सलमान, आगरा। आगरा के यमुना पार का रहने वालो चांदी कारोबारी चंद्रशेखर चाट अपने साथ एक महिला मित्र को लेकर घटिया आजम खां, हरीपर्वत स्थित होटल किंग पार्क एवेन्यू में लेकर पहुंचे, होटल में कमरा बुक कराया। कारोबारी महिला मित्र के साथ कमरा नंबर 205 में चला गया।
करीब एक घंटे बाद कारोबारी चंद्रशेखर चाट चीखता हुए कमरे से बाहर निकला, कारोबारी को आग की लपटों से घिरा देख कर्मचारी बचाने में जुट गए। अग्निशमन यंत्र से आग पर काबू पाने की कोशिश की लेकिन तब तक चंद्रशेखर चाट बुरी तरह से जल चुका था।
महिला मित्र के भी हाथ जले
कारोबारी चंद्रशेखर चाट को बचाने में महिला मित्र के भी हाथ जल गए। चीख पुकार मचने पर स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई, पुलिस के पहुंचने के बाद कारोबारी चंद्रशेखर चाट को निजी अस्पताल भिजवाया गया वहां से एसएन मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। वहीं, कारोबारी की महिला मित्र से पुलिस ने पूछताछ की।
डेढ साल से दोनों के बीच हो रही थी बात
पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि चांदी कारोबारी चंद्रशेखर चाट शादी शुदा है। उसके दो बच्चे भी हैं, उसी क्षेत्र की रहने वाली युवती का शादी के बाद विवाद हो गया था इसके बाद वह अपने मायके में रह रही थी। चंद्रशेखर चाट और युवती करीब डेढ़ साल से एक दूसरे के संपर्क में थे। पिछले दिनों युवती की उसके परिजनों ने शादी तय कर दी, इससे कारोबारी चंद्रशेखर चाट परेशान था, उसने महिला मित्र को बात करने क लिए बुलाया था।
बात करने के दौरान ही जब युवती ने दूसरी जगह शादी की बात कही तो वह गुस्से में आ गया, वह अपने साथ बोतल में संभवत पेट्रोल लेकर आया था युवती के सामने डालकर खुद को आग लगा ली।
यह भी पढ़े :सांसद रामजीलाल सुमन को अगर कुछ हुआ तो उसके जिम्मेदार सीएम योगी होंगे – अखिलेश यादव