ब्रह्ममुहूर्त से ही श्रद्धालुओं ने शुरू कर दिया जलाभिषेक,लगी रही भीड़
शिव मंदिरों के बाहर लगा रहा मेला
खुर्शीद आलम सिद्दीकी,पडरौना /कुशीनगर। महाशिवरात्रि के अवसर बुधवार को शिवालयों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। आस्था की लगी भीड़ में सुरक्षा में तैनात पुलिस वाले के भी पसीने छूट गए। मंदिरों के गर्भगृह से लेकर बाहर सड़क तक श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। प्रमुख मंदिरों में भीड़ अधिक रही। श्रद्धालुओं ने भांग, धतूर, बेल पत्र, पुष्प, बेर, दूध और जल से भरे कलश से भगवान शिव का जलाभिषेक कर परिवार की सुख-समृद्धि और खुशहाली की प्रार्थना की।
यह भी पढ़ें :उत्तर प्रदेश बार काउंसिल के निर्देश पर कल पूर्ण रूप से बंद रहेगा तहसील में न्यायिक कार्य
पडरौना नगर के शिवाला मंदिर, बुढ़िया माई मंदिर, लखरांव मंदिर, अंबे मंदिर, खिरकिया मंदिर स्थित शिवालयों सहित छावनी के महादेव मंदिर एवं भन्नुनाथ मंदिर, लमुहा शिवमंदिर, करहिया शिवमंदिर, रामपुर मटिहनिया स्थित प्राचीन शिवमंदिर सहित सभी शिवालयों में पूजा-अर्चना और जलाभिषेक के लिए सुबह से ही श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा।
श्रद्धालुओं ने शिवालयों में जलाभिषेक कर जयकारे लगाए। महाशिवरात्रि के अवसर पर इन मंदिरों के परिसर में मेला लगा रहा। सिद्घनाथ सिधुआ बाबा मंदिर में भी जलाभिषेक के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ दिन भर लगी रही।
इस दौरान सिधुआ स्थान मदिर के मंहत योगेश्वर नाथ त्रिपाठी,शैलेश मिश्रा,सुरेश दास साधु बाबा, अजीत कुमार आशीष त्रिपाठी सहित सरदारों की सुरक्षा व्यवस्था में चौकी प्रभारी आकाश सिंह अन्य लोग मौजूद थे।
यह भी पढ़ें :भारत सरकार द्वारा अधिवक्ता एक्ट में किया जा रहे हैं संशोधन के विरोध में अधिवक्ता संघ ने किया धरना प्रदर्शन