कृष्णा यादव,तमकुहीराज/कुशीनगर! विधानसभा क्षेत्र तमकुही राज मेंपी डी ए चौपाल का प्रत्येक सेक्टर स्तरपर जनसंपर्क अभियान की गति तेज हो गई है प्रत्येक दिन किसी न किसी सेक्टर में समाजवादी पार्टी के नेताओं द्वारा जनसभा के माध्यम से पार्टी की नीतियों की जानकारी दी जा रही है।
जिसमें अधिक से अधिक लोग इकट्ठा होकर आए हुए जनप्रतिनिधियों की बातों को सुन रहे हैं तथा उसपर विचार विमर्श में लगे हुए हैं। शनिवार के दिन गौरी जगदीश प्राइमरी पाठशाला प्रांगण में पी डी ए कार्यक्रम के अंतर्गत पूर्व विधानसभा प्रत्याशी डॉक्टर उदय नारायण गुप्ता ने अपने संबोधन में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के द्वारा किए जा रहे कार्यों पर विस्तारित प्रकाश डालते हुए पिछड़ा दलित अल्पसंख्यक समाज को इंसाफ और हक दिलाने के लिए रात दिन एक करते हुए लोकसभा की कार्रवाई में प्रमुखता से पार्टी के द्वारा बातें उठाई जा रही हैं।
आमतौर पर देखा जा रहा है कि बेरोजगारी महंगाई तथा पी डी ए समाज के बेरोजगारों छात्रों नौजवानों के साथ सरकार द्वारा कोई लाभ नहीं दिया जा रहा है जिससे इस समाज के नौजवान पढ़ लिख करके सड़कों पर घूम रहे हैं बेरोजगार हैं इसकी लड़ाई हमेशा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव जी ने लड़ी है। तथा कहा है कि 2027 में सरकार बनने के बाद हक और हुकुम की लड़ाई में पी डी ए के लोगों को लाभ मिलेगा। ज्यादा से ज्यादा लोगों को पार्टी से जुड़ने का आह्वान किया है।
इस अवसर पर समाजवादी पार्टी के विधानसभा स्तर के सभी पदाधिकारी तथा गौरी जगदीश की गणमान्य लोग एवं भारी संख्या में जैन सामान उपस्थित रहे।
PDAचौपाल मे समाजवादी पार्टी की नीतियों का जनसमान्य को जनसभा मे दी गयी जानकारी
