बिहार हेतु तस्करी कर ले जायी जा रही मोटर सायकिल सहित अवैध देशी शराब बरामद, 3 शातिर अभियुक्त गिरफ्तार

मनीष ठकुराई, तमकुहीराज /कुशीनगर। पुलिस अधीक्षक कुशीनगर के निर्देशन में अवैध शराब विक्री,निष्कर्षण व परिवहन के विरुध्द चलाये जा रहे अभियान के क्रम में दिनांक 06.03.2025 को थाना तमुहीराज पुलिस टीम द्वारा 02 नफर अभियुक्त भरत पटेल पुत्र रामदेव पटेल निवासी राजापुर थाना कुचायकोट जनपद गोपालगंज बिहार, मुकेश पुत्र विश्वनाथ साह साकिन तेतरिया भीचाराव थाना कटेया जनपद गोपालगंज बिहार को गिरफ्तार कर लिया गया।

यह भी पढ़ें :अज्ञात वाहनों की ठोकर से मार्ग दुर्घटनाओं में दो लोगों की मौत, परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल

फोटो कैप्शन – तस्करी में प्रयुक्त मोटरसाईकिल

मौके से 15 पेटी देशी अवैध शराब बंबटी व 01 अदद मोटर सायकिल यू0पी0 57 सी0 2449 की बरामदगी की गयी । बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर मु0अ0सं0 77/2025 धारा 60,72 आबकारी अधिनियम में अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

इसके अतरिक्त 01 अन्य अभियुक्त नरेश प्रसाद पुत्र पासपति निवासी भुलिया अगरवा थाना तरया सुजान जनपद कुशीनगर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 30 अदद देशी बबली बन्टी अवैध शराब बरामद कर मु0अ0सं0 76/2025 धारा 60 आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत कार्यवाही की गयी।

गिरफ्तार करने वाली टीम में थाना तमकुहीराज जनपद कुशीनगर प्र0नि0अमित शर्मा,उ0नि0 राजकपूर चौकी प्रभारी डिबनी बंजरवा थाना तमकुहीराज, थाना तमकुहीराज जनपद कुशीनगर उ0नि0 नवनीत राय,हे0कां0 कमलेश कुमार, कां0 राहुल कुमार शामिल रहे।

यह भी पढ़ें :अज्ञात वाहनों की ठोकर से मार्ग दुर्घटनाओं में दो लोगों की मौत, परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *