बालक बालिका कबड्डी बैडमिंटन शतरंज खो खो का हुआ आयोजन  

वैष्णवी महिला महाविद्यालय रामपुर राजा के परिसर में हुआ आयोजन। हीरक जयंती पर ब्लाक स्तरीय आयोजन।

कृष्णा यादव,तमकुहीराज /कुशीनगर। दीनदयाल उपाध्याय विश्वविद्यालय गोरखपुर के हीरक जयंती समारोह के लिए ब्लाक स्तरीय प्रतियोगिता के दूसरे दिन शनिवार को नोडल केंद्र वैष्णवी महिला महाविद्यालय रामपुर राजा के परिसर में कबड्डी , बालिका वर्ग , बालक बर्ग , शतरंज बालक बर्ग , बालिका बर्ग खो खो बालक बर्ग बालिका बर्ग की प्रतियोगिता हुई ।

यह भी पढ़ें :सोशल मीडिया और समाज सेवा,दिखावा या वास्तविक योगदान ?-आयुष सिंह 

वैष्णवी महिला महाविद्यालय रामपुर राजा तमकुहीराज के क्रीड़ा प्रभारी सन्दीप सिंह की देख रेख में सभी प्रतियोगिताएं हुई । कबड्डी बालक बर्ग में विकु यादव ,बिजय वर्मा की टीम को प्रथम स्थान । अंकित कुशवाहा , रोहित की टीम को दूसरा स्थान , धोनी यादव , सोनू की टीम को तीसरा टीम ।

कबड्डी बालिका बर्ग में निधु पाल ,रागनी सिंह की टीम को दूसरा स्थान प्रथम स्थान , नेहा यादव की टीम द्वितीय स्थान , नेहा कुमारी , अंतिमा ठाकुर की टीम को तृतीय स्थान । बैडमिंटल बालक बर्ग में रवि दुबे , विकु यादव प्रथम , सदाम , अनूप गुप्ता , रेहान सिद्विकि , मो 0 कैफ टीम को तृतीय स्थान । शतरंज शाहिल कुशवाहा , अनूप गुप्ता , मु0 कैफ को प्रथम ,द्वितीय , तृतीय स्थान हासिल किये । इससे पहले कार्यवाहक प्राचार्य मीना राय , शिखा राय , सुप्रिया यादव , संदीप सिंह , गुड्डू राय आदि ने दीप प्रज्वलित माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की ।

प्रबन्ध समिति के कोषाध्यक्ष संदीप कुशवाहा ने कार्यक्रम शुरुआत करते हुऐ कहा कि छात्र – छात्राओं ने खेल का बेहतर प्रदर्शन किया है।

इस प्रतियोगिता में वैष्णवी महिला महाविद्यालय रामपुर राजा के अलावा विद्यावती देवी महाविद्यालय वैष्णवी नगर ( झरही ) तमकुहीराज के छात्र- छात्राओं ने भी हिस्सा लिया । इस अवसर पर पिंटू यादव , अनिल राय , रवि कुशवाहा , राधेश्याम यादव , वीरेंद्र साहनी सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें :गबन के मामले का पर्दाफाश कुल चालीस लाख रूपये तक की सम्पत्ति बरामद 5 आरोपी गिरफ्तार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *