बंद घर से मां-बेटी के शव,घर से बदबू आने पर आस पड़ोस के लोगों ने दी पुलिस को सूचना

सलमान,आगरा। जगदीशपुरा क्षेत्र में एक बंद घर से मां-बेटी के शव मिले हैं। शव बिस्तर पर पड़े थे और कंबल से ढंके हुए थे। बदबू आने पर आस−पड़ोस के लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पांच महीने पहले ही महिला की दूसरी शादी हुई थी।

यह भी पढ़े :कुशीनगर में हेलीकॉप्टर से पहुंची बारात SDM सल्तनत परवीन का हीरा कारोबारी विकास से हुआ विवाह

बताया जा रहा है खतैना स्थित एक घर से बदबू आने पर आस पड़ोस के लोगों ने पुलिस को सूचना दी। रात करीब 12 बजे पीआरवी मौके पर पहुंची। कुछ ही देर में थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस टीम घर में दाखिल हुई तो अंदर मां-बेटी के शव पड़े हुए थे। पुलिस के अनुसार घर से शबीना व नौ वर्षीय बेटी इनाया का शव मिला है।

शव विस्तर पर पड़े हुए थे और उनके ऊपर कंबल पड़ा था। शबीना की दूसरी शादी पांच महीने पहले ही राशिद के साथ हुई थी। शव चार से पांच दिन पुराने होने की आशंका जताई गई है। पति व अन्य ससुरालियों पर हत्या का शक जा रहा है। आरोपित फरार है।

यह भी पढ़े :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *