लोगों ने अपनी ज्वैलरी गिरवी रख लाखों रुपये का लिया गोल्ड लोन, जांच में ज्वैलरी निकली नकली. कंपनी के होश उड़े, कर्मचारियों सहित 23 पर मुकदमा

सलमान,आगरा। आगरा में लोगों ने एक गोल्ड कंपनी को 87 लाख का चूना लगा दिया है। कंपनी की शास्त्रीपुरम आगरा ब्रंच में चार कर्मचारियों की मदद से नकली ज्वैलरी रखकर 37 लोन पास करा लिए गए।

यह भी पढ़ें :आगरा में सीएम योगी रहेंगे 3.5 घंटे मिनट टू मिनट कार्यक्रम जारी सुबह 8 बजे से इन मार्गों पर नहीं जा सकेगी कोई भी गाड़ी रूट डायवर्जन जारी

इसकी जानकारी होने पर कंपनी के होश उड़ गए। जांच में 87 लाख से अधिक का नुकसान कंपनी को हुआ है। जिसके बाद कंपनी के मैनेजर ने थाना सिकंदरा में चार कर्मचारियों सहित 23 के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।

शास्त्रीपुरम में है कंपनी की ब्रांच

केप्री ग्लोबल कैपिटल लिमिटेड मुंबई बेस्ट एक लोन कंपनी है. आगरा के शास्त्रीपुरम गोलचक्कर चौराहे पर कंपनी का ब्रांच आफिस बना हुआ है, कंपनी के रीजनल मैनेजर अमरेश श्रीवास्तव पुत्र मोहन कृष्ण श्रीवास्तव ने थाना सिकंदरा में धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज कराई है।

दर्ज कराई गई रिपोर्ट के अनुसार ग्राहकों के एक समूह ने अलग-अलग दिनों के दौरान अपनी नकली ज्वैलरी को गिरवी रखकर लोन पास करा लिया, इसमें कुछ कर्मचारियों का सहयोग रहा। कंपनी मैनेजर ने चार कर्मचारियों अजय प्रताप सिंह पुत्र रामवीर सिंह, रोहित उपाध्याय पुत्र हरिओम उपाध्याय, अर्जित सिंह जादौन पुत्र सुजीत कुमार और हरीमोहन पुत्र हरीओम सहित 23 के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।

रीजनल मैनेजर का कहना है कि इन कर्मचारियों के सहयोग से नकली ज्वेलरी के जरिए 37 लोन पास किए गए है। जिससे कंपनी को 87 लाख से अधिक का नुकसान हुआ है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।

यह भी पढ़ें :गंदे बैग के अंदर रखा था तीन करोड़ का माल पुलिस ने खोला तो देखकर उड़ गए होश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *