हक और सम्मान को लेकर संघर्ष को आगे आएं पत्रकार : अजय सिंह

पत्रकार सुरक्षा कानून को लेकर,विशेष सहमती पत्र पर हुई चर्चा

शीतल सिंह,कसया/ कुशीनगर। अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति (एबीपीएसएस) की एक बैठक कसया तहसील क्षेत्र साखोपार स्थित कैंप कार्यालय पर आयोजित हुई। जिसमें देश में पत्रकार सुरक्षा कानून को लेकर पत्रकारों से विशेष सहमती पत्र लेने और राष्ट्रपति, प्रधान मंत्री, तथा राज्यपाल को ज्ञापन सौंपने का निर्णय लिया गया।

यह भी पढ़े :हत्या के प्रयास में वांछित चल रहा 1 अभियुक्त गिरफ्तार

रविवार को आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष अजय प्रताप नारायण सिंह ने कहा कि एबीपीएसएस देश में लगातार पत्रकार हित को लेकर संघर्ष करता आ रहा है। संगठन का मिशन हैं पत्रकार सुरक्षा कानून लागू कराना। सभी के लिए कानून है लेकिन पत्रकारों के लिए कोई कानून नहीं है। इसके लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष जिग्नेश कलावड़िया के निर्देश पर इस कानून को लागू कराने की मुहिम चलाई जा रही है।सहमती पत्र के साथ हर जिले से ज्ञापन दिया जाएगा।

सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक आरके भट्ट ने कहा कि पत्रकारों की चुनौतियों को देखते हुए पत्रकार सुरक्षा कानून लाने के लिए मजबूती से आवाज उठाई जाय। मंडल अध्यक्ष अजय कुमार मिश्रा, मंडल सचिव अजय कुमार सिंह, जिला उपाध्यक्ष सतीश कुमार पाण्डेय, जिला उपाध्यक्ष विनय तिवारी, ब्रजेश पांडेय, जिला सचिव आफताब आलम, जिला उपाध्यक्ष विजय कुमार यादव ने संगठन की मजबूती पर बल दिया।

जिला कार्यसमिति समिति सदस्य अर्जुन वेदांत ने कहा कि पत्रकार को लोकतंत्र के स्तंभ हमें कहा जाता है लेकिन लोकतंत्र के तीनों स्तंभ पत्रकार हित की बात नहीं करते। हम अगर मरते हैं तो कोई मदद को आगे नहीं आता। संगठन भी नहीं। हम खबर लिखकर पक्ष बन जाते हैं। इसलिए संगठन कोई भी हो अपने हक के लिए सभी पत्रकारों को आगे आना होगा।

नैतिक मूल्यों की पत्रकारिता को लेकर प्रशिक्षण शिविर, जिला सम्मेलन, पत्रकार राहत कोष, पत्रकारों का टोल टैक्स माफ करने, आयुष्मान कार्ड बनाने, बीमा सुरक्षा की मांग को लेकर चर्चा की गई। अध्यक्षता जिलाध्यक्ष हृदया नन्द शर्मा और संचालन क्षेत्रीय महा सचिव विजय कुमार राव ने किया।

इस दौरान कोषाध्यक्ष पवन कुमार शर्मा, जिला सचिव सुधाकर उपाध्याय, मुन्ना राय, मंतोष जायसवाल, जिला संगठन मंत्री आशुतोष श्रीवास्तव, जिला संगठन मंत्री ज्ञानेश्वर बरनवाल, विनय उपाध्याय, कसया तहसील अध्यक्ष कामाख्या नारायण मिश्रा, अजय कुमार पाण्डेय, मस्तराज शर्मा, एबीपीएसएस महिला विंग की शीतल सिंह, संदीप कुमार सिंह, सरफराज आलम, जावेद शहाबुद्दीन, उमेश निषाद, संतोष सिंह, बिट्टू बाबू, संजय सिंह, उदित वर्मा सहित सैकड़ों पत्रकार मौजूद रहे।

यह भी पढ़े :नवजात की मौत स्वास्थ्यकर्मियों पर लगाया लापरवाही का आरोप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *