(विजिलेंस ब्यूरो अरेस्टस SHO, ASI फॉर डिमांडिंग Rs 1,50,000 ब्राइब ) पंजाब को क्रप्शन फ्री करने की विजीलैंस ब्यूरो की मुहिम जारी है।
अनमोल अरोड़ा,जालंधर/ पंजाब। विजीलैंस ब्यूरो जालंधर के एसएसपी हरप्रीत सिंह मंडेर की टीम ने होशियारपुर के थाना बुल्लोवाल के एस.एच.ओ. रमन कुमार तथा ए.एस.आई. गुरदीप सिंह को रिश्वतखोरी के मामले में अरेस्ट किया है। एस.एच.ओ. और ए.एस.आई. पर 1.5 लाख रिश्वत लेने का आरोप है।
यह भी पढ़ें :जामा मस्जिद में ईद उल फितर का नमाज पढ़कर ईद मुबारक का त्यौहार सकुशल मनाया गया
विजिलेंस ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि जिला होशियारपुर के गांव असलपुर के रहने वाले व्यक्ति ने सीएम एंटी क्रप्शन हेल्प लाइन पर शिकायत दर्ज करवाई थी।शिकायत में बताया गया कि शिकायतकर्ता के भतीजे के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के अधीन केस दर्ज हुआ था।
शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि एस.एच.ओ. रमन कुमार व ए.एस.आई. गुरदीप सिंह द्वारा उसके बेटे को भी केस में नामजद करने के लिए धमका रहे थे। शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि थानेदार द्वारा डेढ लाख रूपए की रिश्वत एस.एच.ओ. रमन कुमार के नाम पर मांगी जा रही थी। बातचीत के पश्चात सौदा 1 लाख रूपए में तय हुआ। इस संबंधी शिकायतकर्ता द्वारा सबूत के तौर पर आडियो रिकार्डिंग भी विजिलैंस ब्यूरो को पेश की।
विजिलेंस ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि मामले की जांच के पश्चात एस.एच.ओ. व ए.एस.आई. के खिलाफ प्रिवेंशन ऑफ क्रप्शन एक्ट की धाराओँ के अधीन केस दर्ज करके दोनो को अरेस्ट किया गया। आरोपियों को अदालत में पेश किया जाएगा। इस मामले की आगे की जांच विजीलेंस ब्यूरो जालंधर रेंज के एस.एस.पी. हरप्रीत सिंह मंडेर के नेतृत्व में की जा रही है।