अन्तर्राज्यीय शराब तस्करी गैंग का पर्दाफाश 20 लाख की शराब बरामद 1 गिरफ्तार

खुर्शीद आलम सिद्धिकी,कुशीनगर। थाना कोतवाली पडरौना पुलिस ने अंतर्राज्यीय शराब तस्करी गैंग का भंडाफोड़ करते हुए एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके पास से 22 पेटी रॉयल ग्रीन क्लासिक ब्लेंडेड और 40 शीशी व्हाइट एंड ब्लू व्हिस्की अंग्रेजी शराब (मेड इन हरियाणा) बरामद की। तस्करी के लिए इस्तेमाल की जा रही एक लग्जरी कार होण्डा सीआरबी सहित जब्त की गई कुल सामग्री की कीमत करीब 20 लाख रुपये आंकी गई है।

यह भी पढ़े :प्रवासी भारतीय मदद समूह निःस्वार्थ द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन 

गिरफ्तारी और बरामदगी

पुलिस अधीक्षक कुशीनगर संतोष कुमार मिश्रा के निर्देशन और अपर पुलिस अधीक्षक रितेश कुमार सिंह के पर्यवेक्षण में अवैध शराब तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई। क्षेत्राधिकारी सदर अभिषेक प्रताप अजेय के नेतृत्व में थाना कोतवाली पडरौना पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान एक चार पहिया वाहन होण्डा सीआरबी (नं. BR 01PJ 9613) को रोका। जांच के दौरान इसमें हरियाणा निर्मित अवैध शराब पाई गई।

गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान सुनील कुमार (पुत्र लक्ष्मण मेहता, निवासी ग्राम कजहा बभनी, वार्ड नं. 2, थाना गाम्हारिया, जनपद मधेपुरा, बिहार) के रूप में हुई है। पुलिस ने उसके पास से दो अलग-अलग नंबर प्लेट (HR 26 BB8280 और BR 01PJ 9613) भी बरामद की हैं, जिनका उपयोग वह पुलिस को चकमा देने के लिए करता था।

पूछताछ में खुलासा

पुलिस पूछताछ में अभियुक्त ने स्वीकार किया कि वह हरियाणा से अवैध शराब लाकर बिहार में ऊंचे दामों पर बेचता था। पुलिस से बचने के लिए वह अपनी कार का नंबर प्लेट बदलता रहता था।

कानूनी कार्रवाई

गिरफ्तारी के बाद आरोपी के खिलाफ मु.अ.सं. 170/2025 धारा 60/63/72 आबकारी अधिनियम व 341(1)/347(1) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

पुलिस टीम को सफलता

इस सफल अभियान में प्रभारी निरीक्षक रवि कुमार राय, उपनिरीक्षक आकाश कुमार सिंह, उपनिरीक्षक दीपक सिंह यादव, कांस्टेबल हरेराम यादव, कांस्टेबल उमेश यादव और कांस्टेबल सूरज मौर्या शामिल रहे।

पुलिस ने यह भी संकेत दिए हैं कि इस नेटवर्क से जुड़े अन्य आरोपियों की तलाश जारी है, और जल्द ही पूरे गिरोह का पर्दाफाश किया जाएगा।

यह भी पढ़े :अवैध गांजा तस्करी में संलिप्त अभियुक्त गिरफ्तार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *