घनश्याम मणि, देवरिया। पुलिस अधीक्षक देवरिया विक्रान्त वीर के निर्देशन में होली के अवसर पर देवरिया शहर में निकलने वाले जुलूस को शांतिपूर्ण एवं सुरक्षित रूप से सम्पन्न कराने हेतु आज क्षेत्राधिकारी नगर संजय कुमार रेड्डी एवं ज्वाइंट मजिस्ट्रेट देवरिया श्रुति शर्मा के नेतृत्व में कोतवाली पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों, डॉग स्क्वायड टीम, ड्रोन टीम तथा आयोजकों के साथ मिश्रित आबादी में जुलूस मार्ग का भ्रमण एवं एरिया डोमिनेशन किया गया।
निरीक्षण के दौरान संवेदनशील एवं अति संवेदनशील स्थानों का जायजा लिया गया तथा सुरक्षा व्यवस्थाओं की समीक्षा की गई । ड्रोन कैमरों के माध्यम से प्रमुख चौराहों, संकरी गलियों एवं भीड़भाड़ वाले स्थानों की निगरानी की गई और डॉग स्क्वायड टीम ने सुरक्षा की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों की जांच की ।
इस दौरान आयोजकों एवं स्थानीय नागरिकों से संवाद स्थापित कर शांति एवं सौहार्द बनाए रखने की अपील की गई। ड्यूटी में लगे पुलिस कर्मियों को सतर्क रहने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत रिपोर्ट करने के निर्देश दिए गए हैं।
यह भी पढ़ें :बिहार हेतु तस्करी कर ले जायी जा रही मोटर सायकिल सहित अवैध देशी शराब बरामद, 3 शातिर अभियुक्त गिरफ्तार