बरनवाल सेवा समिति एवं अहिबरन सेना द्वारा होली मिलन समारोह आयोजित

शीतल सिंह,कुशीनगर। जनपद के हाटा के हरि मैरिज हाल में बरनवाल सेवा समिति एवं अहिबरन सेना के द्वारा होली मिलन समारोह आयोजित किया गया जिसमें बरनवाल समाज के हजारों लोगों ने शिरकत की कार्यक्रम में अनेक बच्चे एवं बच्चियों ने शानदार परफॉमेंस कला, सांस्कृतिक गीत और डांस से सबका दिल जीत लिया।

यह भी पढ़े :एक भी ट्रांसफार्मर फुंका तो अधिकारी भी फुंकेगा बिजली कटी तो.. ऊर्जा मंत्री की धमकी

इससे पहले बरनवाल समाज के अगुआ महाराज अहिबरन जी के चित्र पर बरनवाल महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष शशिभूषण बरनवाल द्वारा पुष्प अर्पित कर व माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। बरनवाल सेवा समिति एवं अहिबरन सेना द्वारा आए सभी मुख्य अतिथिओं का स्वागत अभिनंदन किया गया।

होली मिलन कार्यक्रम में अनेक बच्चों ने बेहद शानदार प्रतिभा और उत्कृष्ट नृत्य एवं कविता द्वारा सबका मन मोह लिया। बरनवाल महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने अपने संबोधन में कहा हम सभी को यह गर्व महसूस करना चाहिए कि हम सभी लोग महाराज अहिबरन के वंशज हैं और हम सभी को एक दूसरे के सुख-दुख में साथ देना चाहिए। तो वही देवरिया रोटरी क्लब के अध्यक्ष अरुण बरनवाल ने कहा की मनुष्य को जीवन जीने के लिए जिस तरह से भोजन की जरूरत है ठीक उसी तरह से एक अपना निजी भवन की भी जरूरत है। जिसमें हम सभी बरनवाल परिवार के सदस्य एक जगह बैठकर अपनी अपनी समस्या एक दूसरे को साझा कर सकें।

मंच का संचालन विश्व हिन्दू महासंघ कुशीनगर जिला उपाध्यक्ष प्रतीक बरनवाल एवं अहिबरन सेना के प्रदेश अध्यक्ष धर्मेन्द्र बरनवाल और अहिबरन सेना- जिला अध्यक्ष शिवम बरनवाल सूर्यवंशी द्वारा किया गया।

कार्यक्रम में आए हुए बच्चों से कूपन निकालकर कूपन में लिखे गए नाम वाले व्यक्ति को बुलाकर विशिष्ट अतिथि के द्वारा सम्मानित किया गया।इस दौरान सिद्ध बरनवाल, शिवम् बरनवाल, प्रदेश अध्यक्ष उमेश बरनवाल, राजीव बरनवाल संयुक्त मंत्री, अरूण बरनवाल रोटरी क्लब जिलाध्यक्ष देवरिया,चौरी चौरा अध्यक्ष सुनील बरनवाल,दिलीप,कृष्णांजन, निरंकार बरनवाल, मेवालाल बरनवाल,आकाश बरनवाल के साथ साथ महिला समिति के सभी कार्यकत्री व हाटा विधानसभा क्षेत्र के समस्त सम्मानित बरनवाल बन्धु उपस्थित रहे।

यह भी पढ़े :पुलिस कांस्टेबल की पत्नी ने ऑनलाइन गेम से जीते एक करोड़, बुलेट और आईफोन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *