दुर्गा प्रसाद गुप्त,महाराजगंज। जनपद के ठूठीबारी में विंध्यवासिनी होमियो हॉल पर रविवार को होम्योपैथिक लगाए गए शिविर में ठूठीबारी क्षेत्र के लगभग 500 मारियो का चेकअप कुशल डॉक्टरों द्वारा किया गया और उन्हें निशुल्क दवा का वितरण किया गया।
बताते चले की ग्राम सभा ठूठीबारी में विंध्यवासिनी होमियो हॉल के संचालक डॉक्टर अभिषेक निगम ने रविवार को निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जिसमें होम्योपैथिक से डॉक्टर हरिकेश कुमार,डॉक्टर वी एस सिंह और डॉक्टर मुकेश प्रजापति ने सेवा दी सभी ने क्षेत्र से आए हुए मरीजो का चेकअप किया और उनको निशुल्क में दवा का भी वितरण किया।
विंध्यवासिनी होमियो हॉल के संचालक डॉक्टर अभिषेक ने बताया कि होम्योपैथ में सभी बीमारियों के इलाज का सबसे महत्वपूर्ण औषधि है और इसका शरीर पर कोई भी साइड इफेक्ट नहीं होता। आज चिकित्सा शिविर में पथरी, बीपी,शुगर,चर्म रोग,सफेद दाग, खुजली,मस्सा,जोड़ों की समस्या,महिला संबंधित समस्या,पुरुष संबंधी समस्या,बालों की समस्या,पेट की समस्या और खांसी इत्यादि के मरीज को डॉक्टरो की टीम ने देखा और सभी को निशुल्क दवा भी दी गई।
श्री निगम ने बताया कि आने वाले दिनों में भी ऐसे ही चिकित्सा शिविर लगाया जाएगा और लोगों को होम्योपैथिक के लिए जागरूक किया जाएगा क्योंकि बीमारियों का इलाज होम्योपैथ जड़ से करती है।इस लिए सभी लोग होम्यो पैथ को अपनाए।