसान मंच

इस अवसर पर पंचायत अध्यक्ष जेपी गुप्ता ने कहा कि इस्लामी आतंकवाद ने पूरी दुनिया की शांति का माहौल को बिगाड़ के रखा है जम्मू कश्मीर के पहलगाम में पाकिस्तानी आतंकवादियों ने चुन -चुन कर हिंदू पर्यटकों को निशाना बनाकर भारत की अखंडता को खुली चुनौती दी है। उन्होंने भारत सरकार द्वारा तत्काल प्रभाव से सिंधु जल समझौता रद्द करने। अटारी बॉर्डर को बंद करने तथा पाकिस्तानी नागरिकों को भारत छोड़ने के ऐलान का स्वागत किया है।

पूर्व किसान पीजी कॉलेज के अध्यक्ष प्रसिद्ध व्यवसायी समाजसेवी त्रिवेणी गुप्ता ने कहा कि हृदय विधायक यह घटना भारत के पूरे जनमानस को झक झोर दिया है। दुख की इस घड़ी में प्रदर्शन के माध्यम से सभी शहीद पर्यटकों को श्रद्धांजलि अर्पित की जाती है तथा भारत सरकार से अपील किया कि मृतकों के परिवार को आर्थिक सुरक्षा, सुविधा मुहैया कराई जाए।

इस घटना में किसी ने अपने बेटा, किसी सुहागिन ने अपना पति के साथ ही नन्हे नन्हे बालको ने अपने आंखों के सामने अपने पिता को मारते देखा है। आतंकवाद का पुतला दहन करने के बाद सभी लोगों ने खड़े होकर शांत मन से शाहिद पर्यटकों को सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित की है।

इस अवसर पर भाजपा किसान मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष केशव पांडे मनोज राय त्रिवेणी गुप्ता जेपी गुप्ता सहित बजरंग दल युवा कार्यकर्ता एवं तमकुही राज नगर पंचायत के प्रसिद्ध नागरिक उपस्थित रहे।

यह भी पढ़े :हाथरस में दर्दनाक एक्सीडेंट में कार ने बाइक और स्कूटी को मारी टक्कर दो सगे भाई सहित तीन की मौत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *