खुर्शीद आलम सिद्धिकी,कुशीनगर। जनपद कुशीनगर में अपर पुलिस महानिदेशक गोरखपुर जोन एवं पुलिस उप-महानिरीक्षक गोरखपुर रेंज के निर्देशन में पुलिस अधीक्षक कुशीनगर संतोष कुमार मिश्रा द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक कुशीनगर रितेश कुमार सिंह के नेतृत्व में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस मुठभेड़ में एक पशु तस्कर घायल हो गया। जिसे गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी के पास से अवैध तमन्चा के साथ कारतूस एवं चोरी की एक मोटरसाईकिल बरामद की गयी।
यह भी पढ़े :जिलाधिकारी ने अग्निकांड से फसलों की सुरक्षा को लेकर की बैठक दिए आवश्यक निर्दश

दिनांक 29.03.2025 को थाना कुबेरस्थान क्षेत्रान्तर्गत एक पशु तस्कर/गौकश की सूचना प्राप्त हुई। इस सूचना पर तत्काल योजना बनाते हुए पुलिस टीमों का गठन किया गया। जिसमें थाना कुबेरस्थान, थाना कोतवाली पडरौना, थाना रविन्द्रनगर धूस व साइबर सेल की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा थाना कुबेस्थान क्षेत्रान्तर्गत सेमरा हरदो कठकुइयां ढाला रोड के पास घेराबंदी कर चेकिंग की जा रही थी।
चेकिंग के दौरान एक मोटरसाइकिल आते दिखाई दिया, जिसको पुलिस टीम द्वारा रोकने का प्रयास किया गया तो मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति द्वारा लक्ष्य साधकर पुलिस टीम पर जान मारने की नियत से फायर किया गया। जवाबी प्रतिरक्षा में पुलिस टीम द्वारा फायरिंग की गयी, जिसमें अभियुक्त घायल हो गया।
जिसकी पहचान मनौव्वर पुत्र गुलाब हुसैन निवासी बसहिया बनवीरपुर थाना कोतवाली पडरौना जनपद कुशीनगर के रुप में हुई जिसको गिरफ्तार कर लिया गया।
मौके से उसके कब्जे से एक अदद अवैध तमन्चा .315 बोर मय 02 जिन्दा कारतूस, एक खोखा कारतूस, एक अदद चोरी की मोटरसाइकिल, एक अदद लकड़ी का ठीहा, एक अदद चाकू, एक अदद रस्सी तथा घटना में प्रयुक्त एक अदद मोबाइल फोन व 720/- रुपये नगद बरामद किया गया है। घायल/गिरफ्तार अभियुक्त को दवा ईलाज हेतु पुलिस अभिरक्षा में अस्पताल भेजा गया है। बरामदगी/गिरफ्तारी के आधार पर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
बरामदगी/गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम प्रभारी निरीक्षक मनोज पंत साइबर सेल जनपद कुशीनगर, प्रभारी निरीक्षक रवि राय थाना को0 पडरौना जनपद कुशीनगर मय टीम, थानाध्यक्ष स्वतंत्र कुमार सिंह थाना कुबेरस्थान जनपद कुशीनगर मय टीमथा, थानाध्यक्ष विनय कुमार मिश्रा थाना रवींद्रनगर धूस जनपद कुशीनगर मय टीम शामिल रहे।
यह भी पढ़े :नोटिस तामील के दौरान दरोगा ने दुकानदार को जड़ा थप्पड़ वीडियो हुआ वायरल