डीएम की अध्यक्षता में तहसील बरहज सभागार में सम्पूर्ण समाधान दिवस का किया गया आयोजन

कुल 45 शिकायती प्रार्थना पत्र हुए प्राप्त, जिसमे से 2 का मौके पर किया गया निस्तारण

घनश्याम मणि,देवरिया। जिलाधिकारी दिव्या मित्तल की अध्यक्षता में तहसील बरहज के सभागार में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन हुआ। इस अवसर पर जिलाधिकारी तथा पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर ने जनता की समस्याओं को गंभीरतापूर्वक सुना और उनके त्वरित समाधान हेतु संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश प्रदान किए।

यह भी पढ़ें :पडरौना सुभाष चौक के चर्चित फल विक्रेता के हत्यारे को उम्रकैद की सजा

जिलाधिकारी ने कहा कि भूमि विवादों का समाधान तथा सार्वजनिक भूमि पर अवैध अतिक्रमणों को हटाना प्रशासन की प्राथमिकताओं में शामिल है। लेखपाल अपने-अपने क्षेत्रों में भ्रमणशील रहें और भूमि विवाद से जुड़ी समस्याओं का समाधान कराये। जिलाधिकारी ने कहा कि जिन मामलों का समाधान आज नहीं हो सका है, उन्हें समयबद्धता एवं गुणवत्ता के साथ निस्तारित किया जाए।

पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर ने पुलिस विभाग से संबंधित मामलों की सुनवाई की और पुलिस अधिकारियों तथा थानाध्यक्षों को निर्देशित किया कि प्राप्त सभी शिकायतों का त्वरित समाधान प्राथमिकता के साथ किया जाए।

सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल 45 शिकायती प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए, जिनमें से 13 राजस्व विभाग, 8 पुलिस विभाग, 11 विकास विभाग, 7 खाद्य एवं रसद शिक्षा विभाग, एक समाज कल्याण विभाग और 5 अन्य विभागों से संबंधित थे।

मौके पर 2 शिकायती प्रार्थना पत्रों का समाधान किया गया, जबकि शेष 43 मामलों को संबंधित विभागों को समाधान हेतु सौंपा गया।सम्पूर्ण समाधान दिवस में जनपद के विभिन्न विभागों के अधिकारी, खंड विकास अधिकारी और थानाध्यक्षों की उपस्थिति रहे।

यह भी पढ़ें :मथौली चौकी प्रभारी बनने पर एसआई अरविंद कुमार राय को क्षेत्र वासी ,स्थानीय पुलिस स्टॉप समेत ने दी विदाई

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *